Friday, June 17, 2011
पूनम पांडे का एमएमएस
पूनम को भी यह बात पता चली तो ना केवल उन्होंने ट्विटर पर लिंक दी बल्कि अपने फेसबुक के पेज पर भी इसे डाल दिया। इंटरनेट पर सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली मॉडल पूनम का कहना है ‘मुझे समझ में नहीं आता कि चुपचाप से एमएमएस शूट कर लोगों को क्या मजा आता है... मैं शूट में हिस्सा ले रही थी और उस दौरान यह सब किया गया।‘
गौरतलब है कि पूनम ने अब तक अपना न्यूड होने का वादा नहीं निभाया। उन्होंने कहा था कि यदि भारतीय टीम विश्व कप जीतती है तो वे सारे कपड़ें उतार देंगी।
Thursday, March 31, 2011
शाकाहार क्लब में मुग्धा भी
पाक को हराकर भारत फाइनल में
Thursday, March 10, 2011
कमल हसन की फिल्म में सोनाक्षी
हाल ही में खबर आई थी कि बॉलीवुड की हॉट और दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा दक्षिण भारत के सुपरस्टार कमल हासन के साथ फिल्म में नजर आएंगी। जिसकी आधिकारिक घोषणा अब सोनाक्षी ने कर दी है। सोनाक्षी ने चर्चा के दौरान कहा कि 'मैं बहुत खुश हूं कि एक अनुभवी और मशहूर अभिनेता ने मेरे काम को सराहा और मुझे अपने साथ काम करने का मौके दे रहे है'। सोनाक्षी ने कहा कि मैं बचपन में कमल जी की फिल्में देखा करती थी और तब मैंने सोचा नहीं था कि कभी मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा। सोनाक्षी के मुताबिक जल्द ही वे फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में लंदन रवाना होने वाली है।सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म में सोनाक्षी अभिनेता कमल हासन की पत्नी की भूमिका में होगी! जो लगभग उनके पिता की उम्र के है। वहीं दूसरी तरफ सोनाक्षी फिल्म 'जोकर' में अक्षय कुमार के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी।
युवी ने फिर दिखाया दम
फिरोज शाह कोटला मैदान में हुए मुकाबले में भारत को आयरलैंड के बाद एक बार फिर अनुभवहीननीदरलैंड्ससे जीत हासिल करने में काफी पसीना बहाना पड़ा। युवराज के अलावा वीरेंद्र सहवाग[39], गौतम गंभीर [28] और कप्तान धौनी[नाबाद 19]के बनाए उपयोगी रन की बदौलत भारत ने 36.3ओवर में पांच विकेट खोकर 191रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिए। इससे पूर्व डच बल्लेबाजों ने शुरू में सही खेल दिखाया लेकिन बाद में पूरी टीम 50ओवर नहीं खेल सकी। नीदरलैंड्सके सात विकेट 127रन गिर चुके थे लेकिन कप्तान पीटर बेरोन[38 रन, 36गेंद] ने तीन चौका व दो छक्का जड़कर टीम का स्कोर सम्मानजनक स्तर तक पहुंचाया। हालांकि डचटीम 46.4ओवर में 189रन बनाकर आउट हो गई। भारत की तरफ से जहीर खान [20/3] सबसे सफल गेंदबाज रहे। अब तक आलोचना के केंद्र रहे पीयूष चावला एक बार फिर टीम के सबसे खर्चीले गेंदबाज रहे। उन्होंने 10ओवर में 47रन देकर दो विकेट लिए। भारत की चार मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला टाई रहा था। नीदरलैंड्सअपने सभी मुकाबले हार गया है।
भारत के सलामी बल्लेबाजों सहवाग[39] और तेंदुलकर ने टीम को आतिशी शुरुआत दी। दोनों ने तेजी से खेलते हुए 7.3ओवर में 69रन जोड़े। सहवागशुरू में थोड़े धीमे जरूर रहे लेकिन बाद में लय में आ गए और कुछ आक्रामक शाट लगाए। सीलारकी गेंद पर कैच आउट होने से पूर्व सहवागने 26गेंदों में पांच चौके व दो छक्के के साथ 39रन बनाए। इसके बाद तेंदुलकर भी सीलारकी गेंद पर सीमारेखा के पास क्रूगरके हाथों लपके गए। उन्होंने 22गेंदों में 27रन [छह चौका] बनाए। सहवागके बाद जल्दी मैच जीतने के चक्कर में ऊपर भेजे गए यूसुफ पठान [11] भी जल्दी चलते बने। हालांकि सीलारकी गेंद पर काट एंड बोल्ड होने से पूर्व पठान ने 10गेंदों में एक छक्का व एक चौका जड़ा। विकेटों के पतन का सिलसिला यहीं नहीं रुका और कई मौके पर टीम को संकट से बाहर निकालने वाले विराट कोहली [12] भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके। पीटर बेरोनने कोहली को बोल्ड किया।
मेजबान टीम ने 14.3ओवर में 99रन पर ही चार बड़े विकेट गंवा दिए थे। लेकिन गंभीर ने पिछले मैच में जीत के नायक बने युवराज के साथ कुछ देर क्रीज पर बिताया और स्कोर 139रन तक ले गए। गंभीर ने इस बीच तीन चौके लगाकर दर्शकों का मनोरंजन भी किया। मुदस्सरबुखारी ने गंभीर को बेहतरीन इन स्विंगसे बोल्ड कर भारतीय टीम के खेमे में खामोशी पसार दी। हालांकि लक्ष्य से 46रन पीछे के कारण बल्लेबाजों ने धैर्य नहीं खोया और कोई विकेट गंवाए बगैर टीम को जीत के पार पहुंचा दिया। युवराज ने 73गेंदों में सात चौके लगाकर करियरका 47वांपचासा पूरा किया। वहीं धौनीने 40गेंदों में नाबाद 19रन बनाए।
इससे पहले नीदरलैंड्सने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाजों ने बिना कोई खतरा उठाए हुए संभल कर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया और शुरू में कोई झटका नहीं लगने दिया। भारतीय कप्तान धौनीने एक बार फिर स्पिन गेंदबाजों को जल्दी मोर्चे पर लगा दिया। लेकिन पठान, हरभजन और चावला ने डच टीम के रन रेट पर रोक लगाई पर विकेट नहीं पा सके। अब तक खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना के केंद्र बने चावला ने टीम इंडिया को 16वेंओवर में एरिकसज्वारसिजंस्की[28] क्लीन बोल्ड कर पहली सफलता दिलाई। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में पांच विकेट झटकने वाले युवराज ने वेस्लेबारेसी[26 रन, 58गेंद] को एलबीडब्ल्यूकरके डच टीम को दूसरा झटका दिया। इस सफलता के साथ ही युवीने वनडेमें विकेटों का शतक लगाया। युवराज यहीं नहीं थमे और उन्होंने रेयान डजटेच[11] को जहीर के हाथों कैच कराकर एक और झटका दिया। 99रन पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद डच टीम मध्य क्रम बुरी तरह से लड़खड़ा गई और 108रन तक आते-आते तीन और विकेट गंवा दिया। विश्व कप में पहला मैच खेल रहे आशीष नेहराने 29रन बनाकर खेल रहे टाम कूपरको धौनीके हाथों कैच कराया। इसके अगले ही ओवर में जहीर ने बेसज्यूडिरेंट[0] को एलबीडब्ल्यूकरके आधी डच टीम को पवेलियन भेज दिया। हालांकि एलेक्सकेरवीजी[11] और कप्तान पीटर बोरेनकुछ देर तक क्रीज पर रहकर 19रनों की साझेदारी की। केरवीजीके रूप में चावला ने अपना दूसरा विकेट लिया।
Sunday, February 27, 2011
असिन अब बिकनी में
Wednesday, February 23, 2011
सोनाक्षी सिन्हा पर स्टारी नशा
सोनाक्षी सिन्हा पर स्टारी नशा चढ़ चुका है। वे अब अपनी तुलना करीना कपूर, कट्रीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण से करने लगी हैं। दीपिका ने तो सोनाक्षी का नाम अभी से अपनी पीढ़ी की टॉप हीरोइनों में शुमार कर दिया है। ऐसे में भला सोनाक्षी क्यों न सातवें आसमान में उड़ने लगें? अपनी पहली ही फिल्म दबंग की सफलता ने उन्हें वहां खड़ा कर दिया है जहां पहुंचने के लिए दूसरी अभिनेत्रियों को कई फिल्मों का सफर तय करना पड़ता है। ..और इस वर्ष लगभग सभी पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का अवार्ड पाने के बाद तो उनकी उड़ान और भी ऊंची हो गई है। उनका आत्मविश्वास तो बढ़ा ही है, साथ ही अब वे दोस्तों के मामले में भी चूजी भी हो गई हैं। सोनाक्षी अब अपने कॉलेज के दोस्तों और बचपन के दोस्तों से अधिक फिल्मी दुनिया के नए दोस्तों पर ध्यान दे रही हैं। उन्हें लगता है कि अब अपने स्टेटस के अनुसार उन्हें दोस्त बनाना चाहिए। यही वजह है कि इन दिनों पुराने दोस्तों से कन्नी काटने लगी हैं सोनाक्षी।
सबसे पहले सोनाक्षी के स्टारडम के शिकार बने उनके ब्वॉयफ्रेंड आदित्य श्रॉफ। दबंग के निर्माण के समय से ही सोनाक्षी ने आदित्य से दूरी बनानी शुरू कर दी थी। दबंग की सफलता के बाद तो उन्होंने आदित्य से रिश्ता ही तोड़ दिया। दरअसल, बत्तीस वर्षीय आदित्य ने अपनी बढ़ती उम्र के मद्देनजर सोनाक्षी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। सोनाक्षी ने आदित्य के प्यार के आगे अपने निखरते-संवरते करियर को चुना। बाईस वर्षीय सोनाक्षी नहीं चाहतीं कि इस समय किसी रिश्ते में स्थायी तौर पर बंध कर वे नई जिम्मेदारी मोल लें। यही वजह है कि आदित्य के प्रस्ताव को सोनाक्षी ने तुरंत ठुकरा दिया। उधर उनके इस रवैये से आहत होकर आदित्य ने नई प्रेमिका चुन ली, जिससे वे जल्द ही ब्याह रचाने जा रहे हैं। गौरतलब है कि दबंग की शूटिंग के समय से ही सोनाक्षी के बदले-बदले रवैये से आदित्य को इस बात का शक हो गया था कि उनके साथ उनका प्रेम संबंध शादी की मंजिल तक नहीं पहुंच सकता।
सोनाक्षी से इन दिनों उनके करीबी दोस्त भी खुश नहीं हैं। अक्सर वे शिकायत करते हैं कि दबंग की सफलता के बाद उनका रवैया बदल गया है। सोनाक्षी के एक दोस्त के अनुसार, वे पूरी तरह फिल्मी हो गई हैं। पहले वे रियल लगती थीं। हमारी तरह ही खुलकर बातें करती थीं। अब उनका अंदाज बदल गया है। उनकी बातचीत में अब वैसा उत्साह और अपनापन नहीं लगता जैसा पहले हुआ करता था। जहां तक बात सोनाक्षी की है, तो इस समय उनके सामने एक ही लक्ष्य है, वे चाहती हैं कि जल्द-से-जल्द ऐसी स्थिति में पहुंच जाएं, जहां सभी अच्छी फिल्मों के प्रस्ताव उनके पास आएं।
सोनाक्षी के बढ़ते स्टारडम का नशा फिल्म इंडस्ट्री पर भी चढ़ने लगा है। दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए बेचैन हैं। जिसका परिणाम अभी से दिखने लगा है। इस समय सोनाक्षी के पास तीन बड़ी फिल्में हैं, जिनमें से एक अक्षय कुमार के साथ जोकर है, तो दूसरी सफल फिल्म रेस की सीक्वल रेस 2 है। तीसरी फिल्म दबंग 2 है, जिसमें वे एक बार फिर सलमान खान के साथ दिखेंगी। सोनाक्षी बेहद उत्साहित हैं।
England survive ten Doeschate brilliance
हाल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों एकदिवसीय मैच में 1-6 से शिकस्त झेलने वाले इंग्लैंड की ओर से स्ट्रास ने 88, जोनाथन ट्राट ने 62, केविन पीटरसन ने 39 रन की पारी खेली जिससे टीम ने 293 रन के लक्ष्य को 48.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाकर पर हासिल कर लिया।
इंग्लैंड की टीम भले ही जीत से शुरुआत करने में सफल रही हो लेकिन उसे इस मैच से काफी सीख लेनी होगी क्योंकि हॉलैंड के खिलाफ उसके गेंदबाजों ने दिशाहीन गेंदबाजी की जबकि क्षेत्ररक्षक भी उम्मीद पर खरे नहीं उतरे, जिससे विरोधी टीम रेयान टेन डोएशे (119) की अगुआई में छह विकेट पर 292 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
बल्लेबाजों ने भले ही हॉलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की जीत की राह आसान की लेकिन टीम को भारत के खिलाफ 27 फरवरी को बेंगलूर में होने वाले अपने अगले मैच से पहले गेंदबाजी में सुधार करना होगा क्योंकि मेजबान टीम के बल्लेबाज काफी अच्छी फार्म में है और बांग्लादेश के खिलाफ टीम पहले मैच में 370 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड को स्ट्रास और पीटरसन की सलामी जोड़ी ने सिर्फ 17.4 ओवर में 105 रन जोड़कर तेज शुरुआत दिलाई। स्ट्रास ने विशेषकर आक्रामक रवैया अपनाया और मुदस्सर बुखारी के पहले ओवर में ही तीन चौके जड़कर अपने तेवर दिखाए। पीटरसन ने बेरेंड वेस्टडिक को निशाना बनाया और अपने पाँचों चौके इसी गेंदबाज पर जड़े।
स्ट्रास को इसके बाद ट्राट के रूप में उपयोगी जोड़ीदार मिला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए तेजी से 61 रन जोड़े। बुखारी ने स्ट्रास को टाम कूपर के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इंग्लैंड के कप्तान ने 83 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके मारे।
ट्राट ने इसके बाद इयान बेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। दोनों ने एक-दो रन लेने को तरजीह और इस साझेदारी के दौरान केवल दो चौके लगे जो ट्राट के बल्ले से निकले। हॉलैंड के शतकवीर डोएशे ने ट्राट को स्टंप कराके इस साझेदारी को तोड़ा। डोएशे ने बेल (33) को भी सीधी गेंद पर बोल्ड किया।
पाल कॉलिंगवुड (नाबाद 30) और रवि बोपारा (नाबाद 30) ने इसके बाद पाँचवें विकेट के लिए 55 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी। हॉलैंड की ओर से डोएशे सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 47 रन देकर दो विकेट चटकाए।
इससे पहले आईसीसी के 2010 के 'एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' डोएशे ने 110 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 119 रन बनाए, जिससे हॉलैंड टेस्ट खेलने वाले किसी देश के खिलाफ अपना सर्वाधिक स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।
डोएशे ने युवा टॉम कूपर (47)के साथ तीसरे विकेट के लिए 78, टॉम डि ग्रूथ (28) के साथ पांचवें विकेट के लिए 64 और कप्तान पीटर बोरेन (नाबाद 35) के साथ छठे विकेट के लिए 61 रन की उपयोगी साझेदारियाँ की।
डोएशे और कूपर ने इसके बाद 78 रन जोड़कर पारी को संभाला। स्वान को छोड़कर इंग्लैंड के अन्य गेंदबाजों को लय हासिल करने में दिक्कत हुई। डोएशे ने धीमी शुरूआत के बाद कॉलिंगवुड के ओवर में दो चौके और केविन पीटरसन की गेंद पर लांग ऑन पर छक्का मारकर अपने तेवर दिखाए।
कूपर को कॉलिंगवुड ने आउट किया। उन्होंने 73 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके मारे। स्वान ने इसके बाद बैस जुइडेरेंट (1) को कॉलिंगवुड के हाथों कैच कराया। डोएशे ने ग्रूथ के साथ मिलकर तेजी से रन जोड़े। डोएशे ने स्वान की गेंद को डीप मिडविकेट जबकि कोलिंगवुड की गेंद को लांग ऑन के उपर से छह रन के लिए भेजा।
हॉलैंड ने 43वें ओवर में बल्लेबाजी पावर-प्ले लिया, जिसमें टीम ने 50 रन जोड़े जबकि इस दौरान केवल ग्रूथ का विकेट गँवाया। डोएशे ने 98 गेंद में शतक पूरा किया, जब उन्होंने ब्रॉड की गेंद को फाइन लेग पर एक रन के लिए खेला लेकिन ओवर थ्रो पर गेंद चार रन के लिए चली गई।
ग्रूथ की जगह मैदान पर उतरे कप्तान बोरेन और डोएशे ने सिर्फ 5.2 में 61 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 300 रन के करीब पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। ब्रॉड ने डोएशे की पारी का अंत किया जो स्क्वेयर लेग बाउंड्री पर रवि बोपारा को कैच दे बैठे।
इंग्लैंड की ओर से स्वान ने सबसे किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने अपने कोटे के दस ओवर में 35 रन देकर दो विकेट चटकाये। हॉलैंड ने अंतिम 10 ओवर में 104 रन जोड़े।
Monday, January 17, 2011
15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंडुलकर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, विराट कोहली, आर अश्विन, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, मुनाफ पटेल, प्रवीण कुमार, जहीर खान, आशीष नेहरा और यूसुफ पठान।
एस श्रीसंत, प्रज्ञान ओझा और रोहित शर्मा वो तीन नाम हैं जिनपर चयनकर्ताओं ने चर्चा तो की पर वे टीम इंडिया में जगह बनाने में नाकाम रहे। वहीं टीम में विकेट कीपर के तौर पर सिर्फ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर विराट कोहली नई भूमिका निभा सकते हैं।
तीन स्पिनरों का चयन-
भारतीय उपमहाद्वीप की परिस्थितियों का ख्याल रखते हुए चयनकर्ताओं ने टीम में तीन स्पिनर को शामिल किया है। हरभजन सिंह प्लेइंग इलेवन की पहली च्वाइस होंगे वहीं आर आश्विन और पीयूष चावला जरूरत पड़ने पर टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि टीम तीन पार्ट टाइम स्पिनरों के होते हुए चावला के चयन पर सवाल उठ रहे हैं।