Sunday, June 29, 2008
सुष्मिता छोटे पर्दे पर
सुष्मिता के बारे में चर्चा चल रही है। उनके चाहने वालों को चिंता हो रही हैं कि आखिर एक्स मिस यूनिवर्स कहां हैं ? गौरतलब है कि पिछले दिनों अपनी पहली होम प्रॉडक्शन फिल्म रानी लक्ष्मीबाई अनाउंस करने के बाद सुष्मिता गायब चल रही हैं। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि सुष्मिता ने संन्यास ले लिया है , तो आपकी सोच बिल्कुल गलत है। खबर है कि उन्होंने अब छोटे पर्दे का रुख कर लिया है। वह जल्द ही एक रीयलिटी शो की जज बन कर सामने आने वाली हैं। यह एक डांस रीयलिटी शो होगा। इस शो में सुष के साथ पाकिस्तान के जाने - माने पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम भी मौजूद होंगे। इस शो का सबसे खास पहलू इसमें भाग लेने वाले होंगे। पहले शो में 6 क्रिकेटर और 6 ऐक्ट्रेस साथ डांस करते नजर आएंगे। शो के प्रॉडक्शन से जुड़े सूत्रों ने बताया , ' यह शो जुलाई के दूसरे हफ्ते में नए चैनल ' कलर्स ' पर ऑन एयर होगा। गौरतलब है कि यही चैनल अक्षय कुमार का बहुचर्चित रीयलिटी शो ' खतरों का खिलाड़ी ' भी प्रसारित करेगा। सुष्मिता जल्द ही इसके लिए शूटिंग शुरू करने वाली हैं। हमारे शो में बैट्समैन रोहित शर्मा , विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और फॉस्ट बॉलर इंशात शर्मा जैसे क्रिकेटर दिखाई देंगे। ' अभी तक दर्शक रीयलिटी शो के जजों के रूप में अनु मलिक , फराह खान , करण जौहर , मधुर भंडारकर और सोनाली बेंद्रे जैसे सितारों को देख चुके हैं , लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब सुष्मिता किसी डांस रीयलिटी शो की जज बन कर आ रही हैं
सचिन दूसरे पायदान पर
मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर बैठे सचिन तेंडुलकर आईसीसी वन डे रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे नंबर पहुंच गए हैं, जबकि मौजूदा एशिया कप में दो नॉटआउट पारी खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने पांच पायदान की छलांग लगाकर चौथे नंबर पर जगह बनाई है। तेंडुलकर के 758 पॉइंट्स हैं और वह साउथ अफ्रीकी कप्तान ग्रेम स्मिथ (792 पॉइंट्स) से ही पीछे हैं। एशिया कप में अब तक 135 रन बनाने वाले धोनी 750 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलियाई रिकी पॉन्टिंग और माइक हसी के साथ चौथे स्थान पर हैं। टॉप 20 में शामिल दूसरे भारतीयों में युवराज सिंह 14वें और गौतम गंभीर 20वें पायदान पर हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)