Saturday, June 13, 2009
त्रिशा की हिन्दी फिल्मों में एंट्री
तमिल फिल्मों की मशहूर अदाकारा त्रिषा निर्देशक प्रियदर्शन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘खट्टा मीठा’ के जरिए हिन्दी सिनेमा जगत में अपने अभिनय पारी की शुरुआत करेंगी।
इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार उनके के साथ होंगे।
प्रियदर्शन ने बताया कि, "अक्षय फिल्म में कोई नया चेहरा चाहते थे तो मैंने त्रिषा का नाम सुझाया। उन्होंने उसकी कई फिल्में देखीं थी और इस वजह से त्रिषा को फिल्म में लिया गया।"
त्रिषा ने कहा कि, "प्रियदर्शन मेरे लिए सौभाग्यशाली निर्देशक हैं जिन्होंने मुझे तमिल फिल्मों पहली बार मौका दिया। अब वह हिन्दी फिल्मों में भी मुझे मौका दे रहे हैं।"
गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्माण अक्टूबर से आरंभ होगा। यह एक हास्य प्रधान फिल्म होगी।
भारत हारा
ड्वेन ब्रावो के आलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत को लार्ड्स के मैदान में जमीन पर लाते हुए ट्वंटी 20 विश्व कप सुपर 8 के मैच में सात विकेट से करारी शिकस्त दी। वेस्टइंडीज की टीम ने 154 रन के लक्ष्य को 18. 4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। ब्रावो ने पहले भारत के चार विकेट चटकाए और फिर बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 36 गेंद में 66 रन की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के जड़े थे।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिस गेल [22] ने जहीर खान के पहले ओवर में दो चौके जड़े, लेकिन फिर उन्हें कुछ सतर्कता बरतनी पड़ी क्योंकि इरफान पठान ने एंड्रयू फ्लेचर [0] को अपनी दूसरी गेंद में पवेलियन भेज दिया। हरभजन सिंह ने मेडन ओवर से शुरूआत की और गेल को कोई मौका नहीं दिया। इस बांए हाथ के बल्लेबाज ने यूसुफ पठान की गेंद पर शाट लगाने की कोशिश की और बल्ला छुआकर जहीर खान को शार्ट फाइन लेग पर कैच दे बैठे। भारतीय रणनीति में गेल को आउट करना अहम था, लेकिन ब्रावो के बारे में ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन अंत में ब्रावो ने भारत को संकट में डाला। उन्होंने लेंडिल सिमन्स [44] के साथ 58 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने शिवनारायण चंद्रपाल [नाबाद 18] के साथ मैच खत्म किया। सुपर आठ में अब भारतीय टीम की भिड़ंत रविवार को इंग्लैंड से होगी।
इससे पहले युवराज सिंह [67] व यूसुफ पठान [31] की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने सात विकेट पर 153 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मगर टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में ही उसे रोहित शर्मा [5] के रूप में पहला झटका लगा। तीसरे नंबर पर आए सुरेश रैना से बड़ी उम्मीद थी, मगर वे भी पांच रन के निजी स्कोर पर चलता बने। पांचवें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा, जब गौतम गंभीर [14] ड्वेन ब्रावो के शिकार हुए। गंभीर ब्रावो की शार्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में लेंडल सिमंस को कैच दे बैठे।
धौनी [11] भी 23 गेंद खेलने के बाद पवेलियन लौटे, आंद्रे फ्लेचर ने सीमारेखा के करीब उनका कैच च लपका। फ्लेचर हालांकि अगले ओवर में युवराज का कैच नहीं ले सके वर्ना भारत के लिए हालात और खराब हो सकते थे। वीरेंद्र सहवाग के चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद युवराज ने उपकप्तानी की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और भारत को संकट से उबारा। दूसरे छोर पर यूसुफ भी आक्रामक दिखे। उन्होंने ब्रावो की गेंद पर एक छक्का व चौका लगाकर भारत को जरूरत के समय अपनी मौजूदगी महसूस कराई। वेस्टइंडीज की ओर से ब्रावो ने 38 रन देकर चार और फिदेल एडवर्ड्स ने 24 रन पर तीन विकेट चटकाए।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिस गेल [22] ने जहीर खान के पहले ओवर में दो चौके जड़े, लेकिन फिर उन्हें कुछ सतर्कता बरतनी पड़ी क्योंकि इरफान पठान ने एंड्रयू फ्लेचर [0] को अपनी दूसरी गेंद में पवेलियन भेज दिया। हरभजन सिंह ने मेडन ओवर से शुरूआत की और गेल को कोई मौका नहीं दिया। इस बांए हाथ के बल्लेबाज ने यूसुफ पठान की गेंद पर शाट लगाने की कोशिश की और बल्ला छुआकर जहीर खान को शार्ट फाइन लेग पर कैच दे बैठे। भारतीय रणनीति में गेल को आउट करना अहम था, लेकिन ब्रावो के बारे में ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन अंत में ब्रावो ने भारत को संकट में डाला। उन्होंने लेंडिल सिमन्स [44] के साथ 58 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने शिवनारायण चंद्रपाल [नाबाद 18] के साथ मैच खत्म किया। सुपर आठ में अब भारतीय टीम की भिड़ंत रविवार को इंग्लैंड से होगी।
इससे पहले युवराज सिंह [67] व यूसुफ पठान [31] की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने सात विकेट पर 153 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मगर टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में ही उसे रोहित शर्मा [5] के रूप में पहला झटका लगा। तीसरे नंबर पर आए सुरेश रैना से बड़ी उम्मीद थी, मगर वे भी पांच रन के निजी स्कोर पर चलता बने। पांचवें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा, जब गौतम गंभीर [14] ड्वेन ब्रावो के शिकार हुए। गंभीर ब्रावो की शार्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में लेंडल सिमंस को कैच दे बैठे।
धौनी [11] भी 23 गेंद खेलने के बाद पवेलियन लौटे, आंद्रे फ्लेचर ने सीमारेखा के करीब उनका कैच च लपका। फ्लेचर हालांकि अगले ओवर में युवराज का कैच नहीं ले सके वर्ना भारत के लिए हालात और खराब हो सकते थे। वीरेंद्र सहवाग के चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद युवराज ने उपकप्तानी की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और भारत को संकट से उबारा। दूसरे छोर पर यूसुफ भी आक्रामक दिखे। उन्होंने ब्रावो की गेंद पर एक छक्का व चौका लगाकर भारत को जरूरत के समय अपनी मौजूदगी महसूस कराई। वेस्टइंडीज की ओर से ब्रावो ने 38 रन देकर चार और फिदेल एडवर्ड्स ने 24 रन पर तीन विकेट चटकाए।
युवी उपकप्तान बने
बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज युवराज सिंह को ट्वंटी 20 विश्व कप में चोटिल वीरेंद्र सहवाग की जगह भारतीय क्रिकेट टीम का उप कप्तान बनाया गया।
पिछले ट्वंटी 20 विश्व कप में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले 27 बरस के युवराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ लार्ड्स पर सुपर आठ चरण के मैच से पहले यह जिम्मेदारी सौंपी गई। बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन ने एक बयान में कहा, वीरेंद्र सहवाग की गैर-मौजूदगी में युवराज सिंह इंग्लैंड में आईसीसी ट्वंटी 20 विश्व कप में भारत के उप कप्तान होंगे। युवराज 2007-08 में कुछ समय के लिए भारतीय वनडे टीम के उप कप्तान रह चुके हैं। युवराज का उप कप्तान बनाया जाना अपेक्षित था क्योंकि टीम के सीनियर सदस्य होने के अलावा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। सहवाग कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
Tuesday, June 9, 2009
सहवाग टी 20 विश्व कप से बाहर
भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब टीम इंडिया के धुआंधार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग कंधा चोटिल होने के कारण ट्वंटी 20 विश्व कप से बाहर हो गए। वह कंधे की सर्जरी के लिए दक्षिण अफ्रीका जाएंगे।
आईपीएल में मैच के दौरान सहवाग का कंधा चोटिल हुआ था। जिसके बाद उन्हें ट्वंटी 20 विश्व कप टीम के साथ यह कहकर ले जाया गया कि वह इस चोट से कुछ समय के बाद उबर जाएंगे। सहवाग ने लंदन में अभी तक न तो कोई अभ्यास मैच खेला है और न ही नेट पर अभ्यास किया है। हालांकि इससे पहले मीडिया में कुछ खबरें भी आई थीं कि सहवाग और टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के बीच मतभेदों के चलते उन्हें अभ्यास मैच और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले लीग मैच से बाहर रखा गया।
आईपीएल में मैच के दौरान सहवाग का कंधा चोटिल हुआ था। जिसके बाद उन्हें ट्वंटी 20 विश्व कप टीम के साथ यह कहकर ले जाया गया कि वह इस चोट से कुछ समय के बाद उबर जाएंगे। सहवाग ने लंदन में अभी तक न तो कोई अभ्यास मैच खेला है और न ही नेट पर अभ्यास किया है। हालांकि इससे पहले मीडिया में कुछ खबरें भी आई थीं कि सहवाग और टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के बीच मतभेदों के चलते उन्हें अभ्यास मैच और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले लीग मैच से बाहर रखा गया।
Monday, June 8, 2009
राहत महसूस कर रहे हैं कोलिंगवुड
इंग्लैंड के कप्तान पाल कोलिंगवुड आईसीसी टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 48 रन की शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट में वापसी करने से राहत महसूस कर रहे हैं।
हालैंड की कमजोर टीम के हाथों टूर्नामेंट के पहले मैच में चार विकेट की शिकस्त के बाद इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर होने के खतरे के बीच गु्रप बी के मैच में पाकिस्तान से भिड़ा लेकिन टीम ने जीत के साथ अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। कोलिंगवुड ने जीत के बाद कहा, 'हम हालैंड से हार गए थे और इससे काफी गौरव जुड़ा था। हमें बड़ा झटका लगा था। आज लड़कों ने अच्छी बल्लेबाजी की।' उन्होंने कहा, 'टीम में काफी प्रतिबद्धता है। हम मैच जीतना चाहते थे। आज हमने एक उद्देश्य के साथ बल्लेबाजी की, गेंदबाजी में काफी दिमाग लगाया और हमारा क्षेत्ररक्षण बेहतरीन था।'
पाकिस्तान के कप्तान यूनुस खान ने हार के लिए लचर बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, 'अगर आप विकेट गंवाते हो तो 185 का लक्ष्य मुश्किल हो जाता है। विशेषक पहले छह ओवर में। यह काफी मायने रखता है क्योंकि जब आप 185 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे हो और साझेदारी नहीं निभाते तो मुश्किल बढ़ जाती है।' उन्होंने कहा, 'क्षेत्ररक्षण भी चिंता का विषय है। हमने कई कैच छोड़े।'
हालैंड की कमजोर टीम के हाथों टूर्नामेंट के पहले मैच में चार विकेट की शिकस्त के बाद इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर होने के खतरे के बीच गु्रप बी के मैच में पाकिस्तान से भिड़ा लेकिन टीम ने जीत के साथ अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। कोलिंगवुड ने जीत के बाद कहा, 'हम हालैंड से हार गए थे और इससे काफी गौरव जुड़ा था। हमें बड़ा झटका लगा था। आज लड़कों ने अच्छी बल्लेबाजी की।' उन्होंने कहा, 'टीम में काफी प्रतिबद्धता है। हम मैच जीतना चाहते थे। आज हमने एक उद्देश्य के साथ बल्लेबाजी की, गेंदबाजी में काफी दिमाग लगाया और हमारा क्षेत्ररक्षण बेहतरीन था।'
पाकिस्तान के कप्तान यूनुस खान ने हार के लिए लचर बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, 'अगर आप विकेट गंवाते हो तो 185 का लक्ष्य मुश्किल हो जाता है। विशेषक पहले छह ओवर में। यह काफी मायने रखता है क्योंकि जब आप 185 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे हो और साझेदारी नहीं निभाते तो मुश्किल बढ़ जाती है।' उन्होंने कहा, 'क्षेत्ररक्षण भी चिंता का विषय है। हमने कई कैच छोड़े।'
Sunday, June 7, 2009
‘बार्बी’ गुड़िया की तरह दिखेंगी करीना
सिनेमा जगत की अभिनेत्री करीना कपूर आगामी फिल्म ‘कमबख्त इश्क’ में लोकप्रिय गुड़िया ‘बार्बी’ की रूप में नजर आएंगी। फिल्म में करीना की मेकअप कलाकार मल्लिका भट्ट ने इस संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने कहा, “फिल्म में कुछ दृश्यों में करीना बार्बी की तरह दिखेंगी।” मल्लिका ने कहा कि फिल्म में करीना ने कुछ दृश्यों में बार्बी गुड़िया जैसे कपड़े पहने हैं।
उन्होंने कहा, “जब मैंने करीना को इस रूप में देखा तो मैं बोल पड़ी कि आप बार्बी गुड़िया की तरह दिख रही हैं।”
मल्लिका ने कहा कि फिल्म में करीना विभिन्न रूपों में नजर आएंगी। फिल्म ‘कमबख्त इश्क’ का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। फिल्म में करीना के अलावा अभिनेता अक्षय कुमार भी नजर आएंगे वहीं हॉलीवुड अभिनेता साइलवेस्टर स्टेलॉन, ब्रेंडॉन राउथ और डेनिस रिचर्ड भी पर्दे पर दिखेंगे।
अभी भी सुधार की जरूरत: धौनी
ट्वंटी 20 मैच में बांग्लादेश को 25 रन से हराने के बावजूद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा है कि शुरुआती और डैथ ओवरों में उनकी टीम को गेंदबाजी में सुधार करना होगा।
धौनी ने जीत के बाद कहा, इस जीत के बावजूद मुझे लगता है कि कई पहलुओं पर हमें सुधार करना होगा। मसलन शुरुआती और आखिर के ओवरों में गेंदबाजी और धारदार होनी चाहिए। उन्होंने 18 गेंद में 41 रन बनाने वाले युवराज सिंह की तारीफ करते हुए कहा, जब बीच के ओवरों में गौतम और मैं बल्लेबाजी कर रहे थे तो स्पिनरों को खेलना काफी मुश्किल हो गया था। गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी लिहाजा स्ट्रोक्स नहीं लग पा रहे थे। ऐसे में युवराज ने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को अच्छा स्कोर दिया। रोहित ने भी शीर्षक्रम पर अच्छी पारी खेली।
उन्होंने कहा, हमारे पास उम्दा स्पिन गेंदबाज थे जिससे हमें बांग्लादेश पर दबाव बनान का मौका मिला। प्रज्ञान और यूसुफ ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। यह पूछने पर कि क्या वे यूसुफ से आगे के मैचों में भी गेंदबाजी कराएंगे, धौनी ने कहा, हमारे पास दो नियमित स्पिनरों के अलावा रैना, रोहित, युवराज और यूसुफ जैसे कई विकल्प हैं। यह हालात पर निर्भर करता है कि कब कौन गेंदबाजी करेगा।
वहीं बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अशरफुल ने कहा, मध्यक्रम में अच्छी साझेदारियां नहीं बन पाने से उनकी टीम को पराजय का सामना करना पड़ा। अशरफुल ने कहा, हमने शुरुआत अच्छी की लेकिन मध्यक्रम में कोई साझेदारी नहीं बन सकी। हमने गेंदबाजी और बल्लेबाजी भी अच्छी की पर फील्डिंग स्तरीय नहीं थी। हमने 20 रन फालतू दे डाले।
उन्होंने हालांकि यकीन जताया कि आयरलैंड को अगले मैच में हराकर उनकी टीम सुपर आठ चरण में पहुंचेगी। चार ओवर में 21 रन देकर चार विकेट लेने के साथ मैन आफ द मैच बने प्रज्ञान ओझा ने कहा, ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण वाले मैच में यह प्रदर्शन उनके लिए यादगार है और इसे वह पूरी उम्र नहीं भुला सकेंगे।
भारत की जीत में युवी चमका
गौतम गंभीर [50] व युवराज सिंह [41] की शानदार पारियों और प्रज्ञान ओझा [4/21] की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने ट्वंटी 20 विश्व कप के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 25 रन से मात दी। भारत ने बांग्लादेश के सामने 181 रन का लक्ष्य रखा था। मगर बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 155 रन ही बना सकी।
बांग्लादेश की टीम ने तेज शुरुआत की, मगर तीसरे ओवर में उसे पहला झटका लगा। तमीम इकबाल यूसुफ पठान की गेंद पर स्टंप हो गए। उस समय टीम का स्कोर 24 रन था। कप्तान मुहम्मद अशरफुल व जुनैद सिद्दिकी ने तेज बल्लेबाजी करते हुए पांच ओवर में टीम का स्कोर 50 रन से ऊपर पहुंचा दिया। इस बीच अशरफुल [11] ईशांत शर्मा की गेंद पर गंभीर को कैच थमा बैठे। शाकिब उल हसन भी तेज खेलने में मैन ऑफ द मैच ओझा की गेंद पर स्टंप हो गए। एक समय बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 95 रन था। इसके बाद बांग्लादेश की टीम से जीत दूर होते चली गई। अंत में नईम इस्लाम ने 17 गेंद में 28 रन बनाकर जीत का अंतर जरूर कम करने की कोशिश की।
इसके पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की शुरुआत काफी अच्छी रही। रोहित शर्मा व गंभीर ने पहले विकेट की साझेदारी में 59 रन जोड़े। इस बीच रोहित [36] शाकिब उल हसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। तीसरे नंबर पर धौनी खुद बल्लेबाजी करने आए, मगर उन्होंने संभलकर खेलते हुए 21 गेंद में 26 रन बनाए। इसके बाद युवराज ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। युवराज ने 17 गेंद में तीन चौके व चार छक्के की मदद से 41 रन बनाए। सुरेश रैना ने भी आठ गेंद में 10 रन बनाए। अंतिम ओवर में इरफान पठान ने तीन गेंद में 11 रन बनाए और टीम का स्कोर 180 तक पहुंचाया।
बांग्लादेश की ओर से नईम इस्लाम ने दो विकेट झटके, जबकि रुबेल हुसैन, शहादत हुसैन व शाकिब उल हसन को एक-एक विकेट मिला।
बांग्लादेश की टीम ने तेज शुरुआत की, मगर तीसरे ओवर में उसे पहला झटका लगा। तमीम इकबाल यूसुफ पठान की गेंद पर स्टंप हो गए। उस समय टीम का स्कोर 24 रन था। कप्तान मुहम्मद अशरफुल व जुनैद सिद्दिकी ने तेज बल्लेबाजी करते हुए पांच ओवर में टीम का स्कोर 50 रन से ऊपर पहुंचा दिया। इस बीच अशरफुल [11] ईशांत शर्मा की गेंद पर गंभीर को कैच थमा बैठे। शाकिब उल हसन भी तेज खेलने में मैन ऑफ द मैच ओझा की गेंद पर स्टंप हो गए। एक समय बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 95 रन था। इसके बाद बांग्लादेश की टीम से जीत दूर होते चली गई। अंत में नईम इस्लाम ने 17 गेंद में 28 रन बनाकर जीत का अंतर जरूर कम करने की कोशिश की।
इसके पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की शुरुआत काफी अच्छी रही। रोहित शर्मा व गंभीर ने पहले विकेट की साझेदारी में 59 रन जोड़े। इस बीच रोहित [36] शाकिब उल हसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। तीसरे नंबर पर धौनी खुद बल्लेबाजी करने आए, मगर उन्होंने संभलकर खेलते हुए 21 गेंद में 26 रन बनाए। इसके बाद युवराज ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। युवराज ने 17 गेंद में तीन चौके व चार छक्के की मदद से 41 रन बनाए। सुरेश रैना ने भी आठ गेंद में 10 रन बनाए। अंतिम ओवर में इरफान पठान ने तीन गेंद में 11 रन बनाए और टीम का स्कोर 180 तक पहुंचाया।
बांग्लादेश की ओर से नईम इस्लाम ने दो विकेट झटके, जबकि रुबेल हुसैन, शहादत हुसैन व शाकिब उल हसन को एक-एक विकेट मिला।
गेल के सामने पंगु बने कंगारू
क्रिस गेल ने अपने चिर-परिचित अंदाज में खेलते हुए ट्वंटी 20 विश्व कप में आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पंगु बनाते हुए अपनी टीम को सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कंगारू टीम द्वारा दिए गए 170 रन के लक्ष्य को विंडीज टीम ने 15.5 ओवर में तीन विकेट गवांकर प्राप्त कर लिया।
इससे पहले आस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। जिसको विंडीज के गेंदबाज जीरोम टेलर ने गलत साबित करते हुए वॉटसन और खुद पोंटिंग को शून्य पर आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। टेलर ने मैच व अपने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर वॉटसन को सरवन के हाथों लपकवाया जबकि अगली दो गेंद वाइड फेंकने के बाद उन्होंने पोंटिंग को एलबीडब्ल्यू आउट किया। माइकल क्लार्क पर पारी को संभालने की जिम्मेदारी थी लेकिन वह भी फिदेल एडवर्ड्स की गेंद पर सुलेमान बेन को दो रन के निजी स्कोर पर कैच दे बैठे।
आस्ट्रेलियाई टीम के लगातार विकेट गिरने के बावजूद वार्नर एक छोर पर डटे रहे। हालांकि बै्रड हैडिन ने 24 रन बनाकर टीम की डूबती नैया को पार लगाने की कोशिश की लेकिन वह भी पोलार्ड की गेंद पर बेन के हाथों लपके गए। इसी बीच वार्नर ने 42 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से पचासा ठोका।
इससे पहले आस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। जिसको विंडीज के गेंदबाज जीरोम टेलर ने गलत साबित करते हुए वॉटसन और खुद पोंटिंग को शून्य पर आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। टेलर ने मैच व अपने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर वॉटसन को सरवन के हाथों लपकवाया जबकि अगली दो गेंद वाइड फेंकने के बाद उन्होंने पोंटिंग को एलबीडब्ल्यू आउट किया। माइकल क्लार्क पर पारी को संभालने की जिम्मेदारी थी लेकिन वह भी फिदेल एडवर्ड्स की गेंद पर सुलेमान बेन को दो रन के निजी स्कोर पर कैच दे बैठे।
आस्ट्रेलियाई टीम के लगातार विकेट गिरने के बावजूद वार्नर एक छोर पर डटे रहे। हालांकि बै्रड हैडिन ने 24 रन बनाकर टीम की डूबती नैया को पार लगाने की कोशिश की लेकिन वह भी पोलार्ड की गेंद पर बेन के हाथों लपके गए। इसी बीच वार्नर ने 42 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से पचासा ठोका।
Subscribe to:
Posts (Atom)