Thursday, March 10, 2011

युवी ने फिर दिखाया दम


फिरोज शाह कोटला मैदान में हुए मुकाबले में भारत को आयरलैंड के बाद एक बार फिर अनुभवहीननीदरलैंड्ससे जीत हासिल करने में काफी पसीना बहाना पड़ा। युवराज के अलावा वीरेंद्र सहवाग[39], गौतम गंभीर [28] और कप्तान धौनी[नाबाद 19]के बनाए उपयोगी रन की बदौलत भारत ने 36.3ओवर में पांच विकेट खोकर 191रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिए। इससे पूर्व डच बल्लेबाजों ने शुरू में सही खेल दिखाया लेकिन बाद में पूरी टीम 50ओवर नहीं खेल सकी। नीदरलैंड्सके सात विकेट 127रन गिर चुके थे लेकिन कप्तान पीटर बेरोन[38 रन, 36गेंद] ने तीन चौका व दो छक्का जड़कर टीम का स्कोर सम्मानजनक स्तर तक पहुंचाया। हालांकि डचटीम 46.4ओवर में 189रन बनाकर आउट हो गई। भारत की तरफ से जहीर खान [20/3] सबसे सफल गेंदबाज रहे। अब तक आलोचना के केंद्र रहे पीयूष चावला एक बार फिर टीम के सबसे खर्चीले गेंदबाज रहे। उन्होंने 10ओवर में 47रन देकर दो विकेट लिए। भारत की चार मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला टाई रहा था। नीदरलैंड्सअपने सभी मुकाबले हार गया है।

भारत के सलामी बल्लेबाजों सहवाग[39] और तेंदुलकर ने टीम को आतिशी शुरुआत दी। दोनों ने तेजी से खेलते हुए 7.3ओवर में 69रन जोड़े। सहवागशुरू में थोड़े धीमे जरूर रहे लेकिन बाद में लय में आ गए और कुछ आक्रामक शाट लगाए। सीलारकी गेंद पर कैच आउट होने से पूर्व सहवागने 26गेंदों में पांच चौके व दो छक्के के साथ 39रन बनाए। इसके बाद तेंदुलकर भी सीलारकी गेंद पर सीमारेखा के पास क्रूगरके हाथों लपके गए। उन्होंने 22गेंदों में 27रन [छह चौका] बनाए। सहवागके बाद जल्दी मैच जीतने के चक्कर में ऊपर भेजे गए यूसुफ पठान [11] भी जल्दी चलते बने। हालांकि सीलारकी गेंद पर काट एंड बोल्ड होने से पूर्व पठान ने 10गेंदों में एक छक्का व एक चौका जड़ा। विकेटों के पतन का सिलसिला यहीं नहीं रुका और कई मौके पर टीम को संकट से बाहर निकालने वाले विराट कोहली [12] भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके। पीटर बेरोनने कोहली को बोल्ड किया।

मेजबान टीम ने 14.3ओवर में 99रन पर ही चार बड़े विकेट गंवा दिए थे। लेकिन गंभीर ने पिछले मैच में जीत के नायक बने युवराज के साथ कुछ देर क्रीज पर बिताया और स्कोर 139रन तक ले गए। गंभीर ने इस बीच तीन चौके लगाकर दर्शकों का मनोरंजन भी किया। मुदस्सरबुखारी ने गंभीर को बेहतरीन इन स्विंगसे बोल्ड कर भारतीय टीम के खेमे में खामोशी पसार दी। हालांकि लक्ष्य से 46रन पीछे के कारण बल्लेबाजों ने धैर्य नहीं खोया और कोई विकेट गंवाए बगैर टीम को जीत के पार पहुंचा दिया। युवराज ने 73गेंदों में सात चौके लगाकर करियरका 47वांपचासा पूरा किया। वहीं धौनीने 40गेंदों में नाबाद 19रन बनाए।

इससे पहले नीदरलैंड्सने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाजों ने बिना कोई खतरा उठाए हुए संभल कर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया और शुरू में कोई झटका नहीं लगने दिया। भारतीय कप्तान धौनीने एक बार फिर स्पिन गेंदबाजों को जल्दी मोर्चे पर लगा दिया। लेकिन पठान, हरभजन और चावला ने डच टीम के रन रेट पर रोक लगाई पर विकेट नहीं पा सके। अब तक खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना के केंद्र बने चावला ने टीम इंडिया को 16वेंओवर में एरिकसज्वारसिजंस्की[28] क्लीन बोल्ड कर पहली सफलता दिलाई। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में पांच विकेट झटकने वाले युवराज ने वेस्लेबारेसी[26 रन, 58गेंद] को एलबीडब्ल्यूकरके डच टीम को दूसरा झटका दिया। इस सफलता के साथ ही युवीने वनडेमें विकेटों का शतक लगाया। युवराज यहीं नहीं थमे और उन्होंने रेयान डजटेच[11] को जहीर के हाथों कैच कराकर एक और झटका दिया। 99रन पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद डच टीम मध्य क्रम बुरी तरह से लड़खड़ा गई और 108रन तक आते-आते तीन और विकेट गंवा दिया। विश्व कप में पहला मैच खेल रहे आशीष नेहराने 29रन बनाकर खेल रहे टाम कूपरको धौनीके हाथों कैच कराया। इसके अगले ही ओवर में जहीर ने बेसज्यूडिरेंट[0] को एलबीडब्ल्यूकरके आधी डच टीम को पवेलियन भेज दिया। हालांकि एलेक्सकेरवीजी[11] और कप्तान पीटर बोरेनकुछ देर तक क्रीज पर रहकर 19रनों की साझेदारी की। केरवीजीके रूप में चावला ने अपना दूसरा विकेट लिया।

No comments: