Saturday, June 14, 2008
छात्र-छात्राएं स्कूल जाते हैं हथियार लेकर
गुर्जर सरकार आमने-सामने
दूसरी ओर, भारतीय गुर्जर संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक रामवीर सिंह विधूड़ी ने राज्य सरकार के मसौदे को ठुकराते हुए कहा कि गुर्जर समाज को अनुसूचित जनजाति में आरक्षण की सिफारिश के लिए केंद्र सरकार को भेजी जानी वाली चिट्ठी चाहिए।
गुर्जर नेताओं ने बताया कि गुर्जर प्रतिनिधियों की बैठकमें संवैधानिक प्रावधानों के आधार पर आरक्षण देने की सिफारिशी चिट्ठी से कम पर राज्य सरकार से समझौता नहीं करने का निर्णय लिया गया। आरक्षण के फार्मूले पर एक राय नहीं होने से चार गुर्जर प्रतिनिधियों को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की सहमति लेने के लिए आज भेजे जाने का मामला भी खटाई में पड़ गया। हालांकि राज्य सरकार तथा गुर्जर प्रतिनिधियों ने कहा है कि बातचीत जारी रहेगी।
इधर राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि गुर्जरों के चार प्रतिनिधि आज नहीं जा पाए लेकिन रविवार सुबह पीलूकापुरा जाएंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने महाराष्ट्र की तर्ज पर अन्य पिछड़ा वर्ग में पांच प्रतिशत विशेष कोटा निर्घारित करने तथा जनजाति में एक प्रतिशत आरक्षण देने का फ ार्मूला गुर्जर प्रतिनिधियों के समक्ष रखा है। राजस्थान में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को 49 प्रतिशत आरक्षण है तथा अदालत के निर्णय के मुताबिक एक प्रतिशत आरक्षण और दिया जा सकता है।
इधर राज्य सरकार के फार्मूले को ठुकराने से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया तथा आशा व्यक्त की कि बातचीत से कोई रास्ता निकल जाएगा।
‘दे ताली’ में सरप्राइज के रूप में नेहा धूपिया
आमतौर पर फिल्मकार अपनी फिल्म में किसी बड़े कलाकार को छोटी भूमिका सौंपते हैं और उसे प्रचार-प्रसार से दूर रखते हैं। वे उस कलाकार को सरप्राइज के रूप में अपनी फिल्म में पेश करते हैं। शीघ्र प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘दे ताली’ में सरप्राइज के रूप में नेहा धूपिया दिखाई देने वाली हैं। नेहा इस फिल्म में एक छोटी किंतु महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। छोटा रोल होने के बावजूद नेहा ने इस फिल्म में काम करना इसलिए मंजूर किया क्योंकि उन्हें अपनी भूमिका अच्छी लगी। नेहा इन दिनों हर प्रकार की भूमिका निभाकर अपने ऊपर लगा सेक्स-सिम्बल का ठप्पा हटाना चाहती है। ‘मिथ्या’ के बाद उनकी इमेज सुधरी है और यह माना जाने लगा है वे अभिनय भी कर सकती हैं। वे रजत कपूर जैसे फिल्मकार के साथ कुछ फिल्में कर रही हैं। ‘दे ताली’ फिल्म में रीतेश देशमुख, रिमी सेन, आयशा टाकिया और आफताब शिवदासानी ने प्रमुख भूमिकाएँ निभाई हैं। इस फिल्म की कहानी दोस्ती के इर्दगिर्द घूमती है।
भारत हारा
भारत की ओर से आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी, कप्तान धोनी थे जो 59 गेंदों पर 64 रन बना कर आउट हुए। भारतीय बल्लेबाजी आज आरंभ से ही लड़्खड़ा गई जब वीरेन्द्र सेहवाग सिर्फ 2 रन बना कर आउट हो गए थे। भारत की ओर से युवराज सिंह ने 56 और गौतम गंभीर ने 40 रन बनाए। इनके अलावा और कोई बल्लेबाज तीस का आंकड़ा नहीं पार कर सका। भारतीय बल्लेबाजों के स्कोर इस प्रकार रहे:
गौतम गंभीर – 40
सेहवाग – 2
रोहित शर्मा—24
यूसुफ पठान- 25
युवराज सिंह – 56
एस के रैना – 24
धोनी—64
इरफान पठान – २८
प्रवीण कुमार – 5
पीयूष चावला –2
इशान शर्मा—0 (नाबाद)पाकिस्तान की ओर से उमर गुल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 57 रन देकर चार विकेट लिए।
बांग्लादेश में खेली जा रही त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।ढाका में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह की जगह ईशांत शर्मा को आखिरी एकादश में शामिल किया है।
Friday, June 13, 2008
भारत पाकिस्तान में खिताबी टक्कर
मेरे बाप पहले आप एक औसत फिल्म
Thursday, June 12, 2008
भारत सात विकेट से जीता
भारत को 223 रन का लक्ष्य
Wednesday, June 11, 2008
'लव टू लवर' का रहस्य
राजू से जुड़ी सबसे खास बात यह है कि डॉ. राजेश तलवार के घर काम करने के दौरान उसने कृष्णा के मोबाइल में फीड अपने नाम को बदलकर 'लव टू लवर' कर दिया था। इसकी वजह के बारे में कृष्णा के पास भी कोई ठोस जवाब नहीं है। अब सीबीआई टीम राजू की मौत के बाद उसका मोबाइल फोन यूज करने वाले के बारे में पता लगा रही है। इसके अलावा करीब एक साल पहले दिल्ली के कापसहेड़ा में हुए दो नेपाली युवकों के मर्डर के मुख्य आरोपी संजय थापा का हुलिया राजू नेपाली से मिलने की भी गंभीरता से जांच की जा रही है। डॉ. राजेश तलवार की क्लिनिक के कंपाउंडर कृष्णा से पूछताछ के दौरान पूर्व नौकर राजू की मौत और उसके मोबाइल फोन के राज की बात सामने आई। सूत्रों के मुताबिक नौकर हेमराज जनवरी में करीब डेढ़ महीने के लिए नेपाल गया था। उस दौरान उसकी जगह नेपाली नौकर राजू ने डॉ. राजेश के घर नौकरी की थी। हेमराज जब लौटा तो नौकरी छोड़ने को लेकर राजू से उसका विवाद हो गया। इसके बाद नेपाल में रह रहे विष्णु ने समझौता कराया था और राजू को नौकरी छोड़ने के लिए राजी कर लिया। नौकरी छूटने के बाद राजू पूर्वी दिल्ली चला गया था। बताया जाता है कि डॉ. राजेश तलवार के घर नौकरी करने के दौरान राजू कंपाउंडर कृष्णा से घुल मिल गया और एक दिन उसके मोबाइल की फोन बुक में छेड़छाड़ कर अपना नाम बदल लिया। राजू ने अपने नाम की जगह 'लव टू लवर' कर दिया। आखिर किस वजह से राजू ने अपना नाम बदला था, इस पहेली को सीबीआई टीम सुलझाने में जुटी है। कृष्णा भी इस बारे में कुछ खास बताने में असमर्थ है।
अनारा गुप्ता अब भोजपुरी फिल्मों में
जम्मू में एक सेक्स स्कैंडल की वजह से सुर्खियों में आई मिस जम्मू अनारा गुप्ता हिंदी के बाद अब भोजपुरी फिल्मों में अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी। उनकी पहली भोजपुरी फिल्म बिधाता बनकर रिलीज के लिए तैयार है। अनारा और पंकज केशरी के प्रेम-प्रसंग पर आधारित इस फिल्म में दोस्तों के दुश्मन बन जाने की कहानी है। इस भोजपुरी फिल्म में काम करने का अनारा का अनुभव बेहतरीन रहा।
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लखनऊ में की गई है। बड़े बजट की इस फिल्म में चार नायिकाएं व दो नायक हैं। भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन और दिनेश लाल यादव पहली बार इसमें एक साथ दिखेंगे।
पी. के. क्रिएशन के बैनर तले बनी इस फिल्म की निर्माता प्रतिमा सिंह और निर्देशक हैरी फर्नाडीस हैं। फिल्म की पटकथा मनोज हंसराज और संवाद मो़ रफी खान ने लिखे हैं।
लालू ने काटा गरीब रथ के आकार वाला केक काटा
केन्द्रीय रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज यहां अपना 61वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया। जन्मदिन का केक काटने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को गुलाब का फूल पेश किया।
इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी के समर्थकों बीच एक बड़ा गरीब रथ के आकार वाला केक काटा। केक के कटते ही उनके समर्थकों ने ‘हैप्पी बर्थ-डे’ कहते हुए लालूजी को दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दीं।
बैंसला ने फिर रखी शर्त
उलटफेर की उम्मीद अशरफुल को
Tuesday, June 10, 2008
भारत पड़ा पाक पर भारी
वीरेंद्र सहवाग बने मैन ऑफ़ द मैच
ढाका में जीत के लिए 331 रन का टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 36वें ओवर में ही केवल 190 रन बनाकर आउट हो गई , प्रवीण और चावला ने 4-4 विकेट झटके। प्रवीण कुमार ने खतरनाक बोलिंग करते हुए पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर की धज्जियां उड़ा दीं। प्रवीण ने अकेले अपने दम पर पाकिस्तान के चार बल्लेबाजों के पविलियन का रास्ता दिखा दिया। मोहम्मद यूसुफ को भी 11 रन पर प्रवीण कुमार ने ही चलता किया । कामरान अकमल, सलमान बट और यूनुस खान को भी प्रवीण ने आउट कर दिया । इससे पहले टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 330 रन बनाए । टीम इंडिया के 330 रन को स्कोर में ओपनिंग जोड़ी की खास भूमिका रही, ओपनर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की। युवराज सिंह ने भी फिफ्टी बनाई और वह 55 रन बनाकर आउट हुए । कैप्टन धोनी तेजी से रन बनाने के चक्कर में 24 रन के स्कोर पर सोहेल तनवीर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। चौथे विकेट के रूप में रोहित शर्मा 9 रन बनाकर आउट हुए। टीम को मिले शानदार बेस के आधार पर टीम इंडिया के 350 रन के स्कोर तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही थी। ऐन वक्त पर धोनी और युवी के आउट होने से ऐसा नहीं हो पाया। रही कसर बारिश ने खलल डाल कर पूरी कर दी। पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज ने बढ़िया बोलिंग करते हुए टीम इंडिया की खतरनाक ओपनिंग जोड़ी को पविलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने पहले गंभीर को 62 रन के स्कोर पर आउट किया फिर सहवाग को भी वहाब रियाज ने कामरान अकमल के हाथों कैच करा दिया। सहवाग 76 बॉल्स में 89 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि आउट होने से पहले वीरेंद्र सहवाग और गंभीर टीम को जबरदस्त शुरुआत दे चुके थे। लगता है टीम इंडिया के खिलाड़ियों से अभी आईपीएल का जादू नहीं उतरा है , बांग्लादेश में जारी ट्राइ सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से सहवाग और गंभीर ने धमाकेदार शुरुआत की। सिर्फ 6.2 ओवर में ही टीम ने 50 रन ठोक दिए। टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम इंडिया के लिए वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने पारी की शुरुआत की। ट्राई सीरीज में भारत का ये पहला मुकाबला है जबकि पाकिस्तान इससे पहले बांग्लादेश को बुरी तरह पीट चुका है।
Monday, June 9, 2008
भारत दूसरे स्थान पर बरकरार
भारत पाक मुकाबला आज
Sunday, June 8, 2008
पाक ने बांग्लादेश को हराया
इससे पहले बारिश के कारण मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 40-40 कर दी गई थी। पाकिस्तान की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों यह लगातार 12वीं जीत है। पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3 ओवर में 233 रन बनाए थे। जीत के लिए 234 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत खराब रही और उसने चार विकेट 67 रन के योग पर गंवा दिए।
मेजबान टीम के ओपनर तमीम इकबाल [29] और शहरयार नफीस [9] ने हालांकि पहले विकेट के सधी शुरुआत करते हुए 35 रन जोडे़। लेकिन इसी योग पर नफीस के आउट होते ही बांग्लादेशी विकेटों का पतन शुरू हो गया और निरंतर अंतराल के बाद उसके विकेट गिरते रहे। पांचवें विकेट के लिए कप्तान मोहम्मद अशरफुल [नाबाद 56] और मुशफकिर रहीम [15] ने 31 रन की साझेदारी कर टीम को पटरी पर लाने की कोशिश कर ही रहे थे कि तभी रहीम स्पिनर शाहिद अफरीदी की गेंद को छक्का उड़ाने के चक्कर में सोहेल तनवीर को कैच थमा बैठे। रहीम के आउट होते ही बांग्लादेश की जीत की उम्मीद खत्म हो गई।
हालांकि कप्तान अशरफुल एक तरफ से मोर्चा संभाले हुए थे लेकिन दूसरी छोर से विकेट लगातार गिरते रहे। अशरफुल ने अपनी नाबाद पारी में तीन चौके लगाए। पाकिस्तान की धारदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने बांग्लादेश के चार बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए और मेजबान टीम चालीस ओवर में आठ विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की तरफ से शाहिद आफरीदी और वहाज रियाज को तीन-तीन विकेट मिले जबकि उमर गुल ने दो विकेट झटके।
भारतीय अब कुछ भी पहन लेने की मानसिकता से बाहर आये
अर्थव्यवस्था के विकास से समृद्ध होते भारतीय अब कुछ भी पहन लेने की मानसिकता से बाहर आ चुके हैं। बदलती जीवन शैली के कारण सजना संवरना अब इन्हें भी भाने लगा है और ऐसी चाहत रखने वाले देशों में भारत का तीसरा स्थान है।
अपेक्षाकृत युवा आबादी के बलबूते ब्राजील संजने सवरने के मामले में शीर्ष पर तो चीन दूसरे स्थान पर है। संजने-सवरने को लेकर दुनिया में किए गए अपनी तरह का यह पहला अध्ययन दस उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं पर किया गया। इनमें भारत, ब्राजील, चीन, तुर्की, चिली, रोमानिया, अर्जेटीना, थाइलैंड, रूस और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। प्रबंधन एवं बाजार अनुसंधान संस्थान एटी कीरने ने यह अध्ययन परिधान खुदरा सूचकांक तैयार करने के लिए किया। इसमें बाजार की संभावनाओं,उपभोक्ताओं की आदतों जैसे अनेक बिंदुओं को आधार बनाया गया है।
अध्ययन में पाया गया कि इन देशों में सरकार की नीतियों, बढ़ती आमदनी और क्रेडिट कार्ड के फैलते कारोबार की वजह से रेडीमेड वस्त्रों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। भारत में खानपान एवं दैनिक सामान के बाद परिधानों का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। देश में 37 अरब डालर के खुदरा बाजार में परिधान बाजार की 10 फीसदी हिस्सेदारी है। परिधान बाजार में कारोबार 12 से 15 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से बढ़ रहा है जो चीन और अमेरिका से अधिक है। इस बाजार के बढ़ने में मध्यम वर्ग की बढ़ती आमदनी,परिधान आधारित माल एवं शापिंग सेंटरों की स्थापना और क्रेडिट कार्ड के फैलते कारोबार का खासा योगदान है।
अध्ययन के मुताबिक भारत में उपभोक्ता ब्रांड पर नहीं बल्कि दुकानदार पर ज्यादा भरोसा करते हैं। इस वजह से स्थानीय दुकानदारों की योजनाओं से निपटने में बड़ी कंपनियों का पसीना छूट जाता है। इस प्रतिस्पर्धा के चलते परिधानों के कारोबार में विविधता की भरमार है। देश के कुल परिधान बाजार के 10 प्रतिशत कारोबार पर सात कंपनियों का कब्जा है।
राजस्थान की महारानी आज बयाना में
गुर्जर आंदोलन: वार्ता अधर में
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद प्रकाश जावड़ेकर ने बयाना में सरकार और गुर्जर प्रतिनिधियों के बीच आज वार्ता होने से इनकार किया। अधिकारिक सूत्रों ने भी बयाना में बातचीत से मना किया है।
वहीं, अखिल भारतीय गुर्जर संघर्ष समिति के सह संरक्षक विधायक रामवीर सिंह विधूड़ी के अनुसार गुर्जर आंदोलन के समाधान को लेकर राज्य सरकार और गुर्जर प्रतिनिधियों की वार्ता आज बयाना में होगी। उन्होंने कहा कि शुरुआती वार्ता में राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला भी मौजूद रह सकते हैं।
इस बीच, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुर्जर आंदोलन की समीक्षा और इसके समाधान के लिए अपने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावडे़कर, राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद ओम प्रकाश माथुर और भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सांसद राम दास अग्रवाल के साथ विचार-विमर्श किया। ओम प्रकाश माथुर और राम दास अग्रवाल ने विचार-विमर्श के बाद हेलीकाप्टर से भरतपुर के पिलूकापुरा का हवाई सर्वे किया। राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल बैंसला यहां अपने समर्थकों के साथ रेल ट्रैक पर बैठे हैं। अग्रवाल ने जयपुर लौटने के बाद कहा कि वे स्थिति का जायजा लेकर आए हैं और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को स्थिति से अवगत कराएंगे।