Saturday, June 14, 2008

भारत हारा

आज मीरपुर ( ढाका) खेले गए त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में भारत अपने परंपरागत प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 25 रनों से हार गया। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 315 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पूरी टीम 48.2 ओवर में 290 रन बना कर आउट हो गई।
भारत की ओर से आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी, कप्तान धोनी थे जो 59 गेंदों पर 64 रन बना कर आउट हुए। भारतीय बल्लेबाजी आज आरंभ से ही लड़्खड़ा गई जब वीरेन्द्र सेहवाग सिर्फ 2 रन बना कर आउट हो गए थे। भारत की ओर से युवराज सिंह ने 56 और गौतम गंभीर ने 40 रन बनाए। इनके अलावा और कोई बल्लेबाज तीस का आंकड़ा नहीं पार कर सका। भारतीय बल्लेबाजों के स्कोर इस प्रकार रहे:
गौतम गंभीर – 40
सेहवाग – 2
रोहित शर्मा—24
यूसुफ पठान- 25
युवराज सिंह – 56
एस के रैना – 24
धोनी—64
इरफान पठान – २८

प्रवीण कुमार – 5
पीयूष चावला –2

इशान शर्मा—0 (नाबाद)पाकिस्तान की ओर से उमर गुल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 57 रन देकर चार विकेट लिए।
बांग्लादेश में खेली जा रही त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।ढाका में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह की जगह ईशांत शर्मा को आखिरी एकादश में शामिल किया है।

No comments: