Saturday, May 17, 2008
सामूहिक बलात्कार करने वाले दो गिरफ्तार
गांगुली की हरभजन को सलाह ख़ुद पर काबू रखो
शाहरुख के बाद अब आमिर के निशाने पर सलमान
संदिग्ध सिमी सदस्य हिरासत में
विशेष जांच दल [एसआईटी] के सदस्यों ने सवाई माधोपुर जिले के बागी उदाई गांव के एक मदरसे के तीस वर्षीय शिक्षक साजिद को शनिवार तड़के तीन बजे हिरासत में ले लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार साजिद से जयपुर में पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि मंगलवार को जयपुर में हुए सात सिलसिलेवार विस्फोट में 75 लोग मारे गए थे और दो सौ से अधिक घायल हुए थे।
Friday, May 16, 2008
सहवाग पर दर्शकों की मार
जीत से उत्साहित होने की बजाए कप्तान सहवाग मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पूरे समय निराश नजर आए। सहवाग को यकीन ही नहीं हो रहा है कि उन्हें अपने ही घरेलू मैदान पर मैच के दौरान दर्शक दीर्घा से पत्थर मारा गया। उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्य की बात है कि भारत में एक भारतीय खिलाड़ी को ही निशाना बनाया गया। यह शर्मनाक है कि दिल्ली में ही दिल्ली के एक खिलाड़ी पर पत्थर फेंका गया।' खिलाड़ी का नाम पूछने पर उन्होंने कहा, 'सहवाग। मैं उस समय सीमा पर फील्डिंग कर रहा था जब मुझे पत्थर लगा।'
यह घटना डक्कन चार्जर्स की पारी के 19वें ओवर में घटी जब सहवाग डीप क्षेत्र में खड़े थे। वह अचानक अंपायर ब्रायन जर्लिग के पास दौड़े और कुछ कहा। मैच उस समय कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। दर्शकों को पता ही नहीं चल रहा था कि मैदान में क्या चल रहा है। दर्शकों ने अटकलें लगाई कि चीयरलीडर्स पर किसी ने फिकरा कसा है। सहवाग ने बाद में प्रेस कांफ्रेंस में बात स्पष्ट कर दी।
कोटला में दर्शकों पर पहली बार अंगुली नहीं उठी है। इंग्लैंड के हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटाफ ने अपनी किताब 'बींग फ्रेडी' में बताया कि 2002 के भारत दौरे पर वनडे मैच के दौरान यहां उन्हें निशाना बनाया गया। फ्लिंटाफ ने अपनी किताब में लिखा, 'मुझे लगा कि कोई चीज मेरे ऊपर गिरी। मैंने मैदान पर पत्थर गिरा हुआ देखा। उपमहाद्वीप में खेलते समय आपके ऊपर प्लास्टिक की बोतल फेंकी जा सकती है लेकिन आप पत्थर फेंके जाने की कल्पना भी नहीं कर सकते।' दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ [डीडीसीए] ने हालांकि फ्लिंटाफ के दावे का खंडन किया था।
Thursday, May 15, 2008
श्रीसंत को भी सजा क्यों नहीं
पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने यहां कहा कि हरभजन सिंह और श्रीसंत दोनों ही मैदान में बदसलूकी के लिए जिम्मेदार हैं, फिर अकेले भज्जी को ही सजा क्यों। इस मामले में श्रीसंत को भी सजा मिलनी चाहिए।आगरा छावनी चुनावों में प्रचार के लिए यहां आए शर्मा ने पत्रकारों से कल बातचीत करते हुए कहा कि मैदान में दोनों खिलाड़ियों ने बदसलूकी की थी, लिहाजा श्रीसंत को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ देना ठीक नहीं। आईपीएल टूर्नामेंट युवा पीढ़ी के लिए वरदान है। प्रतियोगिता में नई पीढ़ी के क्रिकेटरों के पास पुराने खिलाड़ियों के अनुभव से सीखने का यह सुनहरा अवसर है।एकदिवसीय टीम से पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बाहर किए जाने के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा कि यह गलत था। प्रदर्शन के आधार पर उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी थी।शर्मा का मानना है कि खिलाड़ी को एक बार टीम से बाहर कर दोबारा टीम में लिए जाने का मतलब यही है कि उसे बेवजह बाहर किया गया था।
Wednesday, May 14, 2008
समलैंकिग पुरुष ही पसंद : विक्टोरिया
पॉप गायिका, मॉडल और मशहूर फुटबाल खिलाड़ी डेविड बेकहम की पत्नी विक्टोरिया बेकहम का मानना है कि उन्हें केवल समलैंकिग पुरुष ही पसंद करते हैं। वेबसाइट thesun.co.uk ने विक्टोरिया के हवाले से कहा, “जिस भी पुरुष ने मुझे पसंद किया वे सभी समलिंगी रहे हैं। दरअसल, मैं भी उन्हें पसंद करती हूं।” गौरतलब है कि पति डेविड बेकहम की छवि भी 'मेट्रोसेक्सुअल' की है। डेविड महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधनों का खूब प्रयोग करते हैं। हाल ही में डेविड ने विक्टोरिया के अंत:वस्त्रों को पहन लिया था।
आतंकी निशाने पर प्रणव
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को यह खुफिया सूचना मिली थी कि रक्षा जैसे कई सामरिक महत्व के विभाग देख चुके मुखर्जी की हत्या किए जाने के षड्यंत्र को अंजाम देने की तैयारी में आतंकियों ने हाल ही में रिहर्सल की है। खुफिया सूत्रों ने बताया कि लश्कर-ए-तोइबा और जैश-ए-मुहम्मद जैसे पाकिस्तान और बांग्लादेश आधारित आतंकी गुट जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त मुखर्जी को अपने हमले का शिकार बनाने की योजना बना रहे हैं। सूत्रों के अनुसार होश उड़ा देने वाली इस खुफिया खबर पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल पुलिस को उचित कदम उठाते हुए मुखर्जी की त्रुटि रहित सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे।
रक्षा मंत्री रह चुके मुखर्जी विदेश मंत्री होने के साथ भारत-अमेरिकी परमाणु करार पर विचार-विमर्श के लिए बनी संप्रग वाम समिति के प्रमुख भी हैं। इसके अलावा वह अन्य कई मुद्दों पर गठित मंत्रियों के अनेक समूहों के भी अध्यक्ष हैं। मुखर्जी की सुरक्षा सुनिश्चित करने संबंधी गृह मंत्रालय के इस परिपत्र को पश्चिम बंगाल पुलिस को भी भेजा गया है। गौरतलब है कि मुखर्जी का गृह राज्य पश्चिम बंगाल है, जहां वह अक्सर आया जाया करते हैं।
उधर, दुबई में मुखर्जी ने अमीरात के कैबिनेट मामलों के मंत्री मोहम्मद अल जेरगावी से भी मुलाकात की। दुबई एक्जीक्यूटिव काउंसिल के साथ भी उनकी बातचीत हुई, जहां उन्हें भारत में निवेश की इच्छुक अमीरात की कंपनियों की योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई।
दुबई में व्यावसायिक हस्तियों को संबोधित करते हुए मुखर्जी ने विश्व में भारत को निवेशकों के लिए अत्यधिक पसंदीदा स्थलों में से एक के रूप में पेश किया। उन्होंने खाड़ी के उद्यमियों से भारत में नए आकर्षक अवसरों का लाभ उठाने को कहा।
सोमवार को अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला से बातचीत के दौरान उन्होंने भारत-अरब अमीरात संयुक्त समिति की प्रगति तथा सुरक्षा और सैन्य संबंधों को मजबूत करने तथा विश्व में बढ़ रही खाद्य वस्तुओं की कीमतों के चलते एक-दूसरे का सहयोग करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
पाकिस्तानी सुन्दरियो पर फ़िदा किस्सिंग मास्टर
स्थानीय विज्ञापनों में हाशमी को पाकिस्तानियों के साथ उनके जुड़ाव को लेकर ही दर्शाया गया है। पाकिस्तान की सांस्कृतिक राजधानी में हाशमी की फिल्म जन्नत को लांच किया गया। यह शहर क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के कारण चर्चा में रहा है।
कल रात हुए इस प्रीमियर में हाशमी के साथ फिल्म निर्माता महेश भट्ट उनके भाई निर्माता मुकेश भट्ट और फिल्म की नायिका सोनल चौहान ने भाग लिया। इस फिल्म का निर्माण पाकिस्तान के सोहेल खान के साथ किया गया है।
भजी पर पांच वनडे मैचों की पाबंदी
अनुशासन समिति के अध्यक्ष शरद पवार की मौजूदगी में यह बैठक मुंबई में हुई जिसमें आईपीएल व बीसीसीआई के अधिकारियों ने इस भारतीय हरभजन सिंह पर पांच वनडे मैचों की पाबंदी लगाई। जिस कारण वह बांग्लादेश दौरे से पूर्ण रूप से बाहर हो गए है और पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के शुरुआती दो मैचों में भी उन्हे नहीं खिलाया जाएगा। वहीं उन्हे यह भी चुनौति दी गई की अगर वह भविष्य में इस तरह की कोई भी गलती दोहराते है तो उन पर अजीवन प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
इससे पहले इस मामले की जांच के लिए नियुक्त आयुक्त सुधीर नानावटी ने मंगलवार को अनुशासन समिति को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी जिसको ध्यान में रखकर समिति ने अपना फैसला सुनाया। इस ऑफ स्पिनर को पहले ही इस सत्र के आईपीएल से प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिसमें यह इस लीग बाकी बचे मैचों में नहीं खेल सकते है। इसके अलावा उन्हें करीब तीन करोड़ रुपये मैच फीस भी गंवानी पड़ी। श्रीसंत को भी मैदान पर आक्रामक बर्ताव के लिए फटकार लगाई गई थी।
भारतीय टीम के अभिन्न अंग हरभजन ने 25 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल के मैच के बाद श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। मुकेश अंबानी की मुंबई टीम के लिए तीन करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदे गए थे।
Tuesday, May 13, 2008
धमाकों से दहला जयपुर
मरने वालों में दो बच्चियों समेत नौ महिलाएं
अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर गुलाबी शहर जयपुर को आतंकियों ने अपने निशाने पर लेते हुए एक के बाद एक छह स्थानों पर सात धमाकों से लाल कर दिया। शहर में पहली बार हुए आतंकी धमाकों में 70 लोग मारे गए जबकि डेढ़ सौ के करीब घायल हुए। मरने वालों में दो बच्चियों समेत नौ महिलाएं हैं। पुलिस के अनुसार धमाकों को अंजाम देने के लिए साइकिल का इस्तेमाल किया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री जोधपुर से जयपुर लौटीं। उनके साथ ही विमान से डाक्टरों की टीम भी आई थी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी उनसे बात कर हालात का जायजा लिया। राज्यपाल एसके सिंह और राज्य के गृह मंत्री गुलाब चंद कटरिया ने भी रात में घटना स्थल का दौरा किया। इस बीच राज्य सरकार ने विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की। गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए एक लाख रुपये और कम घायल लोगों को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की।
मंगलवार की शाम सात बजकर 40 मिनट पर पहला धमाका सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर के निकट हुआ। इसके बाद जौहरी बाजार में नेशनल हैंडलूम के सामने धमाका हुआ। बड़ी चौपड़ [माणक चौक के पास] दो और छोटी चौपड़, चांदपोल हनुमान मंदिर के पास और खंदा मानक चौक पर एक-एक धमाके हुए। आतंकियों के निशाने पर शहर के दोनों हनुमान मंदिर थे। मंगलवार की वजह से यहां पर भक्तों की काफी भीड़ थी। इन्हीं मंदिरों में से एक चांदपोल हनुमान मंदिर के पास से पुलिस ने एक बम भी बरामद किया। सभी धमाके 12 मिनट के अंदर हुए। आतंकियों ने धमाकों के लिए जिन स्थानों को चुना वे देशी-विदेशी पर्यटकों के भरे रहते हैं। सूत्रों ने अनुसार इस विस्फोट में आरडीएक्स का इस्तेमाल नहीं किया गया।
एक के बाद एक हुए इन भीषण धमाकों से पूरा शहर दहल उठा। एक धमाका होंडा सिटी कार के निकट हुआ जिससे उसमें बैठे छह व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को शहर के प्रमुख सवाईमानसिंह अस्पताल के अलावा संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल, सांगानेरी गेट महिला अस्पताल में भी दाखिल कराया गया है। जिसमें कई की हालत नाजुक है। अस्पतालों में खून की कमी होने की वजह से वहां खून देने वालों की कतार लग गई है। यहां का दृश्य काफी वीभत्स है। चारों ओर चीख-पुकार मची हुई है। लोग अपने परिजनों की तलाश में यहां पहुंच रहे थे। कई लोग ऐसे भी हैं जो देर रात तक अपने घर नहीं पहुंचे हैं।
धमाकों के बाद जयपुर की सीमा सील कर दी गई है। धमाकों के पीछे किसका हाथ है और उसका उद्देश्य क्या है इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो सकी है। किसी आतंकी संगठन ने भी अभी तक इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। विस्फोट के कारण पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई। हाई अलर्ट के साथ पूरे शहर में पुलिस ने तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया।
यहां विस्फोटों की जांच में मदद करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस का आतंकवाद रोधी दस्ता घटना स्थलों का दौरा करेगा। दस्ते के प्रमुख हेमंत कारकरे ने बताया कि यह दस्ता दो दिन में जयपुर के लिए रवाना हो जाएगा और स्थानीय जांचकर्ताओं के साथ बैठक करेगा।
Monday, May 12, 2008
अश्लील शब्द का प्रयोग किया मेडोना ने
मशहूर पॉप स्टार मडोना एक नए विवादों में फंस गई हैं। एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दो बार अश्लील शब्द का प्रयोग किया। वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के अनुसार कार्यक्रम में अश्लील शब्द के प्रसारण को लेकर दर्शकों ने भी विरोध किया।पढ़ें:- टेलीविजन कार्यक्रम में मडोना ने 'हंग हप' गीत के बारे में दर्शकों को बता रही थी। इसी दौरान उन्होंने दो बार अश्लील शब्दों का प्रयोग किया। गौरतलब है कि इससे पहले भी वह अपने पहनावे को लेकर विवादों में फंस चुकी हैं।
राखी सावंत दक्षिण में धूम मचा रही है
वैसे तो यह शूटिंग रामानायडू सिने विलेज में हो रही है, लेकिन राखी के चर्चे पूरे शहर में हैं। राखी भी हैदराबाद से अपना प्यार खुल कर जता रही हैं। वह कहती हैं, मैंने पहले भी तेलुगू फिल्मों में काम किया है। इस बार तेलुगू फिल्मों में वापसी भले ही लंबे समय बाद हो रही है, लेकिन कारपोरेट शोज के लिए मैं अक्सर हैदराबाद आती रहती हूं। मुझे हैदराबादी खाना बेहद पसंद है। राखी जिस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, उसमें हीरो नितिन हैं। फिल्म के निर्माता और निर्देशक क्रमश: डीएस राव और टी. श्रीनिवास कुमार हैं। श्रीनिवास इस फिल्म से निर्देशन की शुरुआत कर रहे हैं। कोरियोग्राफर अम्मा राजेशखर का राखी के साथ काम करने का यह पहला मौका है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि गाना हिट रहेगा।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी विजय माल्या की बेंगलूर की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर महज 143 रन ही बना सकी। पंजाब के तेज गेंदबाजों की सधी गेंदबाजी के सामने उसके बल्लेबाज जूझते नजर आए। प्रीति जिंटा और नेस वाडिया की टीम की तरफ से जेम्स होप्स [27] और मार्श की सलामी जोड़ी ने एक मजबूत नींव रखी जिसकी बदौलत पंजाब ने आसान जीत दर्ज की। इन दोनों ने 42 रन की भागीदारी निभाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
मार्श ने पिछले मैच में 58 रन की पारी खेली थी। उन्हें 12 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला था लेकिन इसके बाद उन्होंने विपक्षी खिलाडि़यों को ऐसा कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने पारी के 11वें ओवर में डेल स्टेन की गेंद पर 19 रन बनाए और महज 35 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। मार्श ने अपनी इस 74 रन की नाबाद पारी में सिर्फ 51 गेंदों का सामना किया जो नौ चौके और दो छक्कों से जडि़त थी।
इससे पहले तेज गेंदबाजों की तिकड़ी एस श्रीसंत इरफान पठान और वीआरवी सिंह ने सधी गेंदबाजी की और ऑफ स्टंप की तरफ अपना आक्रमण बनाए रखा। उन्होंने बल्लेबाजों को मुश्किल में डाले रखा जिससे विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को रन बनाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर [39] और कप्तान राहुल द्रविड़ [29] ही ऐसे बल्लेबाज थे जो इन गेंदबाजों के खिलाफ थोड़ी मशक्कत कर पाए।
द्रविड़ ने ऐसी पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जो गेंदबाजों के लिए मददगार थी। पंजाब की टीम के लिए श्रीसंत ने बढि़या प्रदर्शन किया और उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 29 रन दिए। युवा लेग स्पिनर पीयूष चावला ने भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया और उन्होंने दो विकेट चटकाए।
एक ही प्रांत बेचुआन में करीब 5000 लोगों की मौत
भूकंप से ध्वस्त हुए स्कूलों में कम से कम 900 बच्चों के दबे होने की आशंका है।
आज मध्य चीन में 7.8 तीव्रता का तगड़ा भूकंप आया था जिसके झटके पाकिस्तान से लेकर थाईलैण्ड और वियतनाम तक में महसूस किए गए थे।
चीन के दक्षिण पश्चिमी प्रांत सिचुआन में आए इस जोरदार भूकंप से करीब 900 बच्चों के ध्वस्त इमारतों के मलबे में दबने की आशंका है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिंहुआ’ ने भूकंप के कारण दोपहर तक 107 लोगों के मरने की पुष्टि की थी और 34 के जख्मी होने की खबर दी थी, लेकिन अब कहा है कि मरने वालों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ सकती है।
एजेंसी के अनुसार चोंगगिंग कस्बे में भूकंप के कारण कई स्कूलों की इमारत और एक पानी की टंकी ढह गई। हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि मलबे में दबे बच्चे जिंदा हैं या उनकी मौत हो गई है।
सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू से लगभग 100 किमी दूर आए इस भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.8 आंकी गई। भूकंप का केन्द्र चेंगदू से 92 कि.मी. दूर उत्तर-पश्चिम में स्थित था।
यह जगह राजधानी बीजिंग से 2090 किमी दक्षिण पश्चिम में स्थित है। भूकंप का असर राजधानी बीजिंग और शंघाई सहित थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी महसूस किया गया।
अमेरिकी मौसम विभाग के अनुसार इसी स्थान पर भूकंप के बाद भारतीय समयानुसार 12 बजकर 13 मिनट पर 6.0 तीव्रता और फिर एक बजकर 24 मिनट पर 5.4 तीव्रता वाला भूकंप का झटका फिर से आया।
भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसके झटके चीन और बैंकॉक के अलावा विएतनाम और पाकिस्तान तक महसूस किए गए।
एजेंसी ने खबर दी है कि चीन सरकार के प्रमुख वेन जिआबाओ भूकंप प्रभावित क्षेत्र के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। साथ ही चीन की सेना को भी भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहतकार्य जुटाने के आदेश दे दिए गए हैं।
मॉडल से रेप की कोशिश
मॉडल के मुताबिक फोटोग्राफर का लाडो सराय में घर है। घर के ही बेसमेंट में उसका स्टूडियो है। मॉडल ने बताया, ' मैं रविवार को डेढ़ बजे फोटो शूट के लिए उसके घर गई। फोटो शूट रात आठ बजे तक बिना रुके चलता रहा। तभी मेरा एक जरूरी फोन आया। इससे वह नाराज हो गया। जब मैं वहां से जाने को हुई, तो उसने मेरा रास्ता रोक लिया। मॉडल का आरोप है कि इसके बाद फोटोग्राफर ने दरवाजा बंद कर दिया। मोबाइल छीनकर उसे फर्श पर धक्का दे दिया गया। इसके बाद वह मेरे कपड़े उतारने की कोशिश करने लगा। मैंने किसी तरह मोबाइल से पुलिस को 100 नंबर पर फोन किया। जैसे ही उसने पुलिस ऑफिसर की आवाज सुनी, वह डर गया। इस
माल्या ने अब द्रविड़ पर साधा निशाना
विजय माल्या ने द्रविड़ के टीम सिलेक्शन पर उंगली उठाते हुए कहा, ' मैं अपनी टीम में दूसरे खिलाड़ियों को चाहता था लेकिन द्रविड़ के अनुभव को देखते हुए मैंने उन पर भरोसा कर लिया और चारु शर्मा भी उनके फैसलों का समर्थन कर रहे थे। नीलामी के बाद मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा भी था कि यह तो टेस्ट टीम लग रही है लेकिन मुझे लगा कि द्रविड़ और चारु ने मुझे सही सलाह दी है। '
पॉइंट्स टेबल में टीम के सबसे नीचे होने पर पीड़ा जताते हुए माल्या ने कहा, 'खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान मौजूद न रहना मेरी सबसे बड़ी गलती थी। दुर्भाग्य से क्रिकेट में कप्तान ही टीम का बॉस होता है।'
विजय माल्या ने कहा, ' दूसरी नीलामी में जब द्रविड़ मौजूद नहीं थे तो मैंने अपने पसंद के खिलाड़ियों को लेना चाहा लेकिन तब चारु आश्वस्त नहीं दिखे और मैंने अपने कदम पीछे खींच लिए। मैं ही बाद में मिस्बा-उल-हक को लेकर आया। मुझे हार की वजहों के बारे में बताया गया कि प्रैक्टिस के लिए अच्छी सुविधा नहीं है और इंफ्रास्ट्रक्चर की भी कमी है। साथ ही यह भी कहा गया कि टीम के खिलाड़ियों में आपस में कोई जुड़ाव नहीं है।
मैंने सोचा इस तरह से चीजें नहीं चल सकतीं। इसलिए बृजेश पटेल को सीईओ बनाकर लाया। उम्मीद है कि बृजेश टीम को प्रैक्टिस के लिए अच्छी सुविधा मुहैया करा पाएंगे। मैं सिर्फ द्रविड़ से इतना कहना चाहता हूं कि इस टीम के साथ आप जो कर सकते हैं करिए और बढ़िया परिणाम दीजिए। न तो द्रविड़ और न ही मैं पॉइंट्स टेबल में टीम को सबसे नीचे देखकर खुश हैं।'
माल्य ने भले ही ताबड़तोड़ हमले किए हैं लेकिन द्रविड़ ने हमेशा की तरह इस विवाद पर भी चुप्पी साधे रखी है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा, ' हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, जाहिर है लोग खराब कमेंट करेंगे। हमारी टीम में क्वालिटी है, हम सिर्फ क्लिक नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन अभी छह मैच बचे हैं और ये हमारे लिए खुद को साबित करने के मौके हैं।'
माल्या ने अब द्रविड़ पर साधा निशाना
विजय माल्या ने द्रविड़ के टीम सिलेक्शन पर उंगली उठाते हुए कहा, ' मैं अपनी टीम में दूसरे खिलाड़ियों को चाहता था लेकिन द्रविड़ के अनुभव को देखते हुए मैंने उन पर भरोसा कर लिया और चारु शर्मा भी उनके फैसलों का समर्थन कर रहे थे। नीलामी के बाद मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा भी था कि यह तो टेस्ट टीम लग रही है लेकिन मुझे लगा कि द्रविड़ और चारु ने मुझे सही सलाह दी है। '
पॉइंट्स टेबल में टीम के सबसे नीचे होने पर पीड़ा जताते हुए माल्या ने कहा, 'खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान मौजूद न रहना मेरी सबसे बड़ी गलती थी। दुर्भाग्य से क्रिकेट में कप्तान ही टीम का बॉस होता है।'
विजय माल्या ने कहा, ' दूसरी नीलामी में जब द्रविड़ मौजूद नहीं थे तो मैंने अपने पसंद के खिलाड़ियों को लेना चाहा लेकिन तब चारु आश्वस्त नहीं दिखे और मैंने अपने कदम पीछे खींच लिए। मैं ही बाद में मिस्बा-उल-हक को लेकर आया। मुझे हार की वजहों के बारे में बताया गया कि प्रैक्टिस के लिए अच्छी सुविधा नहीं है और इंफ्रास्ट्रक्चर की भी कमी है। साथ ही यह भी कहा गया कि टीम के खिलाड़ियों में आपस में कोई जुड़ाव नहीं है।
मैंने सोचा इस तरह से चीजें नहीं चल सकतीं। इसलिए बृजेश पटेल को सीईओ बनाकर लाया। उम्मीद है कि बृजेश टीम को प्रैक्टिस के लिए अच्छी सुविधा मुहैया करा पाएंगे। मैं सिर्फ द्रविड़ से इतना कहना चाहता हूं कि इस टीम के साथ आप जो कर सकते हैं करिए और बढ़िया परिणाम दीजिए। न तो द्रविड़ और न ही मैं पॉइंट्स टेबल में टीम को सबसे नीचे देखकर खुश हैं।'
माल्य ने भले ही ताबड़तोड़ हमले किए हैं लेकिन द्रविड़ ने हमेशा की तरह इस विवाद पर भी चुप्पी साधे रखी है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा, ' हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, जाहिर है लोग खराब कमेंट करेंगे। हमारी टीम में क्वालिटी है, हम सिर्फ क्लिक नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन अभी छह मैच बचे हैं और ये हमारे लिए खुद को साबित करने के मौके हैं।'