मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भले ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन इस महान बल्लेबाज का कहना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना जारी रखेंगे। तेंदुलकर को आईपीएल थ्री में ऑरेंज कैप से नवाजा गया।
आईपीएल फाइनल में धौनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से 22 रन से रविवार रात हारने के बाद तेंदुलकर ने कहा, हमारे लिए यह टूर्नामेंट विशेष रहा फाइनल को छोड़ कर हमारी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया। उम्मीद है कि मैं अगले साल इस टूर्नामेंट में खेलूंगा। आईपीएल में खेलने का अपना मजा है। मैं खूब लुत्फ उठाता हूं। मैं हमेशा ही क्रिकेट खेल कर आनंद महसूस करता हूं।
तेंदुलकर ने कहा कि फाइनल मुकाबले में कमजोर क्षेत्ररक्षण के कारण उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। रनों का पीछा करने में धीमी शुरुआत को दोष नहीं दिया जा सकता। तेंदुलकर के मुताबिक, हमने कुछ महत्वपूर्ण कैच छोड़े और कहावत है कि कैच ही मैच जिताते हैं। रनों का पीछा करने की शुरूआत थोड़ी धीमी रही हम ज्यादा तेजी से रन बना सकते थे।
उन्होंने कहा, मैच के अंतिम ओवरों में कीरोन पोलार्ड ने कुछ अच्छे शाट खेलने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हमने रन औसत बढ़ाने का बहुत प्रयास किया लेकिन कई बार आपके प्रयास काम नहीं करते। तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस टीम के समर्थन के लिए फ्रेंचाइजी के मालिक सपोर्ट स्टाफ और टीम के साथी और समर्थकों को धन्यवाद दिया।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बना कर ऑरेंज कैप से सम्मानित किए जाने वाले सचिन ने कहा,मैं मुंबई इंडियंस के सभी समर्थकों को धन्यवाद करना चाहता हूं। यह एक शानदार यात्रा थी। मैं मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बन कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। चेन्नई सुपर किंग्स को बधाई देते हुए तेंदुलकर ने कहा, वे हमसे बेहतर खेले।