Sunday, February 7, 2010

मल्लिका की हॉलीवुड में छलाँग


हिंदी फिल्म बनाने वालों में भले ही मल्लिका शेरावत की पूछ-परख कम हो गई हो, लेकिन हॉलीवुड वालों पर मल्लिका ने अपना जादू कर दिया है। उन्हें ‘लव बराक’ नामक नई हॉलीवुड फिल्म मिली है, जिसमें उनके साथ ‘अवतार’ फेम लेज अलोंसो दिखाई देंगे। इस ऑफर ने मल्लिका की खुशियों को बढ़ा दिया है। लेज के साथ अभिनय करने के लिए वे बेहद उत्सुक हैं। वे कहती हैं ‘लेज जैसे प्रतिभाशाली कलाकार के साथ काम करने का मौका मिलना सौभाग्य की बात है।‘ ‘लव बराक’ एक कॉमेडी फिल्म है जो राजनीति के इर्दगिर्द घूमती है। इस फिल्म का निर्देशन डग मैक्हैनरी करेंगे। मल्लिका इसमें बराक ओबामा की प्रशंसक बनी हैं, लेकिन राष्ट्रपति के चुनाव के ठीक पहले उन्हें विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार के लिए काम करने वाले व्यक्ति से प्यार हो जाता है। रूबी डी, गैरी बैडनॉब जैसे कलाकार भी ‘लव बराक’ में दिखाई देंगे। गैरी गोल्ड ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है जबकि डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी फ्रांसिस कैनी हैं। इस फिल्म को साइन कर मल्लिका ने बॉलीवुड की तमाम नायिकाओं को बता दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं।

अंजू राष्ट्रमंडल खेलों से हटीं


शीर्ष लंबी कूद एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज निजी कारणों से दिल्ली में अक्टूबर में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से हट गई है।अंजू 2008 के बीजिंग ओलंपिक में असफल रहने के बाद बड़ी प्रतियोगिताओं में नहीं दिखाई दी थी। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेकर देश के लिए पदक जीतना चाहती थीं। लेकिन निजी कारणों से उन्हें यह फैसला लेने पर मजबूत होना पड़ा है। वह इसके साथ ही 2010 के पूरे सत्र में किसी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगी। लेकिन विश्व की पूर्व चार नम्बर की लंबी कूद एथलीट अंजू ने विश्वास व्यक्त किया कि वह अगले वर्ष के शुरू में ट्रैक पर लौटेंगी।