Saturday, July 26, 2008
युवराज सिंह ‘क्लीन बोल्ड’ !
भारतीय क्रिकेट जगत के मशहूर खिलाड़ी युवराज सिंह भले ही श्रीलंका टेस्ट श्रृखंला में भाग नहीं ले रहे हैं, लेकिन बल्लेबाजी नहीं करने के बाद भी वह ‘क्लीन बोल्ड’ हो गए हैं। उन्हें बोल्ड करने वाली कोई और नहीं, बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री बिपाशा बसु है।
एक तरफ जहां फिल्म जगत की इस ग्लैमरस अभिनेत्री ने पहले तो मॉडल से अभिनेता बने डिनो मोरिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया और उसके बाद जॉन अब्राहम के दिल पर दस्तक दी। वहीं क्रिकेट में सबके छक्के छुड़ाने वाले बल्लेबाज युवराज सिंह ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों को अपने रोब से बहुत प्रभावित किया। लेकिन अभिनेत्री किम शर्मा और दीपिका पादुकोण के साथ वह प्यार के मैदान में ज्यादा रन नहीं बना पाए।
आप सोचेंगे कि आखिर बिपाशा और युवराज का आपस में क्या संबंध? दरअसल, खेल के उत्पाद बनाने वाली एक कम्पनी ने बिपाशा बसु और युवराज सिंह को अपने ब्रांड के प्रचार के लिए अनुबंधित किया है। इस ब्रांड के प्रोमोशनल शूटिंग के दौरान बिपाशा और युवराज के बीच अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली।
युवराज सिंह इन दिनों अकेले हैं और अपनी जिन्दगी में प्यार की असफलताओं को लेकर दुखी भी। लिहाजा इस प्रोमोशनल शूटिंग के दौरान बिपाशा ने उन्हें अपनी मिसाल देते हुए समझाया कि, “जिन्दगी में पार्टनर तो आते-जाते रहते हैं, लेकिन इसका प्रभाव अपने करियर पर नहीं पड़ने देना चाहिए।” बिपाशा की सलाह के बाद अब युवराज सिंह का मूड अच्छा रहने लगा है और वह खुश रहने लगे हैं।
जाहिर है बिपाशा की बातों को सुनकर जहां बल्लेबाज युवराज सिंह ‘क्लीन बोल्ड’ हो गए हैं, वहीं जॉन अब्राहम के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है, कि कहीं बिपाशा की सलाह सच निकली तो उनके लिए काफी मुश्किल हो जाएगी।
भारत एक पारी और 238 रनों से पराजित
सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने भारत को एक पारी और 238 रनों से पराजित कर दिया।
पहली पारी में श्रीलंका के स्कोर 6 विकेट पर 600 (घोषित) के जवाब में अपनी पहली पारी में 233 रन बनाने वाली भारतीय टीम फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में महज 45 ओवरों में 138 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीलंका की टीम तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गई है।
श्रीलंका की जीत में महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की अहम भूमिका रही। मुरली ने कहर बरपाते हुए मैच में 110 रन देकर 11 विकेट झटके। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे युवा स्पिनर अजंता मेंडिस भी आठ विकेट चटकाने में सफल रहे।
चायकाल तक 103 रन पर छह विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम ने तीसरे और आखिरी सत्र के दौरान महज छह ओवर में श्रीलंकाई स्पिनरों के सामने घुटने टेक दिए। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सबसे अधिक 43 रन बनाए।
भारत का पहला विकेट भोजनावकाश से ठीक पहले सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सेहवाग के रूप में गिरा था। सेहवाग ने 13 रन बनाए। भारतीय टीम ने अपना दूसरा विकेट वीवीएस लक्ष्मण के रूप में 57 रन के कुल योग पर गंवाया। पहली पारी में सबसे अधिक 56 रन बनाने वाले लक्ष्मण को पदोन्नत करके तीसरे क्रम पर भेजा गया था, लेकिन वह 21 रन बनाने के बाद मेंडिस की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए।
तीसरे विकेट के रूप में भारत को सचिन तेंदुलकर से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी सस्ते में आउट हुए। 12 रन बनाने वाले सचिन का विकेट 82 के कुल योग पर गिरा। उन्हें मुरलीधरन ने तिलकरत्ने दिलशान के हाथों कैच कराया।
अच्छी लय में दिख रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा। गंभीर ने 90 गेंद पर चार चौकों की मदद से 43 रन बनाए। उन्हें मुथैया मुरलीधरन ने विकेट के पीछे एच. जयवर्धने के हाथों स्टंप कराया।
भारत ने अपना पांचवां विकेट पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रूप में गंवाया। गांगुली 04 रन बनाकर मुरलीधरन की गेंद पर तिलकरत्ने दिलशान के हाथों लपके गए। मुरली ने मैच में अपने हिस्से का नौवां विकेट झटका। भारत का छठा विकेट राहुल द्रविड़ के रूप में गिरा। द्रविड़ 10 रन अजंता मेंडिस की गेंद पर वार्णपूरा के हाथों लपके गए।
भारत का सातवां विकेट दिनेश कार्तिक के रूप में गिरा। कार्तिक को मुथैया मुरलीधरन ने कप्तान महेला जयवर्धने के हाथों लपकवाया। कार्तिक अपना खाता भी नहीं खोल सके। कार्तिक के रूप में मुरली ने इस मैच में अपना दसवां विकेट चटकाया।
भारत का आठवां विकेट कप्तान अनिल कुंबले के रूप में गिरा। उन्हें मुथैया मुरलीधरन ने 12 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। मुरलीधरन ने इस तरह मैच में अपना 11वां विकेट झटका।
इसके बाद तो श्रीलंका की जीत की महज औपचारिकता रह गई थी। मेंडिस ने नौवें विकेट के रूप में हरभजन सिंह और दसवें विकेट के रूप में जहीर खान को आउट कर इस पर मुहर लगा दी। ईशांत शर्मा पांच रन बनाकर अविजित रहे।
इससे पहले, तीसरे दिन के अपने स्कोर 6 विकेट पर 159 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी के कुल योग में 64 रन जोड़ने के बाद सिमट गई थी। भारत की ओर से वीवीएस लक्ष्मण ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। लक्ष्मण तीसरे दिन 19 रन पर नाबाद लौटे थे। लक्ष्मण ने 118 गेंद खेलकर छह चौके लगाए।
तीसरे दिन एक रन पर नाबाद लौटने वाले कप्तान अनिल कुंबले अपने स्कोर में एक रन का भी इजाफा नहीं कर सके और असंथा मेंडिस की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। हरभजन सिंह ने नौ रन बनाए, जबकि जहीर खान पांच रन पर आउट हुए। ईशांत शर्मा 13 रन बनाकर अविजित लौटे।
चौथे दिन के पहले सत्र में मेंडिस और मुरलीधरन ने पहली पारी में भारत के सभी विकेट झटके। मुरलीधरन ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए, जबकि अपना पहला टेस्ट खेल रहे मेंडिस ने चार विकेट लिए।
पहली पारी में श्रीलंका के स्कोर 6 विकेट पर 600 (घोषित) के जवाब में अपनी पहली पारी में 233 रन बनाने वाली भारतीय टीम फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में महज 45 ओवरों में 138 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीलंका की टीम तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गई है।
श्रीलंका की जीत में महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की अहम भूमिका रही। मुरली ने कहर बरपाते हुए मैच में 110 रन देकर 11 विकेट झटके। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे युवा स्पिनर अजंता मेंडिस भी आठ विकेट चटकाने में सफल रहे।
चायकाल तक 103 रन पर छह विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम ने तीसरे और आखिरी सत्र के दौरान महज छह ओवर में श्रीलंकाई स्पिनरों के सामने घुटने टेक दिए। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सबसे अधिक 43 रन बनाए।
भारत का पहला विकेट भोजनावकाश से ठीक पहले सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सेहवाग के रूप में गिरा था। सेहवाग ने 13 रन बनाए। भारतीय टीम ने अपना दूसरा विकेट वीवीएस लक्ष्मण के रूप में 57 रन के कुल योग पर गंवाया। पहली पारी में सबसे अधिक 56 रन बनाने वाले लक्ष्मण को पदोन्नत करके तीसरे क्रम पर भेजा गया था, लेकिन वह 21 रन बनाने के बाद मेंडिस की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए।
तीसरे विकेट के रूप में भारत को सचिन तेंदुलकर से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी सस्ते में आउट हुए। 12 रन बनाने वाले सचिन का विकेट 82 के कुल योग पर गिरा। उन्हें मुरलीधरन ने तिलकरत्ने दिलशान के हाथों कैच कराया।
अच्छी लय में दिख रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा। गंभीर ने 90 गेंद पर चार चौकों की मदद से 43 रन बनाए। उन्हें मुथैया मुरलीधरन ने विकेट के पीछे एच. जयवर्धने के हाथों स्टंप कराया।
भारत ने अपना पांचवां विकेट पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रूप में गंवाया। गांगुली 04 रन बनाकर मुरलीधरन की गेंद पर तिलकरत्ने दिलशान के हाथों लपके गए। मुरली ने मैच में अपने हिस्से का नौवां विकेट झटका। भारत का छठा विकेट राहुल द्रविड़ के रूप में गिरा। द्रविड़ 10 रन अजंता मेंडिस की गेंद पर वार्णपूरा के हाथों लपके गए।
भारत का सातवां विकेट दिनेश कार्तिक के रूप में गिरा। कार्तिक को मुथैया मुरलीधरन ने कप्तान महेला जयवर्धने के हाथों लपकवाया। कार्तिक अपना खाता भी नहीं खोल सके। कार्तिक के रूप में मुरली ने इस मैच में अपना दसवां विकेट चटकाया।
भारत का आठवां विकेट कप्तान अनिल कुंबले के रूप में गिरा। उन्हें मुथैया मुरलीधरन ने 12 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। मुरलीधरन ने इस तरह मैच में अपना 11वां विकेट झटका।
इसके बाद तो श्रीलंका की जीत की महज औपचारिकता रह गई थी। मेंडिस ने नौवें विकेट के रूप में हरभजन सिंह और दसवें विकेट के रूप में जहीर खान को आउट कर इस पर मुहर लगा दी। ईशांत शर्मा पांच रन बनाकर अविजित रहे।
इससे पहले, तीसरे दिन के अपने स्कोर 6 विकेट पर 159 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी के कुल योग में 64 रन जोड़ने के बाद सिमट गई थी। भारत की ओर से वीवीएस लक्ष्मण ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। लक्ष्मण तीसरे दिन 19 रन पर नाबाद लौटे थे। लक्ष्मण ने 118 गेंद खेलकर छह चौके लगाए।
तीसरे दिन एक रन पर नाबाद लौटने वाले कप्तान अनिल कुंबले अपने स्कोर में एक रन का भी इजाफा नहीं कर सके और असंथा मेंडिस की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। हरभजन सिंह ने नौ रन बनाए, जबकि जहीर खान पांच रन पर आउट हुए। ईशांत शर्मा 13 रन बनाकर अविजित लौटे।
चौथे दिन के पहले सत्र में मेंडिस और मुरलीधरन ने पहली पारी में भारत के सभी विकेट झटके। मुरलीधरन ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए, जबकि अपना पहला टेस्ट खेल रहे मेंडिस ने चार विकेट लिए।
Thursday, July 24, 2008
लंका पांच सो की और
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन टी के बाद श्रीलंका की ओर से थिलन समरवीरा ने भी सेंचुरी जड़ी और अभी वह नॉटआउट हैं। जबकि श्रीलंका का स्कोर 400 रन के पार हो गया है।
इससे पहले श्रीलंका के कैप्टन शानदार सेंचुरी बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें 135 के निजी स्कोर पर इशांत शर्मा ने आउट किया। इस तरह श्रीलंका ने चौथा विकेट गंवाया। उनकी जगह दिलशान क्रीज पर मोर्चा संभालने आए। तीसरे विकेट के रूप में वर्णपुरा 115 रनों की शानदार पारी खेलकर हरभजन की बॉल पर राहुल द्रविड़ को कैच दे बैठे।
बुधवार को टेस्ट के पहले दिन बारिश ने खेल में बहुत खलल डाला। बुधवार को केवल आखिरी सेशन में ही खेल शुरू हो पाया। इस सत्र में 42 ओवर फेंके जाने थे, लेकिन बारिश एक बार फिर विलेन बन गई और केवल 22 ओवरों का खेल मुमकिन हो पाया। श्रीलंका ने बारिश के कारण पहले दिन का खेल जल्दी बंद किए जाने के समय अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 85 रन बनाए। तब सलामी बल्लेबाज मालिंडा वर्णपुरा 60 और कैप्टन महेला जयवर्धने 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे।
श्रीलंका की पहली पारी में अब तक गिरने वाले दोनों विकेट भारत के तेज गेंदबाजों के हिस्से आए। युवा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने ओपनर माइकल वेंडॉर्ट (3) को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। वेंडॉर्ट के रूप में श्रीलंका ने पहला विकेट 7 रन के स्कोर पर खोया। अनुभवी ज़हीर खान ने कुमार संगकारा(12) को पहली स्लिप में राहुल द्रविड़ के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई और श्रीलंका का दूसरा विकेट 57 के स्कोर पर गिरा। भारत के तेज गेंदबाजों इशांत और ज़हीर ने खासी धारदार गेंदबाजी की। इस टेस्ट मैच की शुरुआत में विलंब हुआ। सिंहलीज़ स्पोर्ट्स क्लब मैदान के गीला होने के कारण पहले दो सेशन में कोई खेल नहीं हो पाया।
मैच जब शुरू हुआ तो श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहीर और इशांत ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की बागडोर संभाली। इशांत ने अपने दूसरे ओवर में ही भारत को पहली सफलता कामयाबी दिलाई। इशांत के इस ओवर की आखिरी गेंद श्रीलंका के बांए हाथ के बल्लेबाज माइकल वेंडॉर्ट के ऑफ स्टंप के बाहर पड़ने के बाद और बाहर निकली। वेंडॉर्ट ने इस गेंद का पीछा किया और गेंद बल्ले का किनारा लेती हुई विकेट कीपर कार्तिक के दस्तानों में समा गई।
इससे पहले श्रीलंका के कैप्टन शानदार सेंचुरी बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें 135 के निजी स्कोर पर इशांत शर्मा ने आउट किया। इस तरह श्रीलंका ने चौथा विकेट गंवाया। उनकी जगह दिलशान क्रीज पर मोर्चा संभालने आए। तीसरे विकेट के रूप में वर्णपुरा 115 रनों की शानदार पारी खेलकर हरभजन की बॉल पर राहुल द्रविड़ को कैच दे बैठे।
बुधवार को टेस्ट के पहले दिन बारिश ने खेल में बहुत खलल डाला। बुधवार को केवल आखिरी सेशन में ही खेल शुरू हो पाया। इस सत्र में 42 ओवर फेंके जाने थे, लेकिन बारिश एक बार फिर विलेन बन गई और केवल 22 ओवरों का खेल मुमकिन हो पाया। श्रीलंका ने बारिश के कारण पहले दिन का खेल जल्दी बंद किए जाने के समय अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 85 रन बनाए। तब सलामी बल्लेबाज मालिंडा वर्णपुरा 60 और कैप्टन महेला जयवर्धने 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे।
श्रीलंका की पहली पारी में अब तक गिरने वाले दोनों विकेट भारत के तेज गेंदबाजों के हिस्से आए। युवा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने ओपनर माइकल वेंडॉर्ट (3) को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। वेंडॉर्ट के रूप में श्रीलंका ने पहला विकेट 7 रन के स्कोर पर खोया। अनुभवी ज़हीर खान ने कुमार संगकारा(12) को पहली स्लिप में राहुल द्रविड़ के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई और श्रीलंका का दूसरा विकेट 57 के स्कोर पर गिरा। भारत के तेज गेंदबाजों इशांत और ज़हीर ने खासी धारदार गेंदबाजी की। इस टेस्ट मैच की शुरुआत में विलंब हुआ। सिंहलीज़ स्पोर्ट्स क्लब मैदान के गीला होने के कारण पहले दो सेशन में कोई खेल नहीं हो पाया।
मैच जब शुरू हुआ तो श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहीर और इशांत ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की बागडोर संभाली। इशांत ने अपने दूसरे ओवर में ही भारत को पहली सफलता कामयाबी दिलाई। इशांत के इस ओवर की आखिरी गेंद श्रीलंका के बांए हाथ के बल्लेबाज माइकल वेंडॉर्ट के ऑफ स्टंप के बाहर पड़ने के बाद और बाहर निकली। वेंडॉर्ट ने इस गेंद का पीछा किया और गेंद बल्ले का किनारा लेती हुई विकेट कीपर कार्तिक के दस्तानों में समा गई।
Tuesday, July 22, 2008
मसाला फिल्मों का निर्माण करेगी : शिल्पा
अभिनेत्री से निर्माता बनीं शिल्पा शेट्टी ने कहा है कि उनकी निर्माण कंपनी एस 2 पूरी तरह मसाला फिल्मों का निर्माण करेगी।
ब्रिटेन के रियलिटी शो बिग ब्रदर के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आईं शिल्पा कहती हैं, "भारतीय दर्शक आज भी सामाजिक फिल्मों की बजाए, हल्के-फुल्के मनोरंजन वाली व्यावसायिक फिल्में देखना पसंद करते हैं।" शिल्पा ने कहा, "सामाजिक फिल्में बनाकर मैं यहां अपना नुकसान करने नहीं आई हूं। हमारी कंपनी पूरी तरह से व्यावसायिक फिल्में बनाएंगी। सामाजिक फिल्में बनाने का मेरा कोई इरादा नहीं है।" शिल्पा के अनुसार सामाजिक विषय पर बनी 'तारे जमीन पर' जैसी गिनती की कुछ ही फिल्में दर्शकों को लुभा पाई हैं। वे कहती हैं कि उनकी फिल्मों में से 'लाइफ..इन ए मैट्रो' को सराहा गया, लेकिन एड्स पर बनी 'फिर मिलेंगे' न तो व्यावसायिक रूप से ही कुछ बेहतर कर पाईं और न ही कोई पुरस्कार ही जीत पाई, जो सचमुच दुखद है।
ब्रिटेन में ग्लोबल डाइवर्सिटी अवार्ड पा चुकीं शिल्पा को वहां की लीड्स मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है। इससे पहले इस यूनिवर्सिटी ने अमिताभ बच्चन, यश चोपड़ा और शबाना आजमी को भी डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया था।
शाहरुख और अक्षय कुमार में टक्कर
इस बार आपकी दीवाली आतिशबाजियों के साथ कुछ और धमाकेदार होने वाली है। यह बात साफ हो गई है कि सलमान खान की फिल्म ‘युवराज’ इस साल दीवाली के मौके पर प्रदर्शित नहीं होगी, वहीं शाहरुख खान की फिल्म ‘बिल्लो बार्बर’ दीवाली पर ही रिलीज होगी चूंकि 24 अक्टूबर को और कोई दूसरी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होने वाली थी, तो इस दिन प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘बिल्लो बार्बर’ और शाहरुख खान के लिए यह राहत की बात थी। लेकिन अब शायद ऐसा नहीं होगा।दीवाली के मौके पर इस बार शाहरुख खान को टक्कर देते नजर आएंगे अभिनेता की फिल्म ‘चांदनी चौक टू चाइना’ पहले 29 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी। अब रोहन सिप्पी, निखिल आडवाणी और वार्नर ब्रदर्स ने अपनी राय बदलते हुए इस फिल्म को दीवाली के मौके पर ही प्रदर्शित करने का फैसला लिया है। इस बार दीवाली के साथ-साथ सिने प्रेमियों को दो फिल्में ‘बिल्लो बार्बर’ और ‘चांदनी चौक टू चाइना’ का एक साथ लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। ऐसे में अब शाहरुख और अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के लिए ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाते नजर आएंगे।
विश्वास मत के दौरान एनडीए को करारा झटका
सदन में विश्वास मत के दौरान एनडीए को करारा झटका लगा है। 169 सदस्यों वाले एनडीए के कुल 14 सांसद ऐसे हैं जिनकी वजह से विपक्ष एकजुट नहीं रह सका। इनमें से आठ सांसद भाजपा के हैं, जिनकी सदस्यता समाप्त करने के लिए भाजपा संसदीय दल ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इनके नामों को छांट लिया गया है। चीफ व्हिप सांसद संतोष गंगवार के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष को इनके नाम सौंप दिए जाएंगे।
भाजपा के इन पांच बागी सांसदों में से एक उत्तर प्रदेश के बृज भूषण सरन सिंह हैं, जो पहले ही बगावत का ऐलान कर चुके हैं। दूसरे गुजरात के सोमा भाई पटेल हैं। जो कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से विवादों के चलते भाजपा के खिलाफ खड़े हो गए हैं। भाजपा को सबसे बड़ा झटका कर्नाटक में लगा है, जहां के तीन पार्टी संासदों ने एक साथ बगावत कर दी। यह हैं-मनोरमा माधवराज, एचटी संागिल्यिान और मंजूनाथ कुल्लू। इन पांच सांसदों ने संसद में सरकार के पक्ष में मतदान किया।
इसके अलावा तीन सांसद ऐसे हैं जिन्होंने गैरहाजिर होकर सरकार का परोक्ष में साथ दिया। इनमें से एक गुजरात के बाबू भाई कटारा हैं, यह वही सांसद हैं जो कि पिछले दिनों कबूतरबाजी के चक्कर में फंसे थे। दूसरे मध्य प्रदेश के चंद्रभान सिंह व तीसरे महाराष्ट्र के हरिभाऊ राठौर हैं। जो कि गैरहाजिर रहे। इस तरह से भाजपा को कुल आठ सांसदों का नुकसान हुआ है। कर्नाटक के एक सांसद श्रीकांत टप्पा गंभीर बीमारी के कारण नहीं आ सके।
भाजपा के अलावा एनडीए के अन्य सहयोगी दलों में भी सेंध लगी। इनमें से अकाली दल, शिवसेना व बीजू जनता दल के एक-एक सांसद पाले से खिसक गए। जबकि जनता दल यू के दो सांसदों ने एनडीए से बगावत की।
भाजपा के चीफ व्हिप सांसद संतोष गंगवार ने बताया कि भाजपा के व्हिप का उल्लंघन करने वाले सांसदों के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष को लिखकर दिया जा रहा है, इनकी सदस्यता समाप्त की जाएगी।
भाजपा के इन पांच बागी सांसदों में से एक उत्तर प्रदेश के बृज भूषण सरन सिंह हैं, जो पहले ही बगावत का ऐलान कर चुके हैं। दूसरे गुजरात के सोमा भाई पटेल हैं। जो कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से विवादों के चलते भाजपा के खिलाफ खड़े हो गए हैं। भाजपा को सबसे बड़ा झटका कर्नाटक में लगा है, जहां के तीन पार्टी संासदों ने एक साथ बगावत कर दी। यह हैं-मनोरमा माधवराज, एचटी संागिल्यिान और मंजूनाथ कुल्लू। इन पांच सांसदों ने संसद में सरकार के पक्ष में मतदान किया।
इसके अलावा तीन सांसद ऐसे हैं जिन्होंने गैरहाजिर होकर सरकार का परोक्ष में साथ दिया। इनमें से एक गुजरात के बाबू भाई कटारा हैं, यह वही सांसद हैं जो कि पिछले दिनों कबूतरबाजी के चक्कर में फंसे थे। दूसरे मध्य प्रदेश के चंद्रभान सिंह व तीसरे महाराष्ट्र के हरिभाऊ राठौर हैं। जो कि गैरहाजिर रहे। इस तरह से भाजपा को कुल आठ सांसदों का नुकसान हुआ है। कर्नाटक के एक सांसद श्रीकांत टप्पा गंभीर बीमारी के कारण नहीं आ सके।
भाजपा के अलावा एनडीए के अन्य सहयोगी दलों में भी सेंध लगी। इनमें से अकाली दल, शिवसेना व बीजू जनता दल के एक-एक सांसद पाले से खिसक गए। जबकि जनता दल यू के दो सांसदों ने एनडीए से बगावत की।
भाजपा के चीफ व्हिप सांसद संतोष गंगवार ने बताया कि भाजपा के व्हिप का उल्लंघन करने वाले सांसदों के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष को लिखकर दिया जा रहा है, इनकी सदस्यता समाप्त की जाएगी।
Monday, July 21, 2008
अब छठी गेंद पर काम कर रहा हूँ : अजंता मेंडिस
एशिया कप में बल्लेबाजों को चकमा देकर चर्चा में आए श्रीलंका के रहस्यमयी स्पिनर अजंता मेंडिस ने टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय बल्लेबाजों को बैकफुट पर भेजने की कवायद शुरू करते हुए खुलासा किया कि अपनी गेंदबाजी में अधिक विविधता लाने के लिए वह एक नई गेंद पर काम कर रहे हैं। मेंडिस ने पत्रकारों से कहा मैं इस खेल (टेस्ट) में नया हूँ। मैं अभी पाँच अलग-अलग तरह की गेंद कर सकता हूँ और अब छठी गेंद पर काम कर रहा हूँ।मेंडिस ने कहा कि वह केवल सही जगह पर गेंदबाजी करने पर ध्यान देते हैं और अपने आदर्श मुथैया मुरलीधरन के साथ मिलकर 23 जुलाई से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने को लेकर उत्साहित हैं। इस 23 वर्षीय गेंदबाज ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि मुरली मेरे आदर्श हैं और मैं उनके साथ गेंदबाजी करना चाहता हूँ। यह मेरे लिए शानदार अवसर होगा। मैं सही जगह पर गेंदबाजी करना चाहता हूँ। मेंडिस को अंग्रेजी नहीं आती इसलिए उन्होंने सिंहलीज में अपनी बात कही और श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष अर्जुन रणतुंगा ने दुभाषिए की भूमिका निभाई।
आमिर की नायिका बनना है मल्लिका को
आमिर खान की नायिका बनना हर नायिका का सपना रहता है। आमिर बेहद कम फिल्म करते हैं, इसलिए ज्यादातर नायिकाओं को उनके साथ काम करने का अवसर ही नहीं मिल पाता। पिछले दिनों मल्लिका शेरावत से पूछा गया कि बॉलीवुड के वर्तमान नायकों में से किसके साथ काम करने का उनका सपना है, तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया ‘आमिर।‘ फिलहाल तो मल्लिका राहुल बोस और रणवीर शौरी जैसे कलाकारों की नायिका बन रही हैं, जो स्टार नहीं हैं।बड़े स्टार्स ने मल्लिका से दूरी बना रखी है। क्यों? यह खुद मल्लिका को भी नहीं पता। मल्लिका का सपना हकीकत बनेगा या सपना ही रहेगा, इसका जवाब तो बस आमिर जानते हैं।
बॉलीवुड दो फाड़ में
कोई सोच भी नहीं सकता था कि बालीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की फिल्मी सितारों से भरी जन्मदिन पार्टी में हिंदी सिनेमा के दो सितारों, सलमान खान और शाहरुख खान के झगड़े की वजह से इंडस्ट्री दो खेमों में बंट जाएगी।
प्रेमिका कैटरीना की जन्मदिन पार्टी के दौरान 16 जुलाई को सलमान खान और शाहरुख खान के बीच वाकयुद्ध हो गया, जो बाद में इतना बढ़ गया कि फिल्म इंडस्ट्री ही दो खेमों में बंटी नजर आने लगी।
सूत्रों के अनुसार सलमान ने शाहरुख से कहा कि उनके टेलीविजन क्विज शो दस का दम को शाहरुख के शो क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं? से बेहतर टीआरपी मिल रही हैं। सलमान ने शाहरुख से यह भी कहा कि सुपरस्टार होने के बावजूद वे अपने शो को हिट नहीं बना पाए।
इन सारी बातों पर शाहरुख ने तत्काल तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन बाद में उन्होंने सलमान की पूर्व प्रेमिका ऐश्वर्या राय को लेकर उन्हें कुछ फब्तियां कस दीं। पार्टी के दौरान यह सब देर रात हुआ, जब ज्यादातर मेहमान पार्टी छोड़कर जा चुके थे।
आमिर खान ने हालांकि सलमान और शाहरुख के बीच के इस विवाद को सुलझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन दोनों में से कोई भी मामले को खत्म करने के इच्छुक नहीं दिखे। दोनों ही कलाकारों के शुभचिंतकों का साथ मिलने से इंडस्ट्री दो खेमों में बंटी नजर आने लगी।
सलमान की पुरानी दोस्त करीना कपूर, अक्षय खन्ना, फरदीन खान और जाएद खान ने उनका साथ दिया। नई पीढ़ी के कलाकारों में से सांवरिया में सलमान के साथ काम कर चुके अभिनेता रणबीर कपूर ने भी खेमेबाजी में सलमान का साथ दिया।
दूसरी ओर, महान निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा और जावेद अख्तर ने शाहरुख को पास बुलाकर मामले को गहराई से जानने की कोशिश की। करण जौहर, साजिद खान और फरहान अख्तर सहित कुणाल कोहली ने भी शाहरुख से सहानुभूति जताई।
जहां अभिनेताओं को सलमान का साथ देते हुए देखा गया, वहीं सभी निर्देशकों ने शाहरुख का साथ दिया। सितारों से भरी कैटरीना कैफ की इस जन्मदिन पार्टी में आमिर खान, करीना कपूर, सैफ अली खान, करण जौहर, राजकुमार संतोषी, कुणाल कोहली, सलीम खान, सोहैल खान, अरबाज खान, निखिल आडवाणी, प्रकाश झा, डेविड धवन, अनीस बज्मी और मनमोहन शेट्टी भी मौजूद थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)