Sunday, July 12, 2009
विद्या की नज़र जहीर खान पर
टी-20 क्रिकेट के जादू से बॉलीवुड वाले भी बच नहीं पाए हैं। क्रिकेट के इस नए संस्करण ने विद्या बालन को भी प्रभावित किया है। विद्या बालन यथासंभव टी-20 क्रिकेट देखती हैं। हाल ही में सम्पन्न विश्व कप और आईपीएल स्पर्धा का मजा विद्या ने जमकर लिया। जहाँ तक पसंदीदा क्रिकेटर की बात है तो विद्या को ज़हीर खान बेहद पसंद हैं। विद्या ज़हीर को हॉटेस्ट क्रिकेटर मानती हैं। विद्या के मुताबिक ज़हीर मैदान पर खामोश रहते हैं और अपने प्रदर्शन के जरिये बोलते हैं। साथ ही वे मानसिक रूप से मजबूत खिलाड़ी हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि विद्या की तारीफ से ज़हीर और अच्छा खेलने के लिए प्रेरित होंगे।
Subscribe to:
Posts (Atom)