Friday, December 3, 2010

बेबो ने कहा, 'शाहिद सबसे सेक्सी'


खबर है कि बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी करीना कपूर और सैफ अली खान ने फेमस टेलीविजन टॉक शो 'कॉफी विद करन' में कुछ बोल्ड कमेंट किए हैं। जोड़ी ने शो के दौरान अपने लव लाईफ के बारे में खुल कर बात की और दूसरी ओर उन दोनों ने अपने प्रतिद्वंदियों पर घातक टिप्पणियां भी कीं।

सैफ और करीना का रिश्ता सन् 2007 में बना था और तब से वो दोनों एक साथ हैं। ये जोड़ी हमेशा ही मीडिया के लिए हॉट सबजेक्ट साबित हुई है। शो के इस एपिसोड में सैफ ने बेहद बोल्ड स्टेटमेंट दिया। दरअसल उन्होंने कहा कि, "मैं विश्वसनीय हूं, स्ट्रांग हूं और लंबे समय तक टिकने वाला हूं।" जब वो यह बात कह रहे थे तो उनकी बातों से साफ जाहिर हो रहा था कि वो क्या कहना चाह रहे हैं।

करीना भी उनसे पीछे नहीं रही जब उनसे पूंछा गया कि आपकी नजर में नं.1 अभिनेत्री कौन है तो उन्होंने प्रियंका पर टोंट कसते हुए कहा कि, "मैं हूं और अगर प्रियंका में जरा सा भी अभिनय कौशल है तो वो दूसरे नं. पर हैं।"

शो के दौरान करीना ने अपने बॉयफ्रैंड सैफ को भी आश्चर्य में डाल दिया था जब उन्होंने अपने पूर्व मित्र शाहिद कपूर को सबसे सेक्सी पुरूष का खिताब दे डाला। इस श्रेणी में अर्जुन रामपाल, ऋतिक रोशन, जॉन अब्राहम भी शामिल थे।

करन के साथ 'कॉफी विद करन' में सैफीना का ये बोल्ड पक्ष देखना काफी मजेदार होगा।

शीला ने सलमान को भी किया घायल


कैटरीना कैफ की फिल्में जमाना देखता हैं, लेकिन सलमान खान नहीं देखते हैं। इसके बावजूद उन्हें यह अच्छी तरह पता रहता है कि कैटरीना कौन सी‍ फिल्म कर रही हैं? कौन हीरो है? क्या रोल है? बिना कहे ही उन्होंने बहुत सारी बातें कैटरीना को समझा रखी हैं। कैटरीना द्वारा बोल्ड सीन करना उन्हें पसंद नहीं है। बात थोड़ी पुरानी है। ‘रेस’ में कैटरीना ने ‘टच मी टच मी’ गाना किया था, जो लोगों को बहुत पसंद आया था। खबरचियों का कहना है कि भाई नाखुश थे क्योंकि उन्हें लगा था कि कैटरीना ने अपनी सीमा को पार किया है। इसलिए जब ‘तीस मार खाँ’ का गाना ‘शीला की जवानी’ दिखाया जाने लगा तो सभी यह मानने लगे कि कैटरीना पर सल्लू मियाँ नाराजगी जाहिर कर सकते हैं।

आश्चर्य की बात तो ये है कि शीला का जादू सलमान पर भी चल गया। पिछले दिनों सलमान ने इस गाने की तारीफ की। उन्हें कैटरीना का डांस और स्टाइल बेहद पसंद आया। डरी हुई कैटरीना को भी यह जानकर राहत मिली। लगता है कि ‘दबंग’ की कामयाबी ने चुलबुल को इन दिनों ज्यादा ही खुश कर दिया है।

Friday, September 10, 2010

मेरा इंतजार खत्म हो गया : अभिषेक


आशुतोष गोवारिकर की फिल्म खेलें हम जी जान से की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन ने दीपिका पादुकोण से कहा कि मुझे तुम्हारा ही इंतजार था। दीपिका इस बात का मतलब नहीं समझ पाईं और सवालिया नजरों से उनकी तरफ देखने लगीं।
दीपिका कुछ और सोचें, उससे पहले अभिषेक ने ही कहा कि अरे, मुझे तुम्हारे जैसी लंबी हीरोइन अब तक नहीं मिली थी। लंबी हीरोइन के साथ काम करने का मेरा इंतजार खत्म हो गया। अभिषेक की पूरी बात सुनने के बाद दीपिका ने राहत महसूस की। उन्हें अभिषेक का मजाकिया अंदाज काफी पसंद आया। तब से वह अभिषेक की तारीफों के पुल बांधती फिर रही है। कहीं इसके पीछे उनका मकसद अभिषेक के साथ कुछ और फिल्में हासिल करने का तो नहीं है?

लायंस ने मुंबई इंडियंस को नौ रन से हराया

जोहांसबर्ग। दक्षिण अफ्रीकी क्लब लायंस ने सलामी बल्लेबाज जोनाथन वांडियार [71] और नील मैकेंजी [नाबाद 56] की धुआंधार अर्धशतकीय पारियों के बाद कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत चैंपियंस लीग ट्वंटी-20 में ग्रुप-बी के शुरुआती मैच में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को नौ रन से हराकर जीत से शानदार आगाज किया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लायंस ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम कप्तान सचिन [69], शिखर धवन [32] और शिखर धवन [30] की शानदार पारियों के बावजूद लक्ष्य से नौ रन दूर रह गए और 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान 177 रन ही बना सके।
बड़े लक्ष्य के जवाब में उतरी मुंबई की टीम को बेहतरीन शुरुआत मिली और पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 83 रन ठोक दिया। मास्टर बल्लेबाज सचिन ने अपना जलवा जारी रखा और 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया। दूसरी ओर धवन भी अच्छी बल्लेबाजी करते नजर आए और 30 गेंदों में 32 रन बनाए जिसमें दो चौके और दो छक्के भी शामिल है। फानगिसो ने धवन को कैमरून के हाथों कैच आउट कराकर पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अंबाती रायुडू भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिके नहीं रह सके और रन चुराने के प्रयास में मात्र तीन रन बनाकर रन आउट हो गए।
जल्दी-जल्दी दो विकेट खोने के बाद सचिन ने स्थानीय खिलाड़ी डुमिनी के साथ पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी कर स्कोर 131 रन तक पहुचा दिया। लेकिन सचिन 69 रन [42 गेंद, नौ चौका] के निजी स्कोर पर बर्गर की गेंद पर बोल्ड हो गए। दूसरी तरफ डुमिनी और केरोन पोलार्ड ने बीच में कुछ करारे शाट लगाकर टीम की आस को बंधाया पर बर्गर ने अपनी आखिरी गेंद पर पोलार्ड को बोल्ड कर मैच का रुख पलट दिया।
इससे पूर्व मुंबई ने टास जीतकर लायंस को बल्लेबाजी का न्यौता दिया, जिसके बाद वांडियार ने 48 गेंद में तीन छक्के जड़कर 71 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी नील मैकेंजी ने भी उन्हीं की तरह आक्रामक रूख अख्तियार करते हुए 30 गेंद में नाबाद 56 रन बनाए और टीम को 150 रन के स्कोर के पार किया। मैकेंजी और वांडियार ने 64 रन की साझेदारी भी निभाई। एलविरो पीटरसन और वांडियार ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन दोनों के बीच हुई अफरातफरी से मुंबई ने चौथे ओवर में फायदा उठाते हुए रन आउट से पहला विकेट हासिल किया। रिचर्ड कैमरून [9] ने क्रीज पर उतरते हुए मलिंगा की गेंद पर मिड आन पर चौका जड़ा लेकिन वह भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और अली मुर्तजा की गेंद पर मिड आन पर जहीर खान को कैच दे बैठे। वान जार्सवेल्ड और वांडियार ने मिलकर आठवें ओवर तक स्कोर 50 रन तक पहुंचाया।
वांडियार ने हरभजन पर एक और जहीर खान की गेंद पर लगातार चौके जमाए। इस सलामी बल्लेबाज ने डुमिनी के ओवर में लांग आन पर अपना पहला छक्का जड़ा। जार्सवेल्ड [13] ने दूसरे छोर पर वांडियार को पूरा सहयोग देने की कोशिश की और एक दो रन बटोरे, लेकिन मलिंगा ने 11वें ओवर में उन्हें पवेलियन भेज दिया जिससे स्कोर 81 रन पर तीन विकेट हो गया। वांडियार ने 13वें ओवर में एक रन लेकर लायंस की टीम को सैकड़ा पूरा कराया और अगले ओवर में आर. सतीश के ओवर में चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस सलामी बल्लेबाज ने पोलार्ड की गेंद पर चौका लगाने के बाद 17वें ओवर में मलिंगा के ओवर में मिडविकेट पर एक और छक्का जड़ा। लेकिन एक और बड़ा शाट लगाने के प्रयास में वह विकेट गंवा बैठे। तेंदुलकर ने उनका कैच पकड़ा। मलिंगा ने इसी ओवर की अंतिम गेंद पर रोबर्ट फ्राइलिंक [1] को भी अपना शिकार बनाया। मैकेंजी ने 20वें ओवर में जहीर की गेंद पर छक्का और चौका जड़कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की।

Tuesday, August 31, 2010

आसिफ मलयालम फिल्म से हटाए गए

मैच फिक्सिंग के आरोपों में घिरे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को निर्देशक के.डी नम्बूथिरी की आगामी मलयालम फिल्म से हटा दिया गया है। नम्बूथिरी ने इसकी पुष्टि की है।नम्बूथिरी ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि वह अब आसिफ के साथ इस फिल्म का निर्माण नहीं कर सकते। आसिफ पहली बार किसी मलयालम फिल्म में काम करने जा रहे नम्बूथिरी ने कहा, "अब मैं अपनी फिल्म को आसिफ के साथ आगे नहीं बढ़ा सकता।" नम्बूथिरी ने अपनी आगामी फिल्म को 'मायाविल्लिन अट्टमवरे' नाम दिया है।इस फिल्म का मुख्य अभिनेता एक पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी है, जो केरल में स्थित एक क्रिकेट अकादमी में बतौर गेंदबाजी कोच काम करने आता नम्बूथिरी ने कहा, "मैं अपनी फिल्म में किसी अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी को शामिल करने का प्रयास करुं गा और अगर संभव नहीं हुआ तो मैं किसी पाकिस्तानी फिल्म अभिनेता के साथ करार करुंगा। अपनी फिल्म के लिए मैं अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से शूटिंग शुरू करने वाला हूं।"

Sunday, June 20, 2010

सायना बनी चैंपियन


भारतीय स्टार सायना नेहवाल ने चीनी ताइपे की जू यिंग तेई को लगातार गेमों में 21-18, 21-15 से हराकर आज सिंगापुर ओपन बैडमिंटन स्पर्धा जीतने के साथ ही नया इतिहास रच दिया। सायना का यह दूसरा सुपर सीरीज खिताब है।विश्व की छठे नंबर की खिलाड़ी सायना को इस स्पर्धा में शीर्ष वरियता मिली थी और उन्होंने अपनी शानदार लय बरकरार रखते हुए अपने खिताबी सफर के दौरान दो चीनी खिलाड़ियों को पराजित किया था।सायना की यह लगातार दूसरी खिताबी जीत है। उन्होंने पिछले सप्ताह चेन्नई में इंडियन ओपन ग्रां प्री खिताब जीता था। सायना ने गत वर्ष इंडोनेशियन ओपन के रूप में अपना पहला सुपर सीरीज खिताब जीता था और अब वह अगले सप्ताह होने वाले इंडोनेशियन ओपन स्पर्धा में अपना खिताब बचाने के लिए बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेंगी।सायना ने अपनी जीत पर कहा, निश्चित रूप से यह एक शानदार जीत है और मुझे अपने प्रदर्शन के बारे में पूरा विश्वास था। 20 वर्षीय सायना इस पूरी स्पर्धा में एक असली चैंपियन की तरह खेंली और विश्व चैंपियन तथा चौथी वरीयता प्राप्त लू लान के खिलाफ सेमीफाइनल में उनकी जीत ने उनके खिताब जीतने के दावे को और मजबूती दे दी थी।

Thursday, May 20, 2010

Sunday, May 2, 2010

भारत का जीत के साथ आगाज किया

भारत ने ट्वेंटी-20 विश्व कप में शनिवार को जीत के साथ आगाज किया। ग्रास इस्लेट के ब्यूसजर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को सात विकेट से पराजित कर दिया। अफगानिस्तान की ओर से जीत के लिए रखे गए 116 रनों के लक्ष्य को भारत ने 31 गेंद रहते ही हासिल कर लिया।भारत की ओर से मुरली विजय ने 48, युवराज सिंह ने 23, सुरेश रैना ने 18 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छह गेंदों पर 15 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से 19 रन देकर अफगानिस्तान के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया।विजय और गौतम गंभीर ने भारतीय पारी की शुरुआत की। तीसरे ही ओवर में गंभीर के रूप में भारत को पहला झटका लगा। वह महज चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें दौलत अहमदजई ने आउट किया। इसके बाद विजय का साथ देने आए सुरेश रैना भी 18 के निजी योग पर चलते बने। शम्मीउल्लाह शेनवारी ने उन्हें पगबाधा आउट किया।दो अहम बल्लेबाजों के विकेट गंवाने के बाद विजय ने युवराज सिंह के साथ मिलकर संभल बल्लेबाजी और भारतीय पारी आगे बढ़ाई। 48 रन के निजी योग पर विजय आउट हो गए।इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने सलामी बल्लेबाज नूर अली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवरों में आठ तीन विकेट गंवाकर 115 रन बनाए। अली ने 38 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 50 रन बनाए।असगर स्तानिकजई ने अफगानिस्तान के लिए दूसरा सर्वाधिक स्कोर बनाया। उन्होंने 30 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 33 गेंदों का सामना किया और तीन छक्के जड़े।अफगानिस्तान की टीम के लिए नूर अली और करीम सादिक ने पारी की शुरुआत की। छह रन के योग पर सादिक के रूप में अफगानिस्तान का पहले विकेट गिरा। उन्हें तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने आउट किया। वह अपना खाता भी नहीं खेल सके।इसके बाद मोहम्मद शहजाद और नवरोज मंगल क्रमश: छह और पांच रन बनाकर चलते बने। शाहजाद को नेहरा ने जबकि मंगल को रवींद्र जडेजा ने आउट किया। इसके बाद नूर अली और स्तानिकजई के बीच चौथे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई।भारत की ओर से नेहरा ने तीन, प्रवीण कुमार ने दो खिलाड़ियों को आउट किया जबकि जहीर खान तथा जडेजा को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा।

Monday, April 26, 2010

आईपीएल में खेलने का अपना मजा: सचिन

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भले ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन इस महान बल्लेबाज का कहना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना जारी रखेंगे। तेंदुलकर को आईपीएल थ्री में ऑरेंज कैप से नवाजा गया।
आईपीएल फाइनल में धौनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से 22 रन से रविवार रात हारने के बाद तेंदुलकर ने कहा, हमारे लिए यह टूर्नामेंट विशेष रहा फाइनल को छोड़ कर हमारी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया। उम्मीद है कि मैं अगले साल इस टूर्नामेंट में खेलूंगा। आईपीएल में खेलने का अपना मजा है। मैं खूब लुत्फ उठाता हूं। मैं हमेशा ही क्रिकेट खेल कर आनंद महसूस करता हूं।
तेंदुलकर ने कहा कि फाइनल मुकाबले में कमजोर क्षेत्ररक्षण के कारण उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। रनों का पीछा करने में धीमी शुरुआत को दोष नहीं दिया जा सकता। तेंदुलकर के मुताबिक, हमने कुछ महत्वपूर्ण कैच छोड़े और कहावत है कि कैच ही मैच जिताते हैं। रनों का पीछा करने की शुरूआत थोड़ी धीमी रही हम ज्यादा तेजी से रन बना सकते थे।
उन्होंने कहा, मैच के अंतिम ओवरों में कीरोन पोलार्ड ने कुछ अच्छे शाट खेलने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हमने रन औसत बढ़ाने का बहुत प्रयास किया लेकिन कई बार आपके प्रयास काम नहीं करते। तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस टीम के समर्थन के लिए फ्रेंचाइजी के मालिक सपोर्ट स्टाफ और टीम के साथी और समर्थकों को धन्यवाद दिया।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बना कर ऑरेंज कैप से सम्मानित किए जाने वाले सचिन ने कहा,मैं मुंबई इंडियंस के सभी समर्थकों को धन्यवाद करना चाहता हूं। यह एक शानदार यात्रा थी। मैं मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बन कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। चेन्नई सुपर किंग्स को बधाई देते हुए तेंदुलकर ने कहा, वे हमसे बेहतर खेले।

Friday, March 12, 2010

वीरू के तूफान में डूबी राजस्थान रोयल्स

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने 17.1 ओवर में 142 रन बना लिए। इसी के साथ आईपीएल सीजन-3 में दिल्ली की ये लगातार दूसरी जीत है और राजस्थान रॉयल्स की लगातार दूसरी हार। मैच के हीरो रहे दिल्ली के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, उन्होंने मात्र 34 गेंदों में 75 रन की पारी खेली। पहली पारी -राजस्थान रॉयल्स अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पारी के शुरुआत करने उतरे ग्रेम स्मिथ और स्वपनिल आस्नोदकर टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए और पहला विकेट 14 रन के स्कोर पर गिरा। डर्क नेनेस ने स्वपनिल (5) को दिलशान के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद नमन ओझा ने ग्रेम स्मिथ मिलकर 31 रनों की साझेदारी निभाई और वे 24 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर अमित मिश्रा के फिरकी जाल में फंस कर बोल्ड हो गए। राजस्थान को तीसरा झटका यूसुफ पठान के रुप में लगा, वे आज शून्य पर आउट हो गए। उनका विकेट परवेज़ महरुफ ने लिया। तेज गति से रन बनाने के दबाव में ग्रेम स्मिथ प्रदीप सागवान की गेंद पर आउट हो गए। टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज अभिषेक झुनझुनवाला ने 45 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। उन्होंने प्रवीण डोगरा (29) के साथ 60 रन की पार्टनरशिप की। ऑलराउंडर दमित्रि मेस्केरेनहास बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। दिल्ली की ओर से प्रदीप सागवान, अमित मिश्रा, परवेज महरुफ और डर्क नेनेस ने 1-1 विकेट लिए। दूसरी पारी-दिल्ली डेयरडेविल्स-142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम को सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। उनके बीच 21 गेंदों में 42 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को दमित्रि मेस्केरेनहास ने पारी के चौथे ओवर में तोड़ा। उन्होंने उसी ओवर के अगली गेंद पर तिलकरत्ने दिलशान का भी विकेट लिया। लेकिन आज वीरेंद्र सहवाग ने आतिशी पारी खेलने का मन बना कर आए थे। जहां दूसरे तरफ बल्लेबाजों के लिए रन बनाना उतना आसान नहीं था, सहवाग बड़ी आसानी से गेंद को बाउंड्री तक पहुंचा रहे थे। उन्होंने 34 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। राजस्थान के कप्तान शेन वार्न के लिए परेशानी का सबब बन चुके वीरेंद्र सहवाग का विकेट मुनाफ पटेल ने लिया। उन्होंने एबी डेवेलियर्स के साथ 57 रनों की साझेदारी निभाई। दिल्ली की ओर से एबी डेविलियर्स, दिनेश कार्तिक और मिथुन मिन्हास ने क्रमशः 15, 23 और 11 रन का योगदान किया। गेंदबाजी में राजस्थान की ओर से किसी भी गेंदबाज ने प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि दमित्रि मेस्केरेनहास ने 2, वार्न और मुनाफ पटेल ने एक-एक विकेट चटके.

आज शेन वार्न व सचिन में मुकाबला

क्रिकेट के दो महानायक शनिवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में एक बार फिर आमने-सामने होंगे। इसमें सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और शेन वार्न के नेतृत्व वाली राजस्थान रायल्स के खिलाफ खेलेगा। पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वार्न के नेतृत्व में राजस्थान आईपीएल का पहला संस्करण जीत चुका है।
बता दें कि तेंदुलकर ने इसी मैदान पर 1998 में आस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर की अपने बैट से धज्जियां उड़ा दी थीं। सचिन से उस मैच में विकेट के चारों ओर जोरदार शाट लगाते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया था। वार्न ने तब पहली पारी में 100 से अधिक रन खर्च किए थे, जबकि वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। अपनी गेंदबाजी की धुनाई देख वार्न को सार्वजनिक तौर पर स्वीकारना पड़ा था कि रात को सपनों में भी उन्हें सचिन उनकी गेंदों पर रन बटोरते हुए नजर आए थे।
इसलिए शनिवार के मैच में सभी की निगाहें फिर से इन्हीं दोनों खिलाडि़यों पर ही टिकी होंगी। मैच की रोमांचकता को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ [एफआईएच] ने शनिवार को होने वाले हाकी विश्व कप फाइनल के कारण मैच जल्दी शुरू करने का आग्रह किया है। ऐसे में कहा जा सकता है सचिन और वार्न का मैच यदि उम्मीदों पर खरा उतरता है, तो दर्शकों का टिकट वसूल हो जाएगा।

केकेआर की जीत से शुरुआत

अच्छी शुरुआत के बाद लगातार विकेट गंवाने के कारण गत चैंपियन डक्कन चार्जर्स को इंडियन प्रीमियर लीग [आईपीएल] के तीसरे सत्र के शुरुआती मुकाबले में शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स से 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। एंजेलो मैथ्यूज [65] और ओवैस शाह [58] के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई नाबाद 131 रन की साहसिक शतकीय साझेदारी की बदौलत कोलकाता ने डक्कन को 162 रन लक्ष्य दिया लेकिन वह हासिल कर पाने में नाकाम रहे।
कोलकाता से मिले विशाल लक्ष्य के आगे डक्कन को एडम गिलक्रिस्ट [54] और वीवीएस लक्ष्मण [22] ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के

Thursday, March 11, 2010

कल से आईपीएल का रोमांच

पिछले साल सुरक्षा चिंताओं के कारण दक्षिण अफ्रीका में खेला गया इंडियन प्रीमियर लीग [आईपीएल] अपने तीसरे सत्र के साथ स्वदेश वापस लौट आया है और शुक्रवार से शुरू होने वाले इस लोकप्रिय ट्वंटी 20 टूर्नामेंट के पहले मैच में गत विजेता डक्कन चार्जर्स का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा।
डीवाई पाटिल स्टेडियम में इस पहले मैच से पूर्व उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण सहित लियोनल रिची और ब्जोर्न आगान जैसे शीर्ष अंतरराष्ट्रीय कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे। यह टूर्नामेंट 45 दिन तक चलेगा। उद्घाटन समारोह में शानदार आतिशबाजी का प्रदर्शन होगा जिसके बाद ही इस मैदान पर आईपीएल के दूसरे सत्र की नंबर एक [डक्कन चार्जर्स] और नंबर आठ [कोलकाता नाइटराइडर्स] टीमों के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
आईपीएल के दूसरे दिन दक्षिण मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में क्रिकेट के दो महान खिलाडि़यों की टीमें भिड़ेंगी। एक तरफ होगी सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस तो दूसरी तरफ 2008 में जीत दर्ज करने वाली शेन वार्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स होगी। शुरुआती दो सत्रों की तरह इस साल भी कुछ अंतरराष्ट्रीय स्टार खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं में व्यस्त होने के कारण इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में उपस्थित नहीं रहेंगे। इन स्टार खिलाडि़यों की अनुपस्थिति के बावजूद सभी टीमें चाहेंगी कि सही संयोजन के साथ मैदान में उतरकर शुरुआती मैचों में जीत दर्ज कर लय हासिल की जाए।
देशी और विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के तीसरे सत्र में बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेंगे ताकि चौथे सत्र के लिए होने वाली खिलाडि़यों की नीलामी में प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजियों की ओर से उनकी ज्यादा से ज्यादा बोली लगे। इस बार अहमदाबाद, कटक और धर्मशाला में भी आईपीएल के मैच खेले जाएंगे जबकि डक्कन चार्जर्स सातों मैच अपने घरेलू मैदान [हैदराबाद] की जगह नवी मुंबई, नागपुर और कटक में होंगे। आईपीएल ने इस बार से ढाई-ढाई मिनट के दो रणनीतिक विश्राम दिए जाएंगे जिसमें एक का प्रयोग बल्लेबाजी करने वाली टीम करेगी जबकि दूसरे का गेंदबाजी करने वाली टीम। गेंदबाजी कर रही टीम इस रणनीतिक विश्राम का प्रयोग छठे से आठवें ओवर के बीच कभी भी कर सकती है जबकि बल्लेबाजी कर रही टीम इसका प्रयोग 11वें से 16वें ओवर के बीच करेगी।

Monday, March 8, 2010

पति, पत्नी और अतिथि


इस बिज़ी लाइफ और महँगाई के दौर में अतिथि किसी को भी अच्छा नहीं लगता। वो जमाना बीत चुका है जब गेस्ट घर में कई दिनों तक डेरा डालकर रखते थे और बुरे नहीं लगते थे। इस बात को लेकर निर्देशक अश्विनी धीर ने ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ बनाई है। वैसे तो इसकी स्टोरी टीवी के लिए ज्यादा फिट है, लेकिन अश्विनी ‍ने फिल्म बना डाली है। लेकिन फिल्म बुरी नहीं है और समय काटने के लिए देखी जा सकती है। मुंबई में रहने वाले पुनीत (अजय देवगन) और मुनमुन (कोंकणा सेन शर्मा) की अपनी-अपनी व्यस्त लाइफ है। पुनीत फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखता है और मुनमुन एक ऑफिस में काम करती है। दोनों का एक बेटा है, जो अक्सर उनसे सवाल करता रहता है कि अपने घर गेस्ट क्यों नहीं आते? आखिरकार एक दिन पुनीत के दूर के रिश्तेदार लम्बोदर (परेश रावल) उनके घर आ धमकता है। उन्हें सब चाचाजी कहते हैं। चाचाजी का अंदाज बड़ा निराला है। घर की बाई से ऐसा काम लेते हैं कि वह नौकरी छोड़कर भाग जाती है। मुनमुन इससे बड़ी निराश होती है। उसका कहना है कि पति यदि छोड़ के चले जाए तो तुरंत दूसरा मिल जाता है, लेकिन बाई नहीं मिलती। चाचाजी के लिए खाना बनाना हो तो नहा कर ही किचन में जाना पड़ता है। ऐसे कई उनके नियम कायदे हैं। एक-दो दिन तो अच्छा लगता है, लेकिन जब चाचाजी जाने का नाम ही नहीं लेते तो पुनीत-मुनमुन उन्हें घर से निकालने के लिए नई-नई तरकीबों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन चाचाजी के आगे ‍सारी ट्रिक्स फेल हो जाती है। पुनीत अंडरवर्ल्ड के पास भी जाता है, लेकिन फिर भी उसे नाकामी मिलती है। किस तरह वे कामयाब होते हैं और उन्हें चाचाजी का महत्व समझ में आता है ‍यह फिल्म का सार है। अश्विनी धीर ने इसके पहले ‘वन टू थ्री’ नामक फिल्म बनाई थी, जिसमें उन्होंने अश्लीलता से परहेज नहीं किया था। लेकिन इस फिल्म को उन्होंने फूहड़ता से बचाए रखा और एकदम साफ-सुथरी फिल्म पेश की है। गणेश जी से अतिथि को जोड़ना और कालिया (विजू खोटे) तथा चाचाजी के वाले कुछ दृश्य अच्छे बन पड़े हैं। फिल्म अंतिम कुछ रीलों में कमजोर पड़ जाती है और कहानी को ठीक से समेटा नहीं गया है। साथ ही कुछ दृश्यों का दोहराव भी है। अंत में जो ड्रामा और उपदेश दिए गए हैं वो बोरियत भरे हैं।
PRचाचा की हरकतों से परेशान पुनीत का किरदार अजय ने अच्‍छी तरह से निभाया है। कोंकणा सेन को निर्देशक ने कम मौके दिए। इस फिल्म के हीरो हैं। गोरखपुर में रहने वाले लम्बोदर चाचा की बारीकियों को उन्होंने बेहतरीन तरीके से पर्दे पर पेश किया है। सतीश कौशिक, विजू खोटे का अभिनय भी उम्दा है। संगीत के नाम पर एकाध गाना है और कुछ पैरोडियाँ हैं, जो नहीं भी होती तो खास फर्क नहीं पड़ता। कुल मिलाकर ‘अतिथि तुम कब जाओगे?’ एक साफ-सुथरी हास्य फिल्म है जो देखी जा सकती है।

Saturday, February 20, 2010

वीरू नंबर १ पर


भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सेहवाग दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला में लगातार दो शतक जड़ने के साथ ही हमवतन गौतम गंभीर को पीछे छोड़कर आईसीसी की शुक्रवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजी के नए नवाब बन गए हैं।भारत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ करने के बाद अपना ताज बरकरार रखने के साथ ही उसकी खुशी में आज एक खुशी उस समय शामिल हो गई जब सेहवाग अपने जीवन में पहली बार टेस्ट रैंकिंग में चोटी के बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ 863 की रेटिंग हासिल कर ली है। वह छठे स्थान से नंबर एक स्थान पर पहुंचे हैं जबकि इस श्रृंखला में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले गंभीर चार स्थान गिरकर नंबर एक से पांचवें स्थान पर पहुंच गए दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने इस श्रृंखला में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन शतक बनाए और इसके साथ ही उन्हें रैंकिंग में आठ स्थान की लंबी छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने भी अपने जीवन की 842 की सर्वश्रेष्ठ हासिल कर ली है।अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी इस श्रृंखला में लगातार दो और पिछले चार टेस्टों में लगातार चार शतक बनाने के साथ नौवें से संयुक्त छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-1 से बराबर रही श्रृंखला में कोलकाता टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले वीवीएस लक्ष्मण और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भी अपनी रैंकिंग में सुधार करने में सफल रहे हैं। लक्ष्मण 20वें से 14वें स्थान पर और धोनी 31वें से 26वें स्थान पर पहुंच गए बल्लेबाजी के साथ-साथ भारतीयों के लिए गेंदबाजी में हरभजन सिंह की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार की एक अन्य खुशखबरी है। हरभजन कोलकाता टेस्ट में कुल आठ विकेट लेने के मैच विजयी प्रदर्शन के साथ शीर्ष दस गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। हरभजन के इस समय 712 रेटिंग अंक हैं और वह 12वें स्थान से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। एक अन्य भारतीय गेंदबाज जहीर खान अपने छठे स्थान पर बरकरार हैं। ईशांत शर्मा का भी अपना 22वां स्थान बरकरार हैं।

Sunday, February 7, 2010

मल्लिका की हॉलीवुड में छलाँग


हिंदी फिल्म बनाने वालों में भले ही मल्लिका शेरावत की पूछ-परख कम हो गई हो, लेकिन हॉलीवुड वालों पर मल्लिका ने अपना जादू कर दिया है। उन्हें ‘लव बराक’ नामक नई हॉलीवुड फिल्म मिली है, जिसमें उनके साथ ‘अवतार’ फेम लेज अलोंसो दिखाई देंगे। इस ऑफर ने मल्लिका की खुशियों को बढ़ा दिया है। लेज के साथ अभिनय करने के लिए वे बेहद उत्सुक हैं। वे कहती हैं ‘लेज जैसे प्रतिभाशाली कलाकार के साथ काम करने का मौका मिलना सौभाग्य की बात है।‘ ‘लव बराक’ एक कॉमेडी फिल्म है जो राजनीति के इर्दगिर्द घूमती है। इस फिल्म का निर्देशन डग मैक्हैनरी करेंगे। मल्लिका इसमें बराक ओबामा की प्रशंसक बनी हैं, लेकिन राष्ट्रपति के चुनाव के ठीक पहले उन्हें विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार के लिए काम करने वाले व्यक्ति से प्यार हो जाता है। रूबी डी, गैरी बैडनॉब जैसे कलाकार भी ‘लव बराक’ में दिखाई देंगे। गैरी गोल्ड ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है जबकि डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी फ्रांसिस कैनी हैं। इस फिल्म को साइन कर मल्लिका ने बॉलीवुड की तमाम नायिकाओं को बता दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं।

अंजू राष्ट्रमंडल खेलों से हटीं


शीर्ष लंबी कूद एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज निजी कारणों से दिल्ली में अक्टूबर में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से हट गई है।अंजू 2008 के बीजिंग ओलंपिक में असफल रहने के बाद बड़ी प्रतियोगिताओं में नहीं दिखाई दी थी। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेकर देश के लिए पदक जीतना चाहती थीं। लेकिन निजी कारणों से उन्हें यह फैसला लेने पर मजबूत होना पड़ा है। वह इसके साथ ही 2010 के पूरे सत्र में किसी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगी। लेकिन विश्व की पूर्व चार नम्बर की लंबी कूद एथलीट अंजू ने विश्वास व्यक्त किया कि वह अगले वर्ष के शुरू में ट्रैक पर लौटेंगी।