अभिनेता होने के साथ-साथ अरबाज खान की पहचान एक जिम्मेदार भाई, योग्य पुत्र और समर्पित पति के रूप में भी है। सच तो यह है किमलाइका अरोड़ा और अरबाज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खुशहाल जोड़ी मानी जाती है। ऐसे में, जब पिछले दिनों उनकी शादी के टूटने की अफवाहें खूब चटखारे ले-लेकर सुर्खियां बनीं, तो अरबाज काफी आहत हुए। पिछले दिनों हुई मुलाकात में उन्होंने अपने दुख का खुलकर इजहार किया। इन सब खबरों से वे न केवल आहत थे, बल्कि साथ ही उनमें आक्रोश भी था, क्योंकि पब्लिसिटी के लिए उन पर झूठ बोलने केआरोप लगाए गए थे। अपना आक्रोश जाहिर करते हुए अरबाज कहते हैं, मुझे और मलाइका को अब पब्लिसिटी की क्या जरूरत है? सभी जानते हैं कि पिछले दस साल से मलाइका अपना काम कर रही हैं और मैं अपना काम कर रहा हूं। सच तो यह है कि हम आज भी पब्लिसिटी से भागते हैं।
दरअसल, पिछले दिनों मुंबई के एक टेब्यूलाइड में मुख्य पृष्ठ पर दोनों की शादी टूटने की खबर रातोंरात सुर्खी बन गई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद यह खबर झूठी साबित हुई, जिसकी सारी जिम्मेदारी अरबाज और मलाइका पर थोप दी गई। उन पर आरोप लगे कि उन्होंने पब्लिसिटी के लिए ही ऐसी अफवाहें फैलाई थीं। पूरे विवाद की जड़ में जाते हुए अरबाज कहते हैं, दरअसल, हम एकप्रोडक्ट के कॉन्ट्रैक्ट में बंधे थे, जिसका कॉन्सेप्ट था कि उस प्रोडक्ट को यूज करने के बाद मलाइका इतनी खूबसूरत हो जाती हैं कि मैं उनसे दोबारा शादी करना चाहता हूं। ऐसे में इस ऐड कैंपेन से जुड़ी खबर छन कर मीडिया के पास गई कि अरबाज दोबारा शादी करने वाले हैं। बस, इतनी-सी बात थी। इस बात को तिल का ताड़ बनाकर मीडिया ने पेश किया।
आश्चर्य की बात तो यह है कि जिस टेब्यूलायड ने इस खबर को अपने मुख्य पृष्ठ पर छापा, उन्होंने इस बारे में सच क्या है, यह जानने की कोशिश भी नहीं की! वैसे, दोबारा शादी करने की योजना हमारी नहीं थी, यह तो उस कंपनी की थी, जिसके ब्रैंड एंबेस्डर मैं और मलाइका हैं, लेकिन इससे नुकसान केवल हमारा हुआ है।
अरबाज अपनी बातें जारी रखते हैं, जैसे ही यह खबर मीडिया में आनी शुरू हुई, मुझे फोन आने शुरू हो गए। मुझसे जब इस बारे में पूछा गया, तो मैंने एक आम इनसान की तरह कह दिया कि मेरी लाइफ है, मैं जो भी करूं। मेरी लाइफ में जो भी चेंजेज होंगे, आपको पता चल जाएगा। सभी ने मेरे इस बयान को गलत तरीके से ले लिया। उसकेबाद तो ऐसा हुआ, जिसे मुझे सोच कर भी शर्म आती है। बहुत मन करता है सारी बातें बताने का, लेकिन डर लगता है कि कहीं हमारी साफगोई को भी लोग गलत नजरिए से न ले लें!
Saturday, May 24, 2008
Friday, May 23, 2008
कंगना को चाहिए छुट्टियां
बॉलीवुड की बोल्ड और बिंदास अभिनेत्री कंगना राणाउत इन दिनों बुरी तरह व्यस्त हैं। उन्हें आराम की सख्त जरूरत है। वह बेसब्री से अपनी फिल्म की शूटिंग खत्म होने का इंतजार कर रही हैं।
कंगना ने मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन की शूटिंग खत्म की और तत्काल राज 2 की शूटिंग में जुट गई। लेकिन अब उन्हें यह काफी अखर रहा है। सो वह चाह रही हैं कि जल्दी से शूटिंग खत्म हो तो वह छुट्टियां मनाने निकलें।
कंगना ने गैंगस्टर, लाइफ इन ए मेट्रो, वो लम्हे, शाका लाका बूम-बूम जैसी हिट फिल्में दी हैं।
कंगना ने मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन की शूटिंग खत्म की और तत्काल राज 2 की शूटिंग में जुट गई। लेकिन अब उन्हें यह काफी अखर रहा है। सो वह चाह रही हैं कि जल्दी से शूटिंग खत्म हो तो वह छुट्टियां मनाने निकलें।
कंगना ने गैंगस्टर, लाइफ इन ए मेट्रो, वो लम्हे, शाका लाका बूम-बूम जैसी हिट फिल्में दी हैं।
हर हाल में जीतना होगा
बारिश के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच धुल जाने से दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अब उस हालात में पहुंच गई है जहां उसे इंडियन प्रीमियर लीग ट्वंटी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिए शनिवार को हर हाल में मुंबई इंडियंस पर जीत दर्ज करनी होगी।
डेयरडेविल्स और नाइट राइडर्स का मैच बृहस्पतिवार को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। डेयरडेविल्स के अब 13 मैच में 13 अंक हो गए हैं और वह अब मुंबई इंडियंस पर जीत दर्ज करके ही सेमीफाइनल में पहुंचने के बारे में सोच सकता है।
मुंबई इंडियंस की टीम लगातार छह मैच में जीत दर्ज करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब से पिछले मैच में बड़े नाटकीय अंदाज में एक रन से हार गई थी। उसके 11 मैच में 12 अंक हैं और अगले तीन में से दो मैच में जीत दर्ज करने पर भी वह अंतिम चार में पहुंच सकती है। सचिन तेंदुलकर की टीम आगे किसी अगर मगर से बचने के लिए फिरोजशाह कोटला में फिर से अपना विजय अभियान शुरू करने के लिए बेताब है। दिल्ली अगर मगर में फंसा हुआ है और केवल मुंबई पर जीत से ही उसका सेमीफाइनल में स्थान पक्का नहीं हो जाएगा। दिल्ली को अंतिम चार में पहुंचने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की बाकी बचे दोनों मैच और मुंबई की अंतिम दो मैच में से कम से कम एक मैच में हार की दुआ भी करनी होगी।
डेयरडेविल्स की चिंता सिर्फ यहीं पर समाप्त नहीं हो जाती और वीरेंद्र सहवाग की टीम को इंद्र देव से भी प्रार्थना करनी होगी कि वह आगे किसी तरह का गुल न खिलाए। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार पाकिस्तान, पश्चिमी पंजाब और राजस्थान के आसमान में चक्रवातीय हवाओं के कारण दिल्ली में बारिश हो रही थी। अब यह हवाएं कुछ कमजोर पड़ गई हैं लेकिन अगले दो दिन तक बनी रहेंगी जिससे हल्की बारिश हो सकती है।
बृहस्पतिवार रात की बारिश के बाद आज सुबह से धूप खिली होने के कारण कोटला के मैदानकर्मियों सहित दिल्ली के खिलाडि़यों के चेहरे भी खिल गए। कोटला में सुबह से ही मैदान सुखाने का काम शुरू हो गया था। बारिश की वजह से दिल्ली की टीम आज सुबह नेट्स पर अभ्यास नहीं कर पाई। दिल्ली की परेशानी मध्यक्रम को लेकर है क्योंकि अब तक उसके तीन बल्लेबाज गौतम गंभीर [504 रन], वीरेंद्र सहवाग [385] और शिखर धवन [308] ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं। आलम यह है कि बाकी बल्लेबाजों की कुल रन संख्या 100 तक भी नहीं पहुंच पाई।
सहवाग और उनके साथी बल्लेबाजों को कल अपने मैदान पर अपने पूर्व साथी आशीष नेहरा से निबटना होगा जो कोटला मैदान की रग-रग से अच्छी तरह वाकिफ हैं। इसके अलावा उसे शॉन पोलाक की सटीक गेंदबाजी से भी निबटना होगा। दिल्ली के गेंदबाजों ने ग्लेन मैक्ग्रा की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन कल तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या की आक्रामक सलामी जोड़ी के सामने उनकी कड़ी परीक्षा होगी। यदि तेंदुलकर या जयसूर्या में से कोई भी एक क्रीज पर टिका रहता है तो फिर दिल्ली की परेशानियां बढ़ जाएंगी। वैसे पिच में कुछ नमी है और यदि मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुरूप रात को या सुबह बारिश होती है तो फिर विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। ऐसे में टॉस की भूमिका भी अहम होगी। यदि पिच में नमी रहती है तो फिर टॉस जीतने वाला कप्तान पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला कर सकता है।
मुंबई को अभी तीन मैच खेलने है और कल के मैच में अपेक्षित परिणाम न मिलने पर भी उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की आस बनी रहेगी लेकिन दिल्ली की तस्वीर कल साफ हो जाएगी। हार पर वह बाहर हो जाएगा। यदि बारिश से मैच धुलता है और अंक बंटते हैं तो फिर उसकी आस मुंबई के अगले दोनों मैच पर टिकी रहेगी। जिसमें सहवाग की टीम तेंदुलकर की टीम की हार की दुआ करेगी।
डेयरडेविल्स और नाइट राइडर्स का मैच बृहस्पतिवार को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। डेयरडेविल्स के अब 13 मैच में 13 अंक हो गए हैं और वह अब मुंबई इंडियंस पर जीत दर्ज करके ही सेमीफाइनल में पहुंचने के बारे में सोच सकता है।
मुंबई इंडियंस की टीम लगातार छह मैच में जीत दर्ज करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब से पिछले मैच में बड़े नाटकीय अंदाज में एक रन से हार गई थी। उसके 11 मैच में 12 अंक हैं और अगले तीन में से दो मैच में जीत दर्ज करने पर भी वह अंतिम चार में पहुंच सकती है। सचिन तेंदुलकर की टीम आगे किसी अगर मगर से बचने के लिए फिरोजशाह कोटला में फिर से अपना विजय अभियान शुरू करने के लिए बेताब है। दिल्ली अगर मगर में फंसा हुआ है और केवल मुंबई पर जीत से ही उसका सेमीफाइनल में स्थान पक्का नहीं हो जाएगा। दिल्ली को अंतिम चार में पहुंचने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की बाकी बचे दोनों मैच और मुंबई की अंतिम दो मैच में से कम से कम एक मैच में हार की दुआ भी करनी होगी।
डेयरडेविल्स की चिंता सिर्फ यहीं पर समाप्त नहीं हो जाती और वीरेंद्र सहवाग की टीम को इंद्र देव से भी प्रार्थना करनी होगी कि वह आगे किसी तरह का गुल न खिलाए। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार पाकिस्तान, पश्चिमी पंजाब और राजस्थान के आसमान में चक्रवातीय हवाओं के कारण दिल्ली में बारिश हो रही थी। अब यह हवाएं कुछ कमजोर पड़ गई हैं लेकिन अगले दो दिन तक बनी रहेंगी जिससे हल्की बारिश हो सकती है।
बृहस्पतिवार रात की बारिश के बाद आज सुबह से धूप खिली होने के कारण कोटला के मैदानकर्मियों सहित दिल्ली के खिलाडि़यों के चेहरे भी खिल गए। कोटला में सुबह से ही मैदान सुखाने का काम शुरू हो गया था। बारिश की वजह से दिल्ली की टीम आज सुबह नेट्स पर अभ्यास नहीं कर पाई। दिल्ली की परेशानी मध्यक्रम को लेकर है क्योंकि अब तक उसके तीन बल्लेबाज गौतम गंभीर [504 रन], वीरेंद्र सहवाग [385] और शिखर धवन [308] ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं। आलम यह है कि बाकी बल्लेबाजों की कुल रन संख्या 100 तक भी नहीं पहुंच पाई।
सहवाग और उनके साथी बल्लेबाजों को कल अपने मैदान पर अपने पूर्व साथी आशीष नेहरा से निबटना होगा जो कोटला मैदान की रग-रग से अच्छी तरह वाकिफ हैं। इसके अलावा उसे शॉन पोलाक की सटीक गेंदबाजी से भी निबटना होगा। दिल्ली के गेंदबाजों ने ग्लेन मैक्ग्रा की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन कल तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या की आक्रामक सलामी जोड़ी के सामने उनकी कड़ी परीक्षा होगी। यदि तेंदुलकर या जयसूर्या में से कोई भी एक क्रीज पर टिका रहता है तो फिर दिल्ली की परेशानियां बढ़ जाएंगी। वैसे पिच में कुछ नमी है और यदि मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुरूप रात को या सुबह बारिश होती है तो फिर विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। ऐसे में टॉस की भूमिका भी अहम होगी। यदि पिच में नमी रहती है तो फिर टॉस जीतने वाला कप्तान पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला कर सकता है।
मुंबई को अभी तीन मैच खेलने है और कल के मैच में अपेक्षित परिणाम न मिलने पर भी उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की आस बनी रहेगी लेकिन दिल्ली की तस्वीर कल साफ हो जाएगी। हार पर वह बाहर हो जाएगा। यदि बारिश से मैच धुलता है और अंक बंटते हैं तो फिर उसकी आस मुंबई के अगले दोनों मैच पर टिकी रहेगी। जिसमें सहवाग की टीम तेंदुलकर की टीम की हार की दुआ करेगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)