Monday, June 9, 2008
भारत पाक मुकाबला आज
इंडियन प्रीमियर लीग का उन्माद खत्म होने के बाद अब महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम को जल्द ही खुद को वन डे के अनुसार ढालना पड़ेगा। मंगलवार को होने वाले ट्राइएंगुलर सीरीज के मैच में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के लगातार 12 जीत के विजय अभियान को रोकने के लिए यह बेहद जरूरी है। पाकिस्तान ने पहले मैच में रविवार को बांग्लादेश को 70 रन से रौंदकर लगातार 12वीं जीत दर्ज की और धोनी की युवा टीम के सामने उसके विजय अभियान को रोकने की कड़ी चुनौती होगी। पाकिस्तान के कोच ज्योफ लॉसन पहले ही कह चुके हैं कि उनकी टीम भारत को बड़े अंतर से हराकर लगातार 13वीं जीत दर्ज करने उतरेगी। टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों के घायल होने से परेशान भारत की टीम का संकट और बढ़ सकता है, क्योंकि तेज बुखार के कारण सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मंगलवार को खेलना संदिग्ध है। टीम को अब भी एस श्रीशांत की जगह टीम में शामिल मनप्रीत सिंह गोनी के यहां पहुंचने का इंतजार है। शेर ए बांग्ला स्टेडियम की पिच के गेंदबाजों के अनुकूल होने की संभावना है और ऐसे में इरफान पठान और इशांत शर्मा की अगुआई वाले भारत के नए दिखने वाले गेंदबाजी आक्रमण को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। इस बात में कोई शक नहीं कि भारत के बल्लेबाज इस विकेट पर बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम हैं लेकिन देखना है होगा कि उसके गेंदबाज सलमान बट, कामरान अकमल, मिस्बा उल हक, यूनुस खान और मोहम्मद यूसुफ जैसे पाकिस्तान के बल्लेबाजों को कैसे रोकते हैं। हालांकि इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है। टूर्नामेंट का पहला मैच भी वर्षा से प्रभावित रहा था और ओवरों की संख्या घटानी पड़ी थी। मंगलवार को भी वर्षा से बाधा पड़ने की आशंका है। पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण पर गौर करें तो युवा वहाब रियाज ने बांग्लादेश के खिलाफ टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ की गैरमौजूदगी में यह देखना होगा कि सोहेल तनवीर और उनके साथी स्टार खिलाड़ियों से भरे भारतीय बल्लेबाजी क्रम को कैसे रोकते हैं। बल्लेबाजी में बट, यूसुफ और मिस्बा अच्छी फॉर्म में हैं। हालांकि बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने 39.3 ओवर में सिमटने से टीम में बल्लेबाजी को लेकर थोड़ी चिंता जरूर होगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment