Wednesday, June 11, 2008
बैंसला ने फिर रखी शर्त
राजस्थान सरकार और गर्जर नेताओं के बीच बातचीत में फिर गतिरोध पैदा हो गया है। गुर्जर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा है कि आंदोलन के दौरान गिरफ्तार की गईं महिलाएं जब तक रिहा नहीं कर दी जातीं, राजस्थान सरकार से कोई बातचीत नहीं होगी। गौरतलब है कि एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को 24 महिलाओं की जमानत याचिका खारिज कर दी। इन सभी को पिछले सप्ताह 6 जून को आंदोलन के दौरान रेल ट्रैक को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ये सभी महिलाएं अभी न्यायिक हिरासत में हैं। बैंसला ने जयपुर में बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए गिरफ्तार महिलाओं की रिहाई और उनके खिलाफ लगाए गए आरोप वापस लिए जाने की मांग की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment