सोहेल तनवीर ने बैट और बॉल से जोरदार खेल दिखाया
सोहेल तनवीर के शानदार खेल की बदौलत पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को एशिया कप के मुकाबले में 155 रनों से करारी शिकस्त दी है। पाकिस्तान के 288 रनों के जवाब में हॉन्गकॉन्ग की टीम 37.2 ओवर में 133 रनों पर ऑलआउट हो गई। सोहेल तनवीर ने बैट और बॉल से जोरदार खेल दिखाया। पहले संकट में घिरी पाकिस्तानी पारी को अपने बैट से सहारा दिया और फिर बोलिंग करते हुए दो विकेट लिए। हॉन्गकॉन्ग की ओर से कोई भी बैट्समैन अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। केवल कप्तान तबराक डार (24 रन) और जैन अब्बास (26 रन) पाकिस्तानी बोलिंग का कुछ हद तक सामना कर पाए। इससे पहले बाएं हाथ के ऑफ स्पिनर नदीम अहमद की बेहतरीन बोलिंग के सामने पाकिस्तानी पारी मुश्किलों में घिर गई थी। परेशानी में फंसे पाकिस्तान को फवाद आलम और सोहेल तनवीर ने हाफ सेंचुरी जमाकर बढ़िया स्कोर तक पहुंचाया। इन्हीं दोनों पारियों की बदौलत पाकिस्तान कमजोर हांगकांग के खिलाफ नौ विकेट पर 288 रन बनाने में कामयाब रहा। पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एक समय पाकिस्तानी टीम का स्कोर सात विकेट पर 161 रन था और उस पर टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम के सामने 200 से कम स्कोर पर सिमटने का खतरा मंडरा रहा था। यहीं से आठवें विकेट के लिए आलम (नॉटआउट 63) और तनवीर (59) ने 100 रन की पार्टनरशिप करके टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। नैशनल स्टेडियम की पिच स्पिनरों को मदद कर रही थी, जिसका अपना दूसरा मैच खेल रहे नदीम ने पूरा फायदा उठाया। उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 67 रन बनाने वाले यूनुस खान, मोहम्मद यूसुफ (28), मिस्बा उल हक (2) और शाहिद अफरीदी (4) जैसे धुरंधर बल्लेबाजों को पविलियन भेजा और कुल 51 रन देकर चार विकेट लिए। पाकिस्तान की शुरुआत ही खराब रही और सलामी बल्लेबाज सलमान बट को अफजाल हैदर ने पहले ओवर में ही आउट कर दिया। तब पाकिस्तानी टीम का खाता भी नहीं खुला था। कप्तान शोएब मलिक (35) और यूनुस ने यहीं से 67 रन की साझेदारी की।
No comments:
Post a Comment