Saturday, June 14, 2008

छात्र-छात्राएं स्कूल जाते हैं हथियार लेकर

स्कूलों में हिंसा का खौफ बाल मानस पर इस कदर हावी है कि करीब 12 फीसदी छात्र अपने साथ कभी न कभी चाकू जैसे हथियार लेकर स्कूल गए हैं। सफदरजंग अस्पताल एवं वर्धमान महावीर मेडिकल कालेज नई दिल्ली के कम्यूनिटी मेडिसिन के डाक्टर राहुल शर्मा के नेतृत्व में एमआईएमएस अंबाला और यूसीएमएस एंड जीटीबी अस्पताल दिल्ली के अनुसंधानकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया है कि स्कूल जाने वाला हर दूसरा छात्र पिछले एक साल में किसी न किसी शारीरिक झगत्रडे में लिप्त रहा है। अध्ययन के मुताबिक छात्र-छात्राओं से पूछा गया कि क्या वे चाकू, छड़ी, चाबुक और तलवार लेकर स्कूल गए हैं। इस पर करीब 12 फीसदी छात्र-छात्राओं ने जवाब दिया कि वे पिछले 30 दिन में कोई न कोई हथियार लेकर स्कूल गए। हथियार लेकर जाने वालों में छात्रों का 15.7 का प्रतिशत छात्राओं से 3.9 से ज्यादा था। शर्मा ने बताया कि इसकी वजह सिख समुदाय के छात्र-छात्राओं द्वारा धार्मिक वजहों के चलते कृपाण धारण करना हो सकता है, लेकिन अध्ययन में सिर्फ दो प्रतिशत ही सिख विद्यार्थी शामिल थे, इसलिए इस कारण का महत्व नजर नहीं आता। इंडियन जर्नल आफ कम्यूनिटी मेडिसिन के ताजा अंक में प्रकाशित इस अध्ययन के अनुसार 13. फीसदी छात्रों ने बताया कि उन्होंने पिछले 12 महीने में किसी न किसाी हथियार से लोगों को घायल किया है या फिर उन्हें धमकाया है। इनमें भी अधिकांश तादाद छात्रों की है। अध्ययन में पाया गया है कि हर दूसरा लड़का ने पिछले एक साल में शारीरिक झगड़े में लिप्त रहा। जबकि हर पांच में से एक छात्रा भी किसी न किसी रूप से समान अवधि में शारीरिक झगड़े में शामिल थी।

गुर्जर सरकार आमने-सामने

राजस्थान में आंदोलनकारी गुर्जर नेताओं ने शनिवार को राज्य सरकार के आरक्षण फार्मूले को ठुकरा दिया है। सूत्रों ने बताया कि गुर्जर प्रतिनिधियों के साथ आज की बातचीत में आरक्षण के फार्मूले पर विचार कर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की सहमति लेने का निर्णय किया गया लेकिन बाद में गुर्जर नेताओं ने इस फार्मूले को स्वीकार करने से ही मना कर दिया।
दूसरी ओर, भारतीय गुर्जर संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक रामवीर सिंह विधूड़ी ने राज्य सरकार के मसौदे को ठुकराते हुए कहा कि गुर्जर समाज को अनुसूचित जनजाति में आरक्षण की सिफारिश के लिए केंद्र सरकार को भेजी जानी वाली चिट्ठी चाहिए।
गुर्जर नेताओं ने बताया कि गुर्जर प्रतिनिधियों की बैठकमें संवैधानिक प्रावधानों के आधार पर आरक्षण देने की सिफारिशी चिट्ठी से कम पर राज्य सरकार से समझौता नहीं करने का निर्णय लिया गया। आरक्षण के फार्मूले पर एक राय नहीं होने से चार गुर्जर प्रतिनिधियों को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की सहमति लेने के लिए आज भेजे जाने का मामला भी खटाई में पड़ गया। हालांकि राज्य सरकार तथा गुर्जर प्रतिनिधियों ने कहा है कि बातचीत जारी रहेगी।
इधर राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि गुर्जरों के चार प्रतिनिधि आज नहीं जा पाए लेकिन रविवार सुबह पीलूकापुरा जाएंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने महाराष्ट्र की तर्ज पर अन्य पिछड़ा वर्ग में पांच प्रतिशत विशेष कोटा निर्घारित करने तथा जनजाति में एक प्रतिशत आरक्षण देने का फ ार्मूला गुर्जर प्रतिनिधियों के समक्ष रखा है। राजस्थान में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को 49 प्रतिशत आरक्षण है तथा अदालत के निर्णय के मुताबिक एक प्रतिशत आरक्षण और दिया जा सकता है।
इधर राज्य सरकार के फार्मूले को ठुकराने से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया तथा आशा व्यक्त की कि बातचीत से कोई रास्ता निकल जाएगा।

‘दे ताली’ में सरप्राइज के रूप में नेहा धूपिया


आमतौर पर फिल्मकार अपनी फिल्म में किसी बड़े कलाकार को छोटी भूमिका सौंपते हैं और उसे प्रचार-प्रसार से दूर रखते हैं। वे उस कलाकार को सरप्राइज के रूप में अपनी फिल्म में पेश करते हैं। शीघ्र प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘दे ताली’ में सरप्राइज के रूप में नेहा धूपिया दिखाई देने वाली हैं। नेहा इस फिल्म में एक छोटी किंतु महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। छोटा रोल होने के बावजूद नेहा ने इस फिल्म में काम करना इसलिए मंजूर किया क्योंकि उन्हें अपनी भूमिका अच्छी लगी। नेहा इन दिनों हर प्रकार की भूमिका निभाकर अपने ऊपर लगा सेक्स-सिम्बल का ठप्पा हटाना चाहती है। ‘मिथ्या’ के बाद उनकी इमेज सुधरी है और यह माना जाने लगा है वे अभिनय भी कर सकती हैं। वे रजत कपूर जैसे फिल्मकार के साथ कुछ फिल्में कर रही हैं। ‘दे ताली’ फिल्म में रीतेश देशमुख, रिमी सेन, आयशा टाकिया और आफताब शिवदासानी ने प्रमुख भूमिकाएँ निभाई हैं। इस फिल्म की कहानी दोस्ती के इर्दगिर्द घूमती है।

भारत हारा

आज मीरपुर ( ढाका) खेले गए त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में भारत अपने परंपरागत प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 25 रनों से हार गया। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 315 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पूरी टीम 48.2 ओवर में 290 रन बना कर आउट हो गई।
भारत की ओर से आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी, कप्तान धोनी थे जो 59 गेंदों पर 64 रन बना कर आउट हुए। भारतीय बल्लेबाजी आज आरंभ से ही लड़्खड़ा गई जब वीरेन्द्र सेहवाग सिर्फ 2 रन बना कर आउट हो गए थे। भारत की ओर से युवराज सिंह ने 56 और गौतम गंभीर ने 40 रन बनाए। इनके अलावा और कोई बल्लेबाज तीस का आंकड़ा नहीं पार कर सका। भारतीय बल्लेबाजों के स्कोर इस प्रकार रहे:
गौतम गंभीर – 40
सेहवाग – 2
रोहित शर्मा—24
यूसुफ पठान- 25
युवराज सिंह – 56
एस के रैना – 24
धोनी—64
इरफान पठान – २८

प्रवीण कुमार – 5
पीयूष चावला –2

इशान शर्मा—0 (नाबाद)पाकिस्तान की ओर से उमर गुल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 57 रन देकर चार विकेट लिए।
बांग्लादेश में खेली जा रही त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।ढाका में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह की जगह ईशांत शर्मा को आखिरी एकादश में शामिल किया है।

Friday, June 13, 2008

भारत पाकिस्तान में खिताबी टक्कर


वीरु व गंभीर पर होगी नज़र , पाक कर सकता है पलटवार
शानदार फॉर्म में होने से त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम का पलड़ा पाकिस्तान के खिलाफ कुछ भारी नजर आ रहा है, लेकिन टीम इंडिया को पाक को हल्के में लेने की भूल से बचना होगा। हालांकि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों और गेंदबाजों की शानदार फॉर्म ने धोनी की परेशानियों को काफी कम कर दिया है और टीम ने दो एकतरफा मुकाबलों में पाकिस्तान और बांग्लादेश को रौंदकर फाइनल में जगह बनाई है। भारत से मिली 140 रन की शिकस्त के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नसीम अशरफ ने टीम मैनेजर तलत अली को ई-मेल भेजकर टीम की क्षमता, शोएब मलिक की कप्तानी और ऑस्ट्रेलियाई कोच ज्योफ लासन की भूमिका पर तुरंत जवाब मांगा था। अशरफ के शनिवार को होने वाले फाइनल मुकाबले तो देखने पहुंचने की उम्मीद है और ऐसे में मलिक और उनकी टीम पर दबाव हो सकता है। इसके विपरीत धोनी की टीम ने अब तक कोई गलत कदम नहीं उठाया है और कप्तान को उम्मीद है कि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज और गेंदबाज उन्हें एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाएंगे। धोनी ने कहा, 'मैं टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। हमने दो मैच खेले और दोनों में ही हमने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की। मैं उम्मीद करता हूं कि फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहेगा।' ओपनर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी लय को बरकरार रखा है। दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए 115 रन, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ 85 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों की आक्रामक बल्लेबाजी के कारण बाद में खेलने उतरे बल्लेबाजों पर भी किसी तरह का दबाव नहीं दिखा। नई गेंद थामने वाले प्रवीण कुमार ने दोनों मैचों में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, जबकि आरपी सिंह भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। पीयूष चावला ने पिछले मैच में पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया था और यह लेग स्पिनर फाइनल में एक बार फिर इस प्रदर्शन को दोहराने को बेताब होगा। इस बीच, धोनी पाकिस्तान को हल्के में लेने की भूल नहीं करना चाहते और उन्होंने अपना पूरा ध्यान शनिवार को होने वाले मैच पर लगा रखा है। धोनी ने कहा, 'नतीजे के बारे में मत सोचिए, लेकिन हमें शनिवार का मैच जीतना होगा। हर मैच नया होता है और हमें लय कायम रखनी होगी भले ही हर मैच में हमें नई शुरुआत करनी पड़े। हमने पिछले दो मैचों में जो अच्छा काम किया है, उसे दोहराना होगा। जाहिर है हम बढ़े हुए मनोबल के साथ उतरेंगे, लेकिन फाइनल में शून्य से शुरुआत करनी होती है। यह अपनी क्षमता और मजबूत पक्ष के मुताबिक खेलना है। यह विरोधी टीम को हराने के बारे में सोचने से अधिक अहम है।'

मेरे बाप पहले आप एक औसत फिल्म


फिल्म में एक संवाद है ‘सरकार ने शादी की न्यूनतम आयु निर्धारित की है, अधिकतम नहीं’। इसका मतलब साफ है कि शादी आप सत्तर वर्ष की आयु में भी कर सकते हैं। बुढ़ापे में शादी की थीम को लेकर प्रियदर्शन ने ‘मेरे बाप पहले आप’ बनाई है। उन्होंने हास्य की चाशनी में डुबोकर यह बताया है कि बूढ़ों को भी शादी का उतना ही हक है, जितना कि युवाओं को और इसे बुरी नजर से नहीं देखा जाना चाहिए।भारतीय समाज में इस तरह की शादियों को अच्छा नहीं माना जाता है, जिसकी वकालत प्रियन ने की है। ऐसी शादियों के खिलाफ सबसे पहले उस आदमी की संतान ही सामने खड़ी हो जाती है, लेकिन ‘मेरे बाप पहले आप’ में बेटा अपने पिता की शादी इस तरह करवाता है जैसे कि वह उसका पिता हो।इस तरह की कहानी पर या तो गंभीर फिल्म होना चाहिए या फिर हास्य से भरपूर, लेकिन ‘मेरे बाप पहले आप’ में बीच का रास्ता चुना गया है, इसलिए कहीं फिल्म अच्छी लगती है तो कहीं बुरी।

वर्षों बाद गौरव की मुलाकात शिखा (जेनेलिया डिसूजा) से होती है, जो अमेरिका से एक माह के लिए भारत आई हुई है। शिखा अपनी गार्जियन अनुराधा (शोभना) के साथ रहती है। गौरव और शिखा के बीच बेहद अच्छी दोस्ती हो जाती है। एक दिन दोनों को पता चलता है कि गौरव के पिता जनार्दन का पहला प्यार अनुराधा है। किस तरह से तमाम बाधाओं को पार कर गौरव अपने पिता की शादी अनुराधा से करवाता है, यह फिल्म में दिखाया गया है। प्रियदर्शन वैसी फिल्में ही बनाते हैं, जैसी वर्तमान में लोग देखना पसंद करते हैं। उनका लक्ष्य युवा वर्ग है, जिसे हल्की-फुल्की फिल्में अच्छी लगती है। फिल्म का पहला भाग उन्होंने हास्य को समर्पित किया है और दूसरे भाग में ड्रामा पर जोर दिया है। उनकी फिल्मों का हास्य का स्तर लगातार गिरता जा रहा है और इस फिल्म में कई बार ऐसे संवाद सुनने को मिले, जैसे कि कादर खान लिखा करते थे। शिखा का गौरव को सताने वाले दृश्यों को उन्होंने बहुत ज्यादा फुटेज दिया है, लेकिन वह भाग इतना मजेदार नहीं बन पाया है। जनार्दन और शोभना की प्रेम कहानी को भी ठीक तरह से उभारा नहीं गया है। फिल्म के अंत को प्रभावशाली बनाने के लिए नसीरुद्दीन शाह का चरित्र डाला गया है, जिसका हृदय परिवर्तन अचानक हो जाता है। फिल्म की लंबाई बहुत ज्यादा है। इस वजह से कई जगह फिल्म ठहरी हुई महसूस होती है। फिल्म का संगीत भी निराश करता है, एक भी गाना ऐसा नहीं है जो हिट कहा जा सके। 60 प्लस में शादी करने का विचार और पिता-पुत्र के बीच में जिस तरह का रिश्ता दिखाया गया है, वो संभवत: ज्यादा लोगों को पसंद नहीं आए।

फिल्म का तकनीकी पक्ष औसत है और फिल्म को संपादित किया जाना बेहद जरूरी है। कुल मिलाकर ‘मेरे बाप पहले आप’ एक औसत फिल्म से बढ़कर नहीं है।

Thursday, June 12, 2008

भारत सात विकेट से जीता

मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में गौतम गंभीर के नॉटआउट 107 रनों की बदौलत भारत ने बांग्लादेश पर 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। गंभीर के अलावा वीरेंद्र सहवाग ने भी धमाकेदार बैटिंग की। वह 32 गेंदों पर 59 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया ने जीत के लिए जरूरी 223 रन का टारगेट महज 35.1 ओवर में हासिल कर लिया। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 49.5 ओवर में 222 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की पारी की खास बात रकीबुल हसन की फिफ्टी रही। उन्होंने शानदार 89 रन बनाए। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनिंग करने आए इकबाल बिना खाता खोले पविलियन लौट गए। उन्हें प्रवीण कुमार ने धोनी के हाथों कैच करवाया। इसके बाद नफीस को महज 9 रन के स्कोर पर आर.पी. सिंह ने बोल्ड कर दिया। शुरुआती झटकों के बाद अशरफुल और हसन ने बांग्लादेश की पारी को कुछ संभाला। बड़ी इनिंग की ओर बढ़ रहे अशरफुल को इरफान पठान ने 36 रन पर आउट कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया। इसके बाद बैटिंग करने आए मुशफिकर रहीम भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए। उन्हें 6 रन पर पीयूष चावला ने आउट किया। बांग्लादेश की लड़खड़ाती हुई पारी को हसन ने संभाला। दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन हसन डटे रहे। शतक की ओर कदम बढ़ा रहे हसन को आर.पी. सिंह ने 89 रन के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 222 रन बनाकर पविलियन लौट गई।

भारत को 223 रन का लक्ष्य

मिरपुर के शेर बंगाल नेशनल स्टेडियम में खेले गए भारत बांग्लादेश मैंच में मोहम्मद अशरफुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। बांग्लोदश की ओर से हसन के शानदार 89 रन की बदौलत बांग्लादेश ने भारत को 223 रन का लक्ष्य रखा। भारत की ओर आर.पी. सिंह ने 46 रन देकर तीन विकेट झटके। इरफान पठान को दो, प्रवीण कुमार, युसुफ पठान व पीयूष चावल को एक-एक विकेट मिला।

Wednesday, June 11, 2008

'लव टू लवर' का रहस्य

नोएडा डबल मर्डर की मिस्ट्री की जांच में कुछ नए मोड़ आए हैं। इस केस के तार डॉ. राजेश तलवार के पूर्व नौकर राजू से भी जुड़े होने की बात सामने आई है। नेपाली नौकर राजू की रहस्यमय हालात में हुई मौत और वारदात के दौरान तक उसके मोबाइल फोन के चलते रहने को गंभीरता से लेते हुए उसकी भी जांच की जा रही है।
राजू से जुड़ी सबसे खास बात यह है कि डॉ. राजेश तलवार के घर काम करने के दौरान उसने कृष्णा के मोबाइल में फीड अपने नाम को बदलकर 'लव टू लवर' कर दिया था। इसकी वजह के बारे में कृष्णा के पास भी कोई ठोस जवाब नहीं है। अब सीबीआई टीम राजू की मौत के बाद उसका मोबाइल फोन यूज करने वाले के बारे में पता लगा रही है। इसके अलावा करीब एक साल पहले दिल्ली के कापसहेड़ा में हुए दो नेपाली युवकों के मर्डर के मुख्य आरोपी संजय थापा का हुलिया राजू नेपाली से मिलने की भी गंभीरता से जांच की जा रही है। डॉ. राजेश तलवार की क्लिनिक के कंपाउंडर कृष्णा से पूछताछ के दौरान पूर्व नौकर राजू की मौत और उसके मोबाइल फोन के राज की बात सामने आई। सूत्रों के मुताबिक नौकर हेमराज जनवरी में करीब डेढ़ महीने के लिए नेपाल गया था। उस दौरान उसकी जगह नेपाली नौकर राजू ने डॉ. राजेश के घर नौकरी की थी। हेमराज जब लौटा तो नौकरी छोड़ने को लेकर राजू से उसका विवाद हो गया। इसके बाद नेपाल में रह रहे विष्णु ने समझौता कराया था और राजू को नौकरी छोड़ने के लिए राजी कर लिया। नौकरी छूटने के बाद राजू पूर्वी दिल्ली चला गया था। बताया जाता है कि डॉ. राजेश तलवार के घर नौकरी करने के दौरान राजू कंपाउंडर कृष्णा से घुल मिल गया और एक दिन उसके मोबाइल की फोन बुक में छेड़छाड़ कर अपना नाम बदल लिया। राजू ने अपने नाम की जगह 'लव टू लवर' कर दिया। आखिर किस वजह से राजू ने अपना नाम बदला था, इस पहेली को सीबीआई टीम सुलझाने में जुटी है। कृष्णा भी इस बारे में कुछ खास बताने में असमर्थ है।

अनारा गुप्ता अब भोजपुरी फिल्मों में


जम्मू में एक सेक्स स्कैंडल की वजह से सुर्खियों में आई मिस जम्मू अनारा गुप्ता हिंदी के बाद अब भोजपुरी फिल्मों में अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी। उनकी पहली भोजपुरी फिल्म बिधाता बनकर रिलीज के लिए तैयार है। अनारा और पंकज केशरी के प्रेम-प्रसंग पर आधारित इस फिल्म में दोस्तों के दुश्मन बन जाने की कहानी है। इस भोजपुरी फिल्म में काम करने का अनारा का अनुभव बेहतरीन रहा।
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लखनऊ में की गई है। बड़े बजट की इस फिल्म में चार नायिकाएं व दो नायक हैं। भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन और दिनेश लाल यादव पहली बार इसमें एक साथ दिखेंगे।
पी. के. क्रिएशन के बैनर तले बनी इस फिल्म की निर्माता प्रतिमा सिंह और निर्देशक हैरी फर्नाडीस हैं। फिल्म की पटकथा मनोज हंसराज और संवाद मो़ रफी खान ने लिखे हैं।

भारत बांग्लादेश मैच आज

लालू ने काटा गरीब रथ के आकार वाला केक काटा


केन्द्रीय रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज यहां अपना 61वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया। जन्मदिन का केक काटने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को गुलाब का फूल पेश किया।
इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी के समर्थकों बीच एक बड़ा गरीब रथ के आकार वाला केक काटा। केक के कटते ही उनके समर्थकों ने ‘हैप्पी बर्थ-डे’ कहते हुए लालूजी को दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दीं।

बैंसला ने फिर रखी शर्त

राजस्थान सरकार और गर्जर नेताओं के बीच बातचीत में फिर गतिरोध पैदा हो गया है। गुर्जर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा है कि आंदोलन के दौरान गिरफ्तार की गईं महिलाएं जब तक रिहा नहीं कर दी जातीं, राजस्थान सरकार से कोई बातचीत नहीं होगी। गौरतलब है कि एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को 24 महिलाओं की जमानत याचिका खारिज कर दी। इन सभी को पिछले सप्ताह 6 जून को आंदोलन के दौरान रेल ट्रैक को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ये सभी महिलाएं अभी न्यायिक हिरासत में हैं। बैंसला ने जयपुर में बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए गिरफ्तार महिलाओं की रिहाई और उनके खिलाफ लगाए गए आरोप वापस लिए जाने की मांग की है।

उलटफेर की उम्मीद अशरफुल को

बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अशरफुल ने अपने खिलाड़ियों को इतिहास से प्रेरणा लेने की की सीख दी है। उन्हें पूरा भरोसा है कि टीम के साथी खिलाड़ी त्रिकोणीय सीरीज में बने रहने के लिए भारत के खिलाफ उलटफेर कर जीत दर्ज करने में सफल रहेंगे। बांग्लादेश को सीरीज के शुरुआती मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और गुरुवार के मैच में शिकस्त का मतलब है कि मेजबान टीम के लिए आगे जाने के सभी रास्ते बंद हो जाएंगे। भारत के खिलाफ आंकड़ों के हिसाब से हालांकि उनकी टीम कहीं नहीं टिकती। अशरफुल ने कहा कि उनकी टीम ने भारत को पहले भी हराया था जिसमें पिछले साल वर्ल्ड कप की शिकस्त भी शामिल है। अशरफुल ने कहा, 'भारत को हरान संभव है। हमने हाल में भारत को दो बार पछाड़ा है। अगर हम उन्हीं जीतों की तरह रणनीति का इस्तेमाल करेंगे तो गुरुवार के मुकाबले में उन्हें पस्त कर सकते हैं।' उन्होंने कहा कि ऐसा करने के लिए सभी खिलाड़ियों से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की दरकार होगी।

Tuesday, June 10, 2008

भारत पड़ा पाक पर भारी

वीरेंद्र सहवाग बने मैन ऑफ़ द मैच

ढाका में जीत के लिए 331 रन का टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 36वें ओवर में ही केवल 190 रन बनाकर आउट हो गई , प्रवीण और चावला ने 4-4 विकेट झटके। प्रवीण कुमार ने खतरनाक बोलिंग करते हुए पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर की धज्जियां उड़ा दीं। प्रवीण ने अकेले अपने दम पर पाकिस्तान के चार बल्लेबाजों के पविलियन का रास्ता दिखा दिया। मोहम्मद यूसुफ को भी 11 रन पर प्रवीण कुमार ने ही चलता किया । कामरान अकमल, सलमान बट और यूनुस खान को भी प्रवीण ने आउट कर दिया । इससे पहले टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 330 रन बनाए । टीम इंडिया के 330 रन को स्कोर में ओपनिंग जोड़ी की खास भूमिका रही, ओपनर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की। युवराज सिंह ने भी फिफ्टी बनाई और वह 55 रन बनाकर आउट हुए । कैप्टन धोनी तेजी से रन बनाने के चक्कर में 24 रन के स्कोर पर सोहेल तनवीर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। चौथे विकेट के रूप में रोहित शर्मा 9 रन बनाकर आउट हुए। टीम को मिले शानदार बेस के आधार पर टीम इंडिया के 350 रन के स्कोर तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही थी। ऐन वक्त पर धोनी और युवी के आउट होने से ऐसा नहीं हो पाया। रही कसर बारिश ने खलल डाल कर पूरी कर दी। पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज ने बढ़िया बोलिंग करते हुए टीम इंडिया की खतरनाक ओपनिंग जोड़ी को पविलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने पहले गंभीर को 62 रन के स्कोर पर आउट किया फिर सहवाग को भी वहाब रियाज ने कामरान अकमल के हाथों कैच करा दिया। सहवाग 76 बॉल्स में 89 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि आउट होने से पहले वीरेंद्र सहवाग और गंभीर टीम को जबरदस्त शुरुआत दे चुके थे। लगता है टीम इंडिया के खिलाड़ियों से अभी आईपीएल का जादू नहीं उतरा है , बांग्लादेश में जारी ट्राइ सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से सहवाग और गंभीर ने धमाकेदार शुरुआत की। सिर्फ 6.2 ओवर में ही टीम ने 50 रन ठोक दिए। टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम इंडिया के लिए वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने पारी की शुरुआत की। ट्राई सीरीज में भारत का ये पहला मुकाबला है जबकि पाकिस्तान इससे पहले बांग्लादेश को बुरी तरह पीट चुका है।

Monday, June 9, 2008

भारत दूसरे स्थान पर बरकरार

भारत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार है जबकि ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर काबिज है।ऑस्ट्रेलिया से 30 अंक पीछे चल रहे भारत को अंकों के इस फासले को जुलाई में घटाने का मौका मिलेगा जब वह श्रीलंका दौरे पर जाएगा।

भारत पाक मुकाबला आज

इंडियन प्रीमियर लीग का उन्माद खत्म होने के बाद अब महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम को जल्द ही खुद को वन डे के अनुसार ढालना पड़ेगा। मंगलवार को होने वाले ट्राइएंगुलर सीरीज के मैच में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के लगातार 12 जीत के विजय अभियान को रोकने के लिए यह बेहद जरूरी है। पाकिस्तान ने पहले मैच में रविवार को बांग्लादेश को 70 रन से रौंदकर लगातार 12वीं जीत दर्ज की और धोनी की युवा टीम के सामने उसके विजय अभियान को रोकने की कड़ी चुनौती होगी। पाकिस्तान के कोच ज्योफ लॉसन पहले ही कह चुके हैं कि उनकी टीम भारत को बड़े अंतर से हराकर लगातार 13वीं जीत दर्ज करने उतरेगी। टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों के घायल होने से परेशान भारत की टीम का संकट और बढ़ सकता है, क्योंकि तेज बुखार के कारण सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मंगलवार को खेलना संदिग्ध है। टीम को अब भी एस श्रीशांत की जगह टीम में शामिल मनप्रीत सिंह गोनी के यहां पहुंचने का इंतजार है। शेर ए बांग्ला स्टेडियम की पिच के गेंदबाजों के अनुकूल होने की संभावना है और ऐसे में इरफान पठान और इशांत शर्मा की अगुआई वाले भारत के नए दिखने वाले गेंदबाजी आक्रमण को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। इस बात में कोई शक नहीं कि भारत के बल्लेबाज इस विकेट पर बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम हैं लेकिन देखना है होगा कि उसके गेंदबाज सलमान बट, कामरान अकमल, मिस्बा उल हक, यूनुस खान और मोहम्मद यूसुफ जैसे पाकिस्तान के बल्लेबाजों को कैसे रोकते हैं। हालांकि इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है। टूर्नामेंट का पहला मैच भी वर्षा से प्रभावित रहा था और ओवरों की संख्या घटानी पड़ी थी। मंगलवार को भी वर्षा से बाधा पड़ने की आशंका है। पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण पर गौर करें तो युवा वहाब रियाज ने बांग्लादेश के खिलाफ टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ की गैरमौजूदगी में यह देखना होगा कि सोहेल तनवीर और उनके साथी स्टार खिलाड़ियों से भरे भारतीय बल्लेबाजी क्रम को कैसे रोकते हैं। बल्लेबाजी में बट, यूसुफ और मिस्बा अच्छी फॉर्म में हैं। हालांकि बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने 39.3 ओवर में सिमटने से टीम में बल्लेबाजी को लेकर थोड़ी चिंता जरूर होगी।

Sunday, June 8, 2008

पाक ने बांग्लादेश को हराया

बल्लेबाजों के बाद अपने गेंदबाजों के जबर्दस्त प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने मेजबान बांग्लादेश को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की त्रिकोणीय सीरीज के शुरुआती मैच में 70 रन से हरा वनडे में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। बांग्लादेश की टीम चालीस ओवर में आठ विकेट खोकर मात्र 163 रन ही बना सकी।
इससे पहले बारिश के कारण मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 40-40 कर दी गई थी। पाकिस्तान की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों यह लगातार 12वीं जीत है। पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3 ओवर में 233 रन बनाए थे। जीत के लिए 234 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत खराब रही और उसने चार विकेट 67 रन के योग पर गंवा दिए।
मेजबान टीम के ओपनर तमीम इकबाल [29] और शहरयार नफीस [9] ने हालांकि पहले विकेट के सधी शुरुआत करते हुए 35 रन जोडे़। लेकिन इसी योग पर नफीस के आउट होते ही बांग्लादेशी विकेटों का पतन शुरू हो गया और निरंतर अंतराल के बाद उसके विकेट गिरते रहे। पांचवें विकेट के लिए कप्तान मोहम्मद अशरफुल [नाबाद 56] और मुशफकिर रहीम [15] ने 31 रन की साझेदारी कर टीम को पटरी पर लाने की कोशिश कर ही रहे थे कि तभी रहीम स्पिनर शाहिद अफरीदी की गेंद को छक्का उड़ाने के चक्कर में सोहेल तनवीर को कैच थमा बैठे। रहीम के आउट होते ही बांग्लादेश की जीत की उम्मीद खत्म हो गई।
हालांकि कप्तान अशरफुल एक तरफ से मोर्चा संभाले हुए थे लेकिन दूसरी छोर से विकेट लगातार गिरते रहे। अशरफुल ने अपनी नाबाद पारी में तीन चौके लगाए। पाकिस्तान की धारदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने बांग्लादेश के चार बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए और मेजबान टीम चालीस ओवर में आठ विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की तरफ से शाहिद आफरीदी और वहाज रियाज को तीन-तीन विकेट मिले जबकि उमर गुल ने दो विकेट झटके।

भारतीय अब कुछ भी पहन लेने की मानसिकता से बाहर आये


अर्थव्यवस्था के विकास से समृद्ध होते भारतीय अब कुछ भी पहन लेने की मानसिकता से बाहर आ चुके हैं। बदलती जीवन शैली के कारण सजना संवरना अब इन्हें भी भाने लगा है और ऐसी चाहत रखने वाले देशों में भारत का तीसरा स्थान है।
अपेक्षाकृत युवा आबादी के बलबूते ब्राजील संजने सवरने के मामले में शीर्ष पर तो चीन दूसरे स्थान पर है। संजने-सवरने को लेकर दुनिया में किए गए अपनी तरह का यह पहला अध्ययन दस उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं पर किया गया। इनमें भारत, ब्राजील, चीन, तुर्की, चिली, रोमानिया, अर्जेटीना, थाइलैंड, रूस और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। प्रबंधन एवं बाजार अनुसंधान संस्थान एटी कीरने ने यह अध्ययन परिधान खुदरा सूचकांक तैयार करने के लिए किया। इसमें बाजार की संभावनाओं,उपभोक्ताओं की आदतों जैसे अनेक बिंदुओं को आधार बनाया गया है।
अध्ययन में पाया गया कि इन देशों में सरकार की नीतियों, बढ़ती आमदनी और क्रेडिट कार्ड के फैलते कारोबार की वजह से रेडीमेड वस्त्रों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। भारत में खानपान एवं दैनिक सामान के बाद परिधानों का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। देश में 37 अरब डालर के खुदरा बाजार में परिधान बाजार की 10 फीसदी हिस्सेदारी है। परिधान बाजार में कारोबार 12 से 15 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से बढ़ रहा है जो चीन और अमेरिका से अधिक है। इस बाजार के बढ़ने में मध्यम वर्ग की बढ़ती आमदनी,परिधान आधारित माल एवं शापिंग सेंटरों की स्थापना और क्रेडिट कार्ड के फैलते कारोबार का खासा योगदान है।
अध्ययन के मुताबिक भारत में उपभोक्ता ब्रांड पर नहीं बल्कि दुकानदार पर ज्यादा भरोसा करते हैं। इस वजह से स्थानीय दुकानदारों की योजनाओं से निपटने में बड़ी कंपनियों का पसीना छूट जाता है। इस प्रतिस्पर्धा के चलते परिधानों के कारोबार में विविधता की भरमार है। देश के कुल परिधान बाजार के 10 प्रतिशत कारोबार पर सात कंपनियों का कब्जा है।

राजस्थान की महारानी आज बयाना में

गुर्जर आंदोलनकारियों और राजस्थान सरकार के बीच सोमवार को भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में बातचीत शुरू होगी। बीजेपी सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बातचीत रविवार आज शाम शुरू होने वाली थी लेकिन शाम होने के कारण अब यह बातचीत सोमवार सुबह बयाना में होगी। राजस्थान सरकार ने एक बार फिर अपने कदम पीछे खींचते हुए राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के प्रस्ताव को स्वीकार किया। राजस्थान सरकार और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद प्रकाश जावड़ेकर ने बातचीत बयाना में करने से इनकार कर दिया था और जयपुर में बातचीत कराए जाने को लेकर अडिग थे। अखिल भारतीय गुर्जर संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक विधायक रामवीर विधूड़ी ने कहा कि राजस्थान सरकार पहले ही बैंसला के बयाना में बातचीत करने के प्रस्ताव को मंजूर कर लेती तो बातचीत आज फैसले के दौर में पंहुच जाती। विधूड़ी ने कर्नल बैंसला से राजस्थान सरकार के साथ होनी वाली वार्ता में गुर्जर प्रतिनिधिमंडल में दस सदस्य रखने का अनुरोध किया है। साथ ही यह भी अनुरोध किया है कि ये सभी सदस्य राजस्थान के हों। उन्होंने कहा कि शुरूआती बातचीत में कर्नल बैंसला भी मौजूद रह सकते हैं। वैसे अंतिम दौर की वार्ता में तो कर्नल बैंसला मौजूद रहेंगे ही। इस बीच राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावडे़कर, राजस्थान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और सांसद ओम प्रकाश माथुर और बीजेपी के नैशनल ट्रेजरर सांसद रामदास अग्रवाल के साथ गुर्जर आंदोलन की समीक्षा की और इसके समाधान को लेकर विचार विमर्श किया।

गुर्जर आंदोलन: वार्ता अधर में

गुर्जर आंदोलनकारियों व राज्य सरकार के बीच वार्ता को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई। जहां गुर्जर नेताओं का दावा है कि राज्य सरकार रविवार शाम बयाना में वार्ता का राजी है, वहीं राज्य सरकार व भाजपा ने इस बात का सिरे से खंडन कर दिया है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद प्रकाश जावड़ेकर ने बयाना में सरकार और गुर्जर प्रतिनिधियों के बीच आज वार्ता होने से इनकार किया। अधिकारिक सूत्रों ने भी बयाना में बातचीत से मना किया है।
वहीं, अखिल भारतीय गुर्जर संघर्ष समिति के सह संरक्षक विधायक रामवीर सिंह विधूड़ी के अनुसार गुर्जर आंदोलन के समाधान को लेकर राज्य सरकार और गुर्जर प्रतिनिधियों की वार्ता आज बयाना में होगी। उन्होंने कहा कि शुरुआती वार्ता में राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला भी मौजूद रह सकते हैं।
इस बीच, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुर्जर आंदोलन की समीक्षा और इसके समाधान के लिए अपने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावडे़कर, राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद ओम प्रकाश माथुर और भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सांसद राम दास अग्रवाल के साथ विचार-विमर्श किया। ओम प्रकाश माथुर और राम दास अग्रवाल ने विचार-विमर्श के बाद हेलीकाप्टर से भरतपुर के पिलूकापुरा का हवाई सर्वे किया। राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल बैंसला यहां अपने समर्थकों के साथ रेल ट्रैक पर बैठे हैं। अग्रवाल ने जयपुर लौटने के बाद कहा कि वे स्थिति का जायजा लेकर आए हैं और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को स्थिति से अवगत कराएंगे।

बदला लेने के लिए कुत्तों को मारा

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में एक शख्स ने 30 कुत्तों को मौत के घाट उतार कर अपनी बदले की आग शांत की। बकरियों की मौत से आगबबूला इस शख्स ने जहर देकर 30 कुत्तों को मार डाला। एक कुत्ते के काटने से शिव कुमार (आग्रह पर बदला नाम) की एक बकरी मर गयी। इस बात शिव कुमार को बहुत गुस्सा आया और उसने गांव के सभी कुत्तों से बदला लेने की ठान ली। बदला लेने के लिए उसने उसी मरी बकरी को टुकड़ों में काट कर उनमें जहर मिला दिया। इसके बाद एक-एक टुकडे़ को गांव में कई जगहों पर रख दिया। बेखबर तीस से ज्यादा कुत्तों ने जहर मिले उस मांस को खाया और उनकी मौत हो गई। घटना से आहत होकर कुत्तें के मालिकों ने गांव की पंचायत में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि उसे दोषी पाए जाने के बाद पंचायत ने उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया। उन रुपयों को कुत्ते के मालिकों में हर्जाने के तौर पर बांट दिया गया।